पतंगोत्सव में जमकर गूंजा “काटा है”
बडवाह (निप्र) - मकर सक्रांति के अवसर पर महेश्वर रोड स्थित सौभाग्य केसरी ग्रीन्स कालोनी में पतंगबाजी के साथ फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। जहा काफी संख्या में स्थानीय एवं आसपास के रहवासी पतंगबाजी का लुफ्त उठाने पहुचे। इस दौरान दोनो दल के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक सचिन बिरला ने कालोनी का निरीक्षण किया और कालोनी में होने वाली सर्वसुविधा को देख कालोनी निर्माण की सराहना की। उल्लेखनीय हैं उक्त आयोजन 14 जनवरी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जारी रहा। जहा एसकेजी ग्रुप के तत्वाधान में पतंग महोत्सव एवं फैंसी ड्रेस का भव्य आयोजन किया गया। जबकी पतंग बाजी का शोक रखने वालों को कालोनी के करीब 20 फिट के आरसीसी रोड पर 6-6 सदस्यो के साथ पतंगबाजी का प्रदर्शन करने का मौका मिला। हालाकि अधिक समय तक पतंग उड़ाने वाले को इनाम दिया गया।
बतादे की इस आयोजन में शामिल होने वाले अतिथियों को बेड बाजे की धुन के साथ मंच तक ले जाया गया। इस दौरान पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी एवं उनके अन्य साथियों ने ढोलक की थाप पर ठुमके लगाए। जिससे आयोजन का आनंद दो गुना बढ़ गया। आयोजन में शामिल सदस्यो का एसकेजी ग्रुप के सदस्य विनोद जैन, जितेंद्र सुराणा, सजंय गुप्ता, आनंद बाफना, प्रवीण जैन, प्रतीक जैन, रमेश रोकड़िया, शीतल रोकड़िया ने आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment