गोबर खाद से भरा टैक्टर नर्मदा नदी मे गिरा, सब्जी से भरा ट्रक पुल की रेलिंग मे लटका
बडवाह (निप्र) - गत रात समीपस्थ नावघाटखेडी नर्मदा पुल पर ट्रक और ट्रेक्टर की भीड़त हो गयी और साथ ही बाइक चालक भी जपेट मे आया है। भीडत इतनी जोरदार थी कि गोबर खाद से भरा ट्रेक्टर नर्मदा नदी मे गिरा और सब्जी से भरा ट्रक रेलिंग मे लटक गया हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई और एक अन्य घायल को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया है। बाकि की तलाश जारी है। जानकारी लगते है पुलिस बल के साथ एसडीओपी मानसिंह ठाकुर और एसडीएम प्रवीण फूलपगारे मौके पर पहुंचे। पुल पर अंधेरा होने के कारण आने-जाने वाले बचाव कार्य में दिक्कतें भी हुई। घटना के बाद मोरटक्का के नर्मदा पुल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मोरटक्का चौकी प्रभारी अंजू शर्मा भी दल बल के साथ मौके पर पहुंची। बड़वाह पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर वाहनों का दो किमी लंबा जाम लग गया। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने छोटे वाहनों को एक्वाडक्ट पुल से निकाला।
Comments
Post a Comment