ग्राम बामनपुरी के मजदूर परिवार ने अपने परिवार सदस्यो को घर लाने के उद्देश्य से की थाना एसडीओपी को की शिकायत
बडवाह (निप्र) - गन्ना काटने के लिए मजदूरों को लेकर गए महाराष्ट्र में बन्दक बनाने का एक मामला प्रकाश में आया है ।जहा मजदूरों से काम करवाने के बाद उनके साथ मारपीट कर उन्हें वापस अपने घर नही जाने की धोंस देकर ज्याति की जा रही है इन गतिविधियों की शिकायत बामनपुरी के सरपंच के साथ ग्रामीणजनों ने एसडीओपी मानसिंग ठाकुर को की है । दरअसल खरगोन जिले के बड़वाह ब्लाक की ग्राम पंचायत बामनपुरी निवासी रमेश पिता सरदार मानकर ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे थाना बड़वाह एसडीओपी मानसिंग ठाकुर को एक शिकायती आवेदन दिया। जिसमें शिकायतकर्ता रमेश ने बताया कि मेरे बहू और बेटे के साथ ग्राम बामनपुरी के अन्य करीब 15 सदस्य को सुधाकर पिता पाण्डुरंग मराठा निवासी पंढरपुर जिला शोलापुर महाराष्ट मजदूरों को नवम्बर 2020 में अपने साथ मजदूरी करवाने के लिए स्वयं अपने वाहन से लेकर गया था। जिनमे बामनपुरी के बच्चो सहित 15 मजदूर लेकर गया था। जबकि ग्राम भीकारखेडी के पाँच मजदूर एवं बच्चे और ग्राम नागझिरी के 9 मजदूर और बच्चे सुधाकर अपने साथ लेकर गन्ना कटाई के लिए लेकर गया। मजदूरों का कहना है कि सुधाकर द्वारा तय मजदूरी के अनुसार राशि नही देते हुए मजदूरों पर अत्याचार कर बंधक बनाकर रखा है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार का वीडियो ग्राम बामनपुरी निवासी यशवंत भगवते के पास आने पर इन गतिविधियों का खुलासा हुआ ।जिसके बाद हम शिकायत करने थाने पर आए ।आपको बतादे की इस मामले में एसडीओपी ठाकुर ने सुधाकर से बात कर मजदूरों को सुरक्षित उनके निवास स्थान तक भेझने कि बात दूरभाष पर कही । इस बात पर सुधाकर ने एसडीओपी ठाकुर को जल्द ही मजदूरों को घर भेझने की बात कही है ।अब देंखने वाली बात यह होगी कि ग्राम बामनपुरी और अन्य गाँव के बंधक मजदूर कब और कैसे अपने घर सुरक्षित पहुचते है ।
Comments
Post a Comment