अटल क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला रूपीपरेटिया ने जीता, कृषि मंत्री ने भी बल्ले से दिखाया जोहर
हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिला स्तरीय अटल-कमल प्रतियोगिता का नेहरू स्टेडियम पर गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया। 8वें ओवर में रूपीपरेटिया ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने विजेता रूपीपरेटिया को 21001 रुपए व उपविजेता केसरी ए को 11001 रुपए व शील्ड देकर पुरस्कृत किया। रूपीपरेटिया के खिलाड़ी घनश्याम यादव को मैन ऑफ द मैच, आकाश रघुवंशी मैन ऑफ द सीरीज, केसरी ए टीम के खिलाड़ी कालू खान को बेस्ट बॉलर का खिताब मिला! इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जे पी यादव भी उपस्तिथ रहे। वही खिलाड़ियों से परिचय के दौरान कर्षि मंत्री कमल पटेल ने भी बल्ला थाम कर पुरानी यादें ताजा कर विकेट पर बेटिंग की और सक्रांति के अवसर पर मैदान पर आसमान में पतंगबाजी का लुत्फ भी लिया ! वही बेस्ट कॉमेंट्री का पुरुस्कार आंकित जाट ( गबरू ) को कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदान किया !
कुछ इस प्रकार रहा मैच का घटनाक्रम
प्रतियोगिता के फाइनल मैच से पहले स्टेडियम पर दोपहर 2 बजे से सेमीफाइनल मैच हुए। पहला सेमीफाइनल मैच केसरी बी और रूपीपरेटिया के बीच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर निर्धारित 8 ओवर में केसरी बी के खिलाड़ियों ने 119 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूपीपरेटिया टीम के खिलाड़ियों ने 7वें ओवर की तीसरी खिरकिया की टीम 8 ओवर में 62 रन ही बना सकी। केसरी ए के खिलाड़ियों ने 5 विकेट खोकर 5वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
फायनल मुकाबला कुछ इस प्रकार रहा
फाइनल में रूपीपरेटिया ने केसरी ए को 164 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में केसरी ए की सलामी बल्लेबाजों ने तीन ओवर तक अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। लेकिन सलामी जोड़ी टूटते ही केसरी ए की टीम बिखर गई। 8वें ओवर में 102 रन पर पूरी टीम 2 ऑलआउट हो गई। प्रतियोगिता के के समापन पर कृषि मंत्री कमल पटेल वें ने विजेता, उपविजेता टीम को नकद राशि व शील्ड प्रदान की।
Comments
Post a Comment