बडवाह (निप्र) - ओबीसी महासभा ने जनगणना फार्मेट में ओबीसी का कालम बनवाने के लिए शनिवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया सामाजिक व शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े हुए समुदायों को अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़े वर्गों के रूप में 3 वर्ग बनाए गए है। अजा व अजजा वर्ग की जनगणना होती है लेकिन पिछड़ा वर्ग की जनगणना नहीं होती। जनगणना में ओबीसी वर्ग का कालम नहीं होता। लंबे समय से महासभा जनगणना 2021 के फार्मेट में ओबीसी का कालम बनवाने के लिए निवेदन कर रही है लेकिन इस बार की जनगणना में भी कालम नहीं है। जिसके कारण वर्ग की जनसंख्या व उसकी परिस्थितियों का आकलन नहीं हो पाएगा। ओबीसी वर्ग के विकास करने की संवैधानिक मंशा अपूर्ण रह जाएगी। कालम नहीं बनाया गया तो ओबीसी समाज के सामने जनगणना 2021 का बहिष्कार करेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। इस दौरान प्रदेश सचिव मोहन बिरला, प्रदीप सेन, दिनेश बिरला, कमलेश भदौरिया, अजय पाल, दशरथ पंवार व अन्य मौजूद थे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment