बड़वाह (निप्र) - लायन क्लब बडवाह सिटी के द्वारा लायनवाद के संस्थापक लायन मेल्विन जोन्स का 142वॉ जन्मोत्सव सेवा गतिविधि कर मनाया गया। क्लब अघ्यक्ष लायन प्रमिला सक्सेना ने वताया की आज विश्व के 210 देश मे लायंस क्लब्स चल रहे है ओर सबसे बड़ी एनजीओ होकर लगातार 104 वर्षो से पिडित मानवता की सेवा करती आ रही है। हम सब लायन साथियों के प्ररेणास्त्रोत लायनवाद के जनक लायन मेल्विन जोन्स जिनका सम्पूर्ण जीवन पिडित मानवता के लिए समर्पित रहा। आज उनके 142 वॉ जन्मोत्सव पर शासकीय चिकित्सालय बडवाह को 10 कम्बल एवम नर्मदा तट पर स्थित आश्रम जहॉ परिक्रमावासी रात्रि विश्राम के लिए रूकते है वहॉ 30 कम्बल प्रदाय किये गये। साथ ही बडवाह के विभिन्न क्षेत्रों मे जैसे कुष्ट आश्रम, बजरंग घाट, दशहरा मैदान आदि मे निवासरत निर्धन, अपाहिज वुर्जुग, वेसहारा कुल 14 व्यक्तियों को कम्बल ओर राशन पैकेट जिसमे 5 किलो आटा चावल दाल नमक तेल हल्दी मिर्च धनिया चाय शक्कर के पैकेट वितरित किये गये। इस अवसर पर लायन छोटेलाल चोघरी झोन चेयरमैन लायन गुरदीप सिंह भाटिया रीजन कोआर्डिनेटर लायन सुरेश जोशी कोषाध्यक्ष लायन राजकुमार नामदेव लायन कैलाश वर्फा लायन भावना प्यासे लायन जे एन महाजन लायन ओम प्रकाश सक्सेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवम आभार लायन निर्मला सैनी सचिव के द्वारा किया गया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment