धार (राजेश राठौर) - बदनावर के ग्राम छोटा कठोड़िया में बुधवार रात जनपद अध्यक्ष संजय मुकाती एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्रसिंह डोड़िया के मध्य हुए विवाद में मारपीट की नोबत आ गई और मामला थाने तक पहुंच गया। जनपद अध्यक्ष ने प्रकरण दर्ज कराया तो डोडिया ने मारपीट होने का आवेदन दिया। घटना के बाद दोनो पक्षो के लोग बड़ी संख्या में थाना परिसर में जमा हो गए थे। जानकारी के अनुसार जनपद अध्यक्ष संजय मुकाती ने रिपोर्ट लिखाई कि वे अपने भतीजे के साथ कार एमपी 09 सीई 5790 में सवार होकर ग्राम ढोलाना से बड़ा कठोड़िया जा रहे थे कि रास्ते में गजेंसिंह पिता बनेसिंह डोड़िया एवं उनके साथीयो ने रास्ता रोका और बोला कि हमारे इलाके में क्यो आए हो, जब उनसे कहा गया कि जनपद क्षेत्र है देखने आए है तो विवाद करने लगे समझाने का प्रयास किया तो भतीजे जयंत पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, बीबचाव करने लगे तो मारपीट की जिससे सिर में चोंटे आई है। कार में भी तौड़ फौड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
डोड़िया ने दिया आवेदन - पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्रसिंह डोड़िया ने भी पुलिस में आवेदन दिया है। जिसमें बताया कि संजय मुकाती एवं उनके साथ लोग ग्राम कठोड़िया आए थे, मेरे भतीजे गौविंद पिता दरबारसिह ने कहा कि हमारे एवं परिवार के बारे में अर्नगल बाते क्यो कर रहे तो ये लोग विवाद पर उतर आए बीचबचाव करने गए तो मारपीट की जिससे सिर में चोंटे आई है।
- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment