देवास (पं रघुनन्दन समाधिया) - हाटपिपलिया उप निरीक्षक लीला सोलंकी और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर भूत महाराज के सामने हाटपिपलिया रोड ,नेवरी रोड किनारे खड़े होकर बताएं हुलये व्यक्ति का इंतजार किया और करीब 10 मिनट बाद हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से मय दो प्लास्टिक की केनो से आए युवक को रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा गया और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अंकुश पिता अरुण सिसोदिया जाति कंजर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम धानी घाटी का रहना बताया । उक्त मोटरसाइकिल नंबर एमपी 41 एम एक्स 3347 पर दोनों और टंगी प्लास्टिक की कैनो को ढक्कन खोल कर चेक किया तो दोनों कैनौ में 35 -35 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब भरी होना मिली जो कुल 70 लीटर थी ।अंकुश का कृत्य अपराध धारा 34 (2) अधिनियम के तहत दंडनीय पाया गया है और उसको शराब व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब की कीमत 14000/ बताई गई है ।अपराधी के विरुद्ध थाना हाटपिपलिया पर अपराध क्रमांक 33 /20 21 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । पूरी कार्यवाही में हाटपिपलिया थाना की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment