देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - उदयनगर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहें अभियान के तहत श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण ) श्री सुर्यकांत शर्मा , अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री जगदीश डाबर व श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय बागली श्री राकेश व्यास के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उदयनगर उनि. आर. आर. वास्कले व टीम सउनि. एम. एस. बघेल, सउनि. के. एस. मण्डलोई, प्र. आर. 509 रामस्वरुपसिंह, आर. 350 शैलेन्द्र, आर. 62 राधेश्याम गावड, आर. 369 राकेश रावत, आर. 613 दिनेश भाबर, आर. 725 प्रकाश, आर. 837 सुनिल जर्मन, म. आर. 533 प्रियंका, म. आर. 631 सुरभि आदि द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वालो के विरुध्द कार्यवाही करते हुए एक आरोपी रामलाल पिता देवा जाति बारेला उम्र 35 वर्ष निवासी जमासिंध थाना उदयनगर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से करीब 70 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती करीब 3500 रुपए की जप्त की गई । एक वाहन मोटर सायकल जप्त की गई है। आरोपी द्वारा जिस स्थान पर शराब बनाई जाती थी वहाँ जाकर शराब भट्टी एवं प्लास्टिक की 15 टंकियो में करीब 20 क्वीन्टल महुआ लहान किमत करीब 35000 रुपए विधिवत नष्ट किया गया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment