Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

नशीले इंजेक्शन का कारोबार: तीन आरोपियों से 118 नशीले इंजेक्शन जब्त

युवाओं को लगाते थे नशे की लत, 40 रुपए का इंजेक्शन 150 में बेचते थे गोहलपुर व क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार जबलपुर (ब्यूरो) - क्राइम ब्रांच और गोहलपुर पुलिस ने युवाओं काे नशे की लत लगाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 118 इंजेक्शन जब्त किए। आरोपी 40 रुपए का इंजेक्शन 150 रुपए में बेचते थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच और गोहलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शांतिनगर जेडीए ग्राउंड के पास एक व्यक्ति नशीले इंजेक्शन बेच रहा है। टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे दबोच लिया। उसकी पहचान जयप्रकाश नगर झंडा चौक अधारताल निवासी गुड्‌डू उर्फ पुरुषोत्तम कनौजिया के रूप में हुई। उसके पास से 50 इंजेक्शन जब्त हुए। वहीं पांच पैकेट दर्द निवारक टेबलेट जब्त किए। चेरीताल से भी दो आरोपी दबोचे गए आरोपी पुरुषोत्तम ने पूछताछ में बताया कि उक्त नशीले इंजेक्शन चेरीताल कोतवाली निवासी राहुल पांडे और संतोष झारिया बेचने के लिए देते थे। इसके बाद पुलिस ने बताए अनुसार चेरीताल कन्याशाल स्कूल के पास मैदान में दबिश दे...

गुलामी के कलंक मुक्त होगा मध्य प्रदेश, भारतीयता की पहचान बनेंगे कई शहर

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में कई शहरों और प्रमुख स्थानों के नाम बदलकर विदेशी आक्रांताओं की गुलामी के कलंक से मुक्ति पाने की तैयारी है। इनमें भोपाल और यहां का मिंटो हॉल भी शामिल है। इस हॉल का उपयोग लंबे समय तक विधानसभा भवन के तौर पर होता रहा। प्रदेश सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। ऐसे शहरों के नाम बदलकर भारतीय संस्कृति की पहचान फिर से कायम करने की शुरुआत नर्मदापुरम (होशंगाबाद) और भेरूंदा (नसरुल्लागंज) से हो चुकी है। अब भोपाल, भोपाल के मिंटो हॉल, औबेदुल्लागंज, गौहरगंज, बेगमगंज, गैरतगंज, बुरहानपुर, सुल्तानपुर सहित एक दर्जन शहरों-स्थानों के नाम बदलने की तैयारी है। मालूम हो, इन शहरों के निवासी और जनप्रतिनिधि लंबे समय से नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। करीब तीन महीने पहले विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रहते हुए रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी करने की मांग की थी। करीब 500 साल पहले सिखों के पहले गुरु नानक देव इस टेकरी पर रुके थे। यहां गुरु के पैरों के निशान हैं। इससे पहले भोपाल नगर निगम परिषद शहर का नाम भोजपाल करने का प्रस...

तेल, सिलेंडर और बस किराए के बाद बढ़ेंगे बिजली के दाम! विद्युत कंपनियों ने सरकार को भेजे सुझाव

  जबलपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुईं. बस कर्मचारियों की हड़ताल के बाद एक मार्च से बस किराया भी बढ़ा दिया जाएगा. दामों में इतनी वृद्धि के बाद आम आदमी की जेब पर वैसे ही भार बढ़ रहा है और अब यहां विद्युत कंपनियों ने भी प्रदेश में बिजली के रेट बढ़ाने के लिए विद्युत नियामक आयोग के पास सुझाव भेजे हैं. अगर बिजली कंपनियों के सुझावों पर अमल किया जाएगा तो प्रदेश में बिजली के दामों में भी वृद्धि हो सकती हैं. बिजली कंपनियों के सुझाव और आपत्ति मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में से एक है, जहां बिजली के दाम सबसे ज्यादा है, बावजूद इसके इस साल भी बिजली कंपनियों ने रेट बढ़ाने के प्रस्ताव भेजे हैं. उनकी ओर से कहा गया है कि बढ़ते दामों पर कंट्रोल भी किया जा सकता है. इसके लिए सरकार को थर्मल बिजली उत्पादन गृहों की क्षमता को बढ़ाना होगा. ऐसा करने से बिजली कंपनियों की आमदनी बढ़ेगी और आमदनी-खर्च के बीच रेवेन्यू गैप कम होगा. लेकिन, अगर थर्मल बिजली उत्पादन गृहों की क्षमता नहीं बढ़ी तो विद्युत आयोग को दाम बढ़ाने होंगे. इस...

शिवराज सरकार का लाखों कर्मचारियों को तोहफा, बजट में एक साथ दो वेतनवृद्धि का करेगी ऐलान

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - प्रदेश का बजट 2 मार्च को पेश किया जाएगा. बजट में शिवराज सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़े ऐलान करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2020 का इंक्रीमेंट जुलाई 2021 के साथ देने की घोषणा बजट में करेगी. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के साढ़े साल लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा. इसके अलावा सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2021-22 में अधिकतम 25% डीए की व्यवस्था कर दी गई है. ऐसे में अगर नए वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार डीए बढ़ाती है तो राज्य सरकार भी बढ़ा सकती है. आपको बता दें कि अभी केंद्र के 17% डीए के मुकाबले प्रदेश में कर्मचारियों को 12% ही डीए दिया जाता है. साथ ही राज्य सरकार बकाया 5% के साथ ही बढ़ा हुआ डीए भी दे सकती है. लेकिन कर्मचारियों को पिछला एरियर नहीं दिया जाएगा. इस बार का बजट आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर फोकस रहेगा. सीएम शिवराज ने इस बात का संकेत पहले दे दिया है. बजट में जन आकांक्षाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा. प्रदेश का बजट बनाने में आम जनता के साथ ही उद्योगपतियों और विशेषज्ञों की भी राय ली गई है....

औचक निरीक्षण पर जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे मंत्री सारंग, अव्यवस्थाओं पर जिम्मेदारों की लगाई क्लास

  ग्वालियर (ब्यूरो) - शनिवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग गजराराजा मेडिकल कॉलेज (जीआरएमसी) का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान वार्ड में जगह-जगह रास्ते में मरीज लेटे मिले तो कचरे से भरे डस्टबिन मिले. यह देखकर अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ पर भड़क गए और उनसे व्यवस्था को लेकर कई सवाल किए. इस पर जब उन्होंने कहा कि सफाई करने वाली कंपनी यूडीएस हमारी नहीं सुनती तो मंत्री ने कंपनी को हटाने का निर्देश दे दिया.   निरीक्षण के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों से व्यवस्था को लेकर बात भी की. इस दौरान आशा पाल नामक एक महिला ने मंत्री से कहा, मेरे बच्चे की एमआरआई होनी है. लेकिन ये लोग पिछले 8 दिनों से हमें परेशान कर रहे हैं. जब इनसे पूछा जाता है कि बच्चे की एमआरआई कब होगी तो ये लोग बात को टालते हुए कहते हैं कि कल होगी. ऐसा 8 दिनों से हो रहा और मेरे बच्चे की एमआरआई नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से बच्चे की परेशानी बढ़ रही है. इस पर तिलमिलाए मंत्री ने कहा, यह गलत बात है. अगर किसी को इमरजेंसी है तो दो घंटे की ओपीडी में इनकी जांच क्यों नहीं हो सकत...

चॉकलेट रैपर में बेची जा रही थी अफीम, 2 करोड़ रुपये कीमत का माल जब्त

  बैतूल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के बैतूल में नशे के बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. यहां मुलताई तहसील की एक मिठाई दुकान से कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अफीम भरकर बेची जा रही थी. पांच थानों की पुलिस टीम ने मिलकर लगभग दो करोड़ की अफीम बरामद की है. वहीं राजस्थान के जोधपुर के रहनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों दुकान के कर्मचारी हैं. पुलिस नशे के इस कारोबार के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच में जुट गई है. 5 किलो 600 ग्राम अफीम जब्त पुलिस के मुताबिक, कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अफीम का कारोबार जारी था. जब्त की गई अफीम की 10 ग्राम चॉकलेट की कीमत 39 हजार रुपये बताई गई है. पुलिस को मिले इनपुट के बाद जब पांच थानों की पुलिस टीम ने मिलकर मुलताई स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार पर छापा मारा, तो वहां से दो करोड़ से अधिक कीमत की अफीम बरामद हुई. इस छापेमारी में 3 किलोग्राम से ज्यादा अफीम एक कार में रखी मिली, जो बैतूल की तरफ आ रही थी. वहीं 2 किलो 600 ग्राम अफीम और कैडबरी चॉकलेट के खाली रैपर मुलताई के मिष्ठान गोदाम से बरामद हुए. बीकानेर मिष्ठान भंडार के दो कर्मचारी गिरफ्तार पुलिस ने इस म...

गोडसे भक्ति पर बवाल: कमलनाथ पर अंगुली उठाना पड़ सकता है भारी, पार्टी से बाहर हो सकते हैं कई नेता

कमलनाथ का विरोध करने वाले कांग्रेसियों पर गिर सकती है  गाज  भोपाल (ब्यूरो) - हिंदू महासभा से जुड़े बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में एंट्री को लेकर मचा कोहराम दिन-ब-दिन भले ही तेज हो रहा हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने साफ संकेत दिए हैं कि इस मामले में पार्टी विरोधियों के दबाव में नहीं आएगी. बाबूलाल चौरसिया की कांग्रेस सदस्यता बरकरार रहेगी. साथ ही कांग्रेस पार्टी ने यह भी साफ संकेत दे दिए हैं कि पार्टी के फैसलों की मुखालफत करने वालों के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी. दरअसल बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस की सदस्यता दिलाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल, अरुण यादव, सुभाष सोजतिया, मीनाक्षी नटराजन समेत कई नेताओं ने PCC के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने एक बार फिर कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को साफ करना चाहिए कि उनकी विचारधारा गांधी की है या गोडसे की. मानक अग्रवाल ने कहा है कि बाबूलाल चौरसिया के साथ ही कमलनाथ को भी कांग्रेस पार्टी छोड़ देना चाहिए. गोडसे की विचारधारा का उनका विरोध जारी रहेगा. अनुशासनहीन नेताओं पर गिर सकती है गाज वहीं, पूर्व ...

वाहनों की तेज गति के चलते फिर एक गरीब परिवार का मुखिया असमय काल के गाल में समा गया

देवास (चक्र डेस्क) - कन्नौद  बेलगाम वाहनों से रोज कोई ना कोई दुर्घटना में मौत हो रही है । दोपहिया हो या 4 पहिया सबको जल्दी है। बेलगाम तेज दौड़ते हैं । वाहन शहर में पुलिस थाने के अलावा कहीं पर भी पुलिस का नामोनिशान नहीं है। यही कारण है इन पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है।  शनिवार शाम को खंडवा भोपाल मार्ग भेरू खाली के पास कोई अज्ञात वाहन ने एक निर्धन गरीब परिवार के  शिवप्रसाद पिता शैतान जाति ढोली वार्ड नंबर 1 उम्र 40 के लगभग को शाम को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने देखने के बाद सूचना दी तब 108 से कन्नौद चिकित्सालय लाए जहां से गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर कर दिया गया । किंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। छोटे-छोटे मासूम बच्चे का पेट मेहनत मजदूरी  कर के घर चला रहा था। बताया जाता है कि छोटे-छोटे गांवों में जाकर अभी कुछ समय से फल फ्रूट बेच रहा था। फल फ्रूट बेचकर आते समय यह हादसा हो गया घटना किस वाहन से हुई है ज्ञात नहीं है पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है जांच जारी है।

बेलगाम डंपर सड़क छोड़ मकानों में घुसकर लोगों का जीवन छीनने की कर रहे है कोशीश

  2 दिन में तीन मकानों में डंपर बेलगाम होकर घुसे। पहले भी ननासा ग्राम में एक मकान में घुसकर एक मासूम बच्चे की जान ले ली थी। अब कन्नौद में 2 दिन में तीन मकानों में बेलगाम डंपर घुस चुके हैं । कल दोपहर को नगर पंचायत चौराहे से चंद कदम दूर मंडी रोड की ओर कैलाश कहार के घर में डंपर घुस गया था जिससे सामने का ओटला पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए आज रात में अयोध्या बस्ती स्थित श्री शांताराम बोहरे के मकान में बेलगाम  डंपर जा घुसा भगवान का शुक्र है कोई जनहानि नहीं हुई किंतु आर्थिक हानि हुई है। कल हुई घटना में आक्रोशित लोगों ने डंपर के चालक को बेरहमी से धुनाई की इसके बाद भी घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। कन्नौद (चक्र डेस्क) -  स्थानीय नगर में आज रात में तेज गति से दौड़ रहा डंपर एक नेता के घर में जा घुसा क्योंकि कोई जनहानि नहीं हुई किंतु आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है गनीमत यह थी कि रात का समय था सड़क पर कोई नहीं था सारे लोग अपने घरों में सो रहे थे अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी जिस जगह यह घटना हुई है वहां पर रोड सकड़ा है इसके बाद भी उस जगह से दो वाहन आराम से निकल सकते हैं। इंद...

खबर का असर : प्रशासन में मचा हड़कंप, जांच में सभी डंपर दोषी पाए गए

खबर का असर : जागा प्रशासन   देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कन्नौद ओवरलोड रेत के भरे हुए डंपर को लेकर साप्ताहिक चलता चक्र द्वारा समाचार लगाए जाने के बाद प्रशासन आया हरकत में, प्रशासन के अधिकारी पहुंचे चापड़ा जहां पर बैरियर पर जांच करने पर सभी डंपरों मैं रॉयल्टी में दर्शाए गए मापदंड से दो और तीन गुना रेत भरी पाई गई अनेक डंपर में तो पटिये लगाकर 40 टन से भी अधिक रेत भरी गई जिनको प्रशासन के अधिकारियों ने मशीनों के माध्यम से मौके पर कटवाया और ओवरलोड भरी रेत वहीं पर खाली करवाई 80 फ़ीसदी डंपरों मैं निर्धारित मापदंड से 2 गुना 3 गुना रेत भरी गई थी। जब यही खनिज विभाग के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी संदलपुर बैरियर पर तैनात है तो फिर 80 किलोमीटर दूर जाकर चापड़ा में बैरियर पर इनको रोका गया तो प्रश्न उठता है। संदलपुर बैरियर पर पहरेदारी कर रहे कर्मचारी खाक छान रहे थे? कैसे इनको वहां से पास किया यह जांच का बिंदु है इसके बाद क्या पुलिस ने इन ओवरलोड डंपर से चंदा लेना बंद कर दिया या चंदे में ज्यादा रकम देने लग गए जो नेमावर से लेकर चापडा तक का सफर बगैर  किसी रोक-टोक के पहुंच गए इसकी भी जांच की जा...

कोविड-19 टीकाकरण हेतु 1 मार्च 2021 को 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति अपना पंजीयन कराकर टीकाकरण करा सकते है

45 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे व्यक्ति जिनको डायबिटीज ,हाइपरटेंशन, कैंसर ,फेफड़े संबंधित बीमारियां है उनका  एमसीआई में पंजीकृत चिकित्सक के प्रमाण पत्र के आधार पर पंजीयन एवं टीकाकरण होगा 1 मार्च 2021 को छुटे हुए हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर का भी होगा पंजीयन एवं टीकाकरण  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .एमपी शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 1 मार्च 2021 से कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण प्रारंभ हो रहा है जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा 60 वर्ष से अधिक उम्र  जिसमें सीनियर सिटीजन ,सम्मानीय जनप्रतिनिधि ,पत्रकार बंधु सहित  समस्त वर्ग के व्यक्तियों को शामिल किया गया है डॉ. शर्मा ने बताया कि  प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर जिनका किसी कारणवश कोविंन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया एवं टीकाकरण नहीं हुआ है वह भी अपना रजिस्ट्रेशन जिला चिकित्सालय देवास अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास सहित सिविल अस्पताल कन्नौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा ,टोंकखुर्द, सोनकच्छ ,बागली, हाटपिपलिया, कन...

औद्योगिक थाना पुलिस को बड़ी सफलता 24 घंटे में 35 लाख की चोरी का खुलासा

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - देवास थाना औद्योगिक  क्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता । 24 घंटे में 35 लाख की चोरी का खुलासा। देवास 24.02.21को नर्मदे शिप्रा विहार कॉलोनी में लगा एटीसी कंपनी का टावर शिप्रा जिला देवास में अज्ञात बदमाश द्वारा एटीसी कंपनी का 40 मीटर ऊंचा टावर खोलकर कीमत करीब 30लाख  रुपए एवं किर्लोस्कर कंपनी का जनरेटर 15kv का कीमत करीब 5 लाख का बदमाश ले उड़े थे । थाना औद्योगिक क्षेत्र ने त्वरित कार्यवाही करते 24 घंटे के अंदर  दोनों आरोपियों से 35लाख का मश्रुका  के साथ किया गिरफ्तार। उक्त कार्यवाही में थाना औद्योगिक क्षेत्र की पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

सिंगल क्लिक में 20 लाख किसानो के खातें में पहुची 400 करोड़ की राशी, कृषकों ने जनपद सभागृह में देखा सीधा प्रसारण

  बडवाह (निप्र) - स्थानीय जनपद सभागृह में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनान्तर्गत राशी वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित हुआ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 20 लाख किसानो के खातें में 400 करोड़ का अंतरण किया उपस्थित अतिथियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एक क्लिक में 20 लाख किसानो के खातों 400 करोड़ के अंतरण के लिए आभार व्यक्त किया एवं भावी योजनो के बारें में किसानो अवगत कराया कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री तोमर. ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री काग, सनावद मंडल अध्यक्ष श्री करोड़े किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सगुन जाट, किसान मोर्चा जिला महामंत्री महेश गुर्जर, भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता नरेन्द्र यादव बलवाडा, सुरेन्द्र पंड्या बडवाह, बडवाह तहसीलदार विवेक सोनकर, सनावद तहसीलदार सुकदेव डाबर, बडवाह जनपद सीईओ  ओ पी शर्मा, आदी उपस्थित रहे कार्यक्रम में राजस्व एवं कृषि विभाग के क्षत्रिय कर्मचारी एवं भारी संख्या में कृषक बंधू उपस्थित रहे कार्यक्रम का सञ्चालन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी एस सेंगर ने किया एवं आभार जनपद के राजेन्द्र नेगी ने व्यक्त किया 

परिसर में गूंजा " जय कन्हैयालाल की " चरण वंदन के लिए महिलाओ में मची होड़

  बलवाड़ा (राजेश यादव) -   निकटवर्ति ग्राम बाडीखार में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महा उत्सव के 4 दिन व्यासपीठ से पंडित ने सुमीत कौशीक ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मनोहारी प्रसंगों का वाचन किया जैसे ही श्री कृष्ण के जन्म की मंच से बधाई का गायन शुरू हुआ वेसे ही गाजे बाजे ढोल के साथ बाबा वासुदेव टोकरी में विराजित बालगोपाल को लेकर पांडाल में प्रवेश किया कान्हा की झलक के लिए उपस्थित श्रोताओ की भीड़ कान्हा की टोकरी के आस-पास लग गई कान्हा के चरण पकड़ने के लिए महिलाओं में  होड मच गई नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आलकी की पालकी जय कन्हैयालाल की जैसे जयघोष के साथ पांडाल गुंजायमान हो गया सुंदर भजनों की प्रस्तुति से पूरा पंडाल बधाइयां गाते हुए झूमने लगा फूलों की वर्षा कर शिशु कृष्ण वासुदेव की झांकी की आरती उतारी गई महिलाओं ने मंगल गीत गाए कार्यक्रम के दौरान माखन का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया  पं कौशीक द्वारा महिमा का बखान करते हुए कहा कि भऊ सागर करने के लिए श्री हरि के चरण ही एकमात्र साधन है। हरी के चरण सभी को पार लगते हैं इसीलिए हमारी सस्कंती...

लायंस क्लब बड़वाह सिटी की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यात्रा सम्पन्न

 क्लब ने शासनकिय स्कूल व अनाथ आश्रम में भेंट की सामग्री बडवाह (निप्र) - लायंस क्लब बड़वाह सिटी में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आई एल मूंदड़ा की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न हुई। लायंस क्लब बड़वाह सिटी की अध्यक्ष प्रमिला सक्सेना ने क्लब द्वारा की गई सेवा गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। सचिव निर्मला सैनी व कोषाध्यक्ष सुरेश जोशी ने क्लब का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आई एल मूंदड़ा ने क्लब द्वारा स्वास्थ्य,पर्यावरण, कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों को की गई मदद, मधुमेह,कैंसर,यातायात जागरूकता आदि सेवा कार्यो के लिए क्लब व सदस्यो को सम्मानित किया गया।मधुमेह जागरूकता के क्षेत्र में लायंस क्लब बड़वाह सिटी को विश्व के टॉप 10 क्लबो में शामिल होकर लायंस इंटरनेशनल से डायमंड अवार्ड हासिल करने की भी बधाई दी। रीजन चैयरमैन संतोष श्रॉफ ने क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए सदस्यों का आभार माना। क्लब की अध्यक्ष प्रमिला ओमप्रकाश सक्सेना ने चारणपुरा टॉवर बेड़ी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई के लिए 43 इंच का एल ई डी टीवी भेंट कीया तथा ग्रेस स्कूल द्वारा संचालित अनाथ आश्रम में सैन...

खरगोन पुलिस को मिली अंतर्राजीय गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता

 इंश्योरेंस कंपनियों में चोरी करने वाला गिरोह धराया खरगोन (पंकज ठाकुर) - इंदौर और उज्जैन झोन की बीमा कंपनियों के कार्यालयों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह को खरगोन पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस गिरोह ने न सिर्फ इंदौर झोन के खरगोन, खंडवा व बुरहानपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया, बल्कि उज्जैन झोन के नीमच व मंदसौर में भी ऐसी ही चोरियां की। एक ही तरह की चोरियां 2019 से लगातार होती रहीं। इन सब घटनाओं को गंभीरता से देखते हुए इंदौर झोन के पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र व उप पुलिस महानिरीक्षक खरगोन रेंज तिलकसिंह द्वारा इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए खरगोन पुलिस को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने मामले को समझते हुए पूरी कार्ययोजना बनाकर एक टीम का गठन किया, जिसके बाद छानबीन में लगातार मामले से संबंधित तथ्य जुटाएं जाने लगे। आखिरकार 24 फरवरी को जलगांव से 47 वर्षीय राजेश उर्फ राजेंद्र पिता भवरलाल राठौर कुआं कोतवाली जिला नागौर राजस्थान व 40 वर्षीय शांतिलाल दीता ग्राम वांगली थाना ओंगणा जिला उदयपुर राजस्थान को गिरफ्तार कि...

आगामी 3 माह तक जिले में खेतो में नरवाई जलाने वाले पर 15 हजार तक का अर्थदण्ड प्रति घटना निर्धारित

  हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिले में आगामी समय मे खेतो में पकी खड़ी फसलों को सुरक्षित रखने उद्देश्य से कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी संजय गुप्‍ता ने दण्‍ड प्रक्रिया संहिता 1973  की धारा 144 के अंतर्गत जन सामान्‍य को बाधा, क्षति, मानव जीवन स्‍वास्‍थ्‍य, क्षेम के खतरे के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए, हरदा जिले की भौगोलिक सीमाओं में खेत में खड़े गेहूँ के डंठलों (नरवाई) एवं फसल अवशेषों में आग लगायी जाने पर प्रतिबंध लगाया है। यह आदेश जारी दिनांक से 3 माह तक की अवधि के लिये प्रभावशील रहेगा! कलेक्‍टर गुप्‍ता ने बताया कि नरवाई में आग लगाने के कारण विगत वर्षो में गंभीर स्‍वरूप की अग्नि दुर्घटनाएं घटित हुई है, जिसके कारण मकानों में आग लगने से, समीप के खेतों में खड़ी फसल भी आग के कारण जलकर नष्‍ट हुई है, जिस कारण जन, धन एवं पशु हानि हुई है। साथ ही प्रशासन के लिये कानूनी व्‍यवस्‍थापन की स्थिति निर्मित हुई है।  नरवाई जलाने पर अर्थदंड निर्धारित... पर्यावरण विभाग द्वारा अधिसूचना अंतर्गत नरवाई में आग लगाने वालों के विरूद्ध पर्यावरण क्षतिपूर्ति हेतु दण्‍ड का प्रावधान किया गया है।  इसके...

प्रशासन तंत्र को धता बताते हुए फिर दौड चले ओवरलोड रेत के डंपर

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कन्नौद के समीप इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे मार्ग पर फिर से रेत से ओवरलोड डंपरों की आवा जाही पहले से 2 गुना संख्या में बढ़कर हो गई है। प्रति 10 मिनट में एक डंपर इस मार्ग से गुजरने लगे हैं इसी के साथ पिछले कुछ दिनों से ओवरलोड को लेकर जो कार्यवाही की गई थी और उससे कार्यवाही से डंपर मालिकों और पुलिस प्रशासन के मध्य समझौता हुआ था कि डंपर ओवरलोड नहीं चलेंगे वहीं जिला कलेक्टर ने खनिज विभाग को भी निर्देशित किया था कि कोई भी ओवरलोड डंपर सड़क पर नहीं  दौडना चाहिए यह सब बात कुछ समय तक तो चलती रही लेकिन फिर से विगत 4 दिनों से भारी ओव्हरलोड के साथ बेलगाम डंपर सड़क पर दौडने लगे हैं। इन डंपरो के कारण ना सिर्फ धनतलाव घाट पर वरन आम सड़क पर भी जाम की स्थिति हमेशा बनने लगी है। घाट की चढ़ाई के समय यह वाहन ओवरलोड होने के कारण रिवर्स हो जाते हैं जिससे हर क्षंण इन वाहनों के पीछे चल रहे हैं वाहन को खतरा बना रहता है ।कई बार डंपर के रिवर्स होने से घाट पर दुर्घटनाएं हुई है ।इसी के साथ यह अंध गति से सड़कों पर दौड़ते हैं इनके चालक और परिचालक शराब के नशे में धूत रहते हैं हाल ही में गुर...

इंश्योरेंस कंपनी में हुई केश पेटी चोरी मामले में 2 गिरफ्तार

  बड़वाह (निप्र) -  नर्मदा रोड स्थित इंश्योरेंस कंपनी में हुई केश पेटी चोरी मामले में बडवाह पुलिस को सफलता हाथ लगी है पुलिस ने चोरी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया । आरोपी राजेश माली जिला नागौर राजस्थान और शांतिलाल भील ग्राम बागली जिला उदयपुर राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की  है । समय पर बीमे की राशि नही मिल पाने पर केवल इंश्योरेंस कंपनी को ही टारगेट करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 35 हजार 700 रुपये नगद, एक केश पेटी, एक चेक बुक, दो लोहे के कटर सहित अन्य सामग्री जब्त की है। आपको बता दें बडवाह पुलिस थाना क्षेत्र में 4 एव 5 फरवरी की रात्रि में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पानी की एक-एक बूंद की चाह में तरसते "हर्बल गार्डन" ने दम तोड़ा

  बड़वाह (निप्र) - नगर मे  शासकीय हाॅस्पिटल मूलभूत सुविधाओं से अछूता रहा है। अब  शासकीय हाॅस्पिटल मे पोस्टमार्डम रूप परिसर के अंदर लगे गमलों मे कुछ पौधे को हर्बल गार्डन नाम दे दिया गया था। यह अदभुत गमलों वाला हर्बल गार्डन पूरी बर्बाद हो गया है। हर्बल गार्डन के निर्माण पर कितनी राशि खर्च की गई यह तो भगवान ही मालिक है। वही शासन के द्वारा नागरिकों को मूलभूत सुविधा देने के लिए कदम उठाये जाते है और पैसा स्वीकृत हो जाता है। परन्तु कागजी खानापूर्ति और महज औपचारिकता के चलते पूरी तरह से शासन की राशी का दोहन किया जाता है। गमलों मे लगे पौधे, पानी की एक-एक बूंद की चाह मे तरस-तरस कर सुख कर दम तोड दिया। लेकिन हाॅस्पिटल के कर्मचारी एक बूंद पानी नही डाल सके। वही हाॅस्पिटल के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी अपनी व्यस्तता का हवाला देकर इस ओर कोई ध्यान क्यों नही दिया जैसे सवालों को टाल जाते है । गमलों मे लगे लगभग अलग-अलग प्रजाति के पौधो को हर्बल गार्डन के नाम से विकसित किया गया था जो नगर मे गमलों वाला हर्बल गार्डन के नाम से चर्चा का विषय बना हुआ था। अब गमलों वाला हर्बल गार्डन की देखरेख ना करन...

संत रविदास जयंती समारोह संपन्न, विधायक ने दी सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख की सौगात

  बड़वाह (निप्र) -  नगर में संत शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती समारोह उत्साह के साथ संपन्न हुआ संस्कृति कार्यक्रमों और परम्परागत आयोजन के साथ समाजजनो ने संत श्री विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में विधायक सचिन बिरला ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया और रविदास समाज बड़वाह  के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की। संत श्री रविदास युवा एकता समिति के तत्वावधान में गणगौर घाट पर आयोजित समारोह में  बिरला ने संत रविदास जी के कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और समाजजनों से उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। बिरला ने कहा कि अगली बार सनावद में समाज के सामुदायिक भवन के लिए भी पांच लाख रुपए विधायक निधि से दिए जाएंगे। समिति के पदाधिकारियों पन्नालाल ओछाने, संतोष राजोरे, केआर वर्मा, महेश कोठे ने अतिथियों का सम्मान किया। इस दौरान समाजसेवी नीलेश रोकड़िया, डोंगरसिंह खंडाला, सोहन शाह, विष्णु वर्मा, गणेश पटेल, राकेश गुप्ता, चंद्रपालसिंह तोमर, शहजाद खान, सुरेंद्र पंड्या, महिम ठाकुर, राजू गौहर आदि उपस्थित थे।

चुनाव में कालेधन के लेन-देन का मामला : तीन एडीजी और एक एसपी स्तर के अफसर को चार्जशीट

  भोपाल (ब्यूरो) - आम चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल पर केंद्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड (सीबीडीटी) में शामिल तीन आईपीएस अफसरों और एक राज्य पुलिस सेवा के अफसर को सरकार ने चार्जशीट (आरोप-पत्र) जारी की है। साथ ही पूछा है कि सीबीडीटी की अप्रेजल रिपोर्ट में जिस राशि के लेन-देन के आगे उनका नाम लिखा है, उस पर उनकी सफाई क्या है। जवाब आने के बाद सरकार विभागीय जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकती है। इन अफसरों में तीन आईपीएस में एडीजी स्तर के अधिकारी सुशोभन बैनर्जी, संजय व्ही माने और व्ही मधुकुमार हैं। राज्य पुलिस सेवा व एसपी स्तर के अधिकारी में अरुण मिश्रा का नाम है। 1989 बैच के अधिकारी बैनर्जी वर्तमान में जेएनपीए सागर में एडीजी, 1989 बैच के अधिकारी माने वर्तमान में एडीजी पुलिस सुधार, 1991 बैच के अधिकारी व्ही मधुकुमार एडीजी पीएचक्यू और अरुण मिश्रा उप सेनानी 35वीं भा.र. वाहिनी विसबल मंडला में पदस्थ हैं। इन सभी को सिविल सेवा आचरण नियम 14(3) के तहत चार्जशीट जारी हुई है। पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सभी को जवाब के लिए एक माह का वक्त दिया गया है। सीबीडीटी ने इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्र...

सोसायटी प्रबंधक की सैलरी 20 हजार, लोकायुक्त की कार्रवाई में मिली लाखों की संपत्ति

  मंदसौर(ब्यूरो) - शनिवार सुबह छह बजे लोकायुक्त संगठन उज्जैन की टीम ने ग्राम लदुसा में नंदकिशोर धाकड़ के घर छापामार कार्रवाई की। नंदकिशोर धाकड़ सहकारी सोसायटी धुंधड़का में प्रबंधक है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर की गई कार्रवाई में घर की स्थिति देखकर टीम की आंखें फटी रह गई। धाकड़ के पास आलीशान बंगला, ज्वेलरी, 2 ट्रैक्टर, 1 आई 20 कार व चार मोटरसाइकिल मिली है। प्रबंधक का वेतन महज 20 हजार रुपये है और इतनी संपत्ति कहा से आई इसकी जांच हो रही है, नकदी की गिनती भी की जा रही है। लोकायुक्त संगठन उज्जैन डीएसपी बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में आई 10 सदस्यीय टीम ने शनिवार सुबह 6 बजे ग्राम लदूसा में नंदकिशोर धाकड़ के घर में प्रवेश किया। तत्काल टीम ने पूरे घर की तलाशी लेकर, ज्वेलरी, नकदी, जमीन से जुड़े कागजात व अन्य सामान एक जगह एकत्र कर गिनती शुरू की। सुबह 9 बजे तक कार्रवाई जारी थी। सुबह 6 बजे से चल रही लोकायुक्त की कार्यवाही में यह सब मिलने की जानकारी मिली है। लाखों रुपये नकद, 2 मंजिला आलीशान बंगला, जमीन, 2 ट्रैक्टर, 1 आई20 कार, 4 मोटरसाइकिल, सहित मिली ज्वेलरी का आंकलन किया जा रहा है। कई बार...

मध्यप्रदेश के हर जिले में खुलेगा महिला थाना, सीएम शिवराज ने स्कूलों को लेकर भी किया बड़ा ऐलान

  दमोह (ब्यूरो) - दमोह में आयोजित 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम शिवराज ने कुछ बड़े ऐलान किए हैं. मध्यप्रदेश में महिला थाना खोलने को लेकर उन्होंने बड़ी घोषणा की है. सीएम शिवराज ने कहा कि 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियो, हमने निर्णय लिया है कि राज्य के प्रत्येक जिले में महिला थाना की स्थापना की जाएगी. 10 जिलों में पहले से ही महिला थाना मौजूद हैं, शेष 42 जिलों में भी जल्द ही महिला थाना शुरू हो जाएंगे.  स्कूलों को लेकर किया यह ऐलान सीएम शिवराज ने स्कूलों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 'अब कुछ ऐसे सरकारी स्कूल खोल रहे हैं, जहां खेल का मैदान, लाइब्रेरी, सभी विषयों के शिक्षक सहित समस्त सुविधाएं होंगी. सीएम राइज स्कूल के नाम पर मध्यप्रदेश में 9000 स्कूल हम खोलेंगे, जहां गरीब और गांव का विद्यार्थी बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके'. कलेक्टरों को दी ये जिम्मेदारी सीएम शिवराज ने कहा कि जितने भी गरीब राशन मिलने से वंचित रह गए हैं, कलेक्टर की जिम्मेदारी है कि उनकी पात्रता पर्ची जरूर बने, जो मेधावी हैं, लेकिन गरी...

9वीं से 12वीं तक के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम्स की तारीखें जारी

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम्स का शेड्यूल जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होंगी. जबकि इसके लिए मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति का कार्य 05 अप्रैल से शुरू होगा. हालांकि अभी प्रैक्टिकल का टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है. इसे पांच अप्रैल या इससे पहले जारी किया जाएगा. प्रैक्टिकल के लिए उपयुक्त लैब वाली संस्था को छात्रों या स्कूलों का आवंटन 25 मार्च तक पूरा कर लिया जाना है. प्रैक्टिकल का शेड्यूल -प्रैक्टिकल परीक्षा 15 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच. -मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति का आदेश जारी करके बोर्ड की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि- 05 मार्च 2021. -प्रैक्टिकल के लिए लैब की उपयुक्तता संबंधी अभिमत वेबसाइट पर जारी करने की अंतिम तिथि- 15 मार्च 2021. -उपयुक्त लैब वाली संस्था को स्कूल/छात्र आवंटन- 25 मार्च से पहले. -मूल्यांकनकर्ताओं को प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्रों का आवंटन- 05 अप्रैल से पूर्व. -प्रैक्टिकल का टाइम टेबल जारी करने की अंतिम तथि- 05 अप्रै...

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की जंग के लिए सब तैयार, बस ऐलान का इंतजार

  भोपाल (चक्र डेस्क) - मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा सहित तमाम राजनैतिक दल ही नहीं, राज्य निर्वाचन आयोग भी पूरी ताकत से तैयारियों में जुटा हैं. हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के निकाय चुनाव जल्द कराने के आदेश के बाद तो इस काम में युद्धस्तर पर तेजी आई है. भाजपा जहां जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश के साथ बैठकों के जरिए कार्यकर्ताओं के कान में 'बूथ जीता तो चुनाव जीता' का मंत्र फूंकने में जुटी हैं, तो कांग्रेस में भी बैठकों का सिलसिला शुरू है. पार्टी को ईवीएम पर भरोसा नहीं है, लिहाजा वह मतपत्रों के माध्यम से निकाय चुनाव कराने की मांग कर रही है. उधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने 3 मार्च को मतदाता सूचियां घोषित करने की बात कही है. इसके बाद आयोग कभी भी नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है. यह चुनाव अप्रैल के आखिरी हफ्ते से शुरू होकर मई के पहले हफ्ते तक कराए जाने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो इन्हीं दिनों में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की परीक्षाएं भी चल रही होंगी, इसी दौरान चुनावी भोंपुओं का शोर छात्रों के भविष्य को बर्बाद कर सकता है. अगर आयोग इ...

पूजा में शामिल होने आए सिंधिया कांग्रेस पर जमकर बरसे

  ग्वालियर (ब्यूरो) - भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. सिंधिया यहां कांग्रेस पर फिर जमकर बरसे. उन्होंने पार्षद बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि कांग्रेस कहती कुछ है, करती कुछ है. उसकी कथनी-करनी अंतर है. कांग्रेस सिद्धांतों और मूल्यों से पूरी तरह शून्य हो गई है. सिंधिया यहां पंचकल्याणक महोत्सव में शिरकत करने आए थे. 5 राज्यों में होने जा रहे चुनावो पर बीजेपी सांसद ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है और भारतीय जनता पार्टी का परचम जनता लहराएगी. वहीं, ग्वालियर प्रवास पर आए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम तो पहले से कहते आए हैं कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है. जिस गांधी के सरनेम को चुराकर नेहरू परिवार ने देश में 70 साल तक राजनीति की उसी गांधी के विचारों को तिलांजलि देने का काम कांग्रेस के नेता करते आए हैं. केवल टोपी पहन लेने से और सरनेम गांधी का लगा लेने से गांधीगिरी नहीं होगी मंत्री ने बाबूलाल पर ली चुटकी मंत्री विश्वास सारंग ने हिंदू महासभा से दल बदल कर कांग्रेस में पहुंचे पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया को लेकर मचे बवाल पर च...

बारातियों से ठसाठस भरी बस हादसे का शिकार, 3 की मौत, 40 घायल

  देवास (पं रघुनन्दन समाधिया) - बारातियों को ले जा रही बस शुक्रवार-शनिवार रात सिरोल्या के पास पलट गई. हादसे में 3 की मौत हो गई, जबकि 40 घायल हो गए. बस लखवाड़ा से जेतपुरा जा रही थी. दरअसल, दो बसें दुल्हन को लेकर आ रही थीं. एक में महिलाएं थीं, दूसरे में पुरुष. पुरुषों वाली बस हादसे का शिकार हो गई. घायलों को 7 एम्बुलेंस और पांच डायल 100 की मदद से देवास जिला अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जाता है कि पुरुषों वाली बस का ड्राइवर लापरवाही से चला रहा था. उसे सिरोल्या के पास का अंधा मोड़ नहीं दिखा और स्टियरिंग को अचानक घुमाने के चक्कर में बस पलट गई और एक पेड़ में जा घुसी. हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 100 को सूचना दी और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया. करीबन 40 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 7 गंभीर घायलों को इंदौर रैफर किया गया. क्षमता से ज्यादा लोग थे बसों में जानकारी के मुताबिक, वृद्ध नारायण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश मालवीय ने इंदौर ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. हादसे का ये कारण भी सामने आ रहा है कि 2 बसों में क्षमता से ...

जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई द्वारा डोनर मोटिवेर्टस प्रशिक्षण आयोजित

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई जिला देवास द्वारा एवं डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा जिला एड्स नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में डॉ. खदीजा शेख सिद्यकी जिला रक्तकोष अधिकारी द्वारा ब्लड बैंक के सहयोग से डोनर मोटिवेर्टस प्रशिक्षण आयोजित किया गया। डॉ.खदीजा शेख सिद्यकी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर ब्लड डोनर को पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक ऑकडो सहित तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जिले के नोडल अधिकारी डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा द्वारा भी विचार व्यक्त करते हुवे बताया गया कि रक्त की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया जावें। प्रशिक्षण में  रिज्जू लाला ग्रुप, अखिल भारतीय परिषद, संस्था देवास दर्शन प्रशिणार्थीयो ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अनुपसिंह डाबी, श्रीमति जोली साजन द्वारा किया गया एवं जीपी खरे जिला आईसीटीसी सुपरवाइजर, अजय भावसार एवं शोभी गुप्ता डापकू स्टॉफ देवास द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया।

क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश कब ?? - पूर्व विधायक कैलाश कुंडल

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कन्नौद अंध गति से दौड़ते डम्पर एवं अन्य वाहनों से क्षेत्र मे लगातार दुर्घटनाये हो रही हैं, कई घरों के चिराग बुझ गए व कई घरों मे एक मात्र कमाने वाला सदस्य चला गया बच्चे अनाथ हो गए। क्या जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देश पर इस तरह आम जनो को कुचल कर मारने की इजाजत दे दी हैं, महोदय बड़े सम्मान के साथ मे अपनी एवं क्षेत्र की जनता, पीड़ित परिवारों एवं समस्त पत्रकार साथिओं की और से अनुरोध करता हु की इस सम्बद्ध मे अतिशीघ्र एक आवश्यक बैठक कन्नोद या खातेगाँव मे बुलाकर जिसमे जनप्रतिनिधि , पत्रकारगण  व गणमान्य नागरिकों को बुला कर उन्हें प्रशासन द्वारा इस मुद्दे पर क्या क्या कदम उठाये जा रहें हैं व अवैध खनन की परिभाषा के अंतर्गत क्या पानी के अंदर से रेत निकालना नहीं आता हैं अगर हाँ तो इन पर प्रशासन मौन क्यूँ हैं। महोदय इन बातों पर विचार कर बैठक की तारीख व समय निश्चित कर सभी  को सूचित किया जावे, गुरुवार दिनांक  4 मार्च तक निर्णय नहीं होने पर हम अपने कांग्रेस परिवार, पीड़ित परिवार के सदस्य व आम जनों के साथ सड़को पर आकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम पी शर्मा द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण

  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जिले में क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सकीय सेवाओं के सुदृणीकरण हेतु कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी शर्मा द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। डॉक्टर एम पी शर्मा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र डबल चौकी, प्रसव केंद्र करनावद व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुशीला वर्मा अनुपस्थित पाई गई। उपस्थित आयुष चिकित्सक आशीष कुमार आर्य ने संस्था के संबंध में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के भ्रमण की सूचना मिलते ही डॉ सुशीला वर्मा 11:20 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर  उपस्थित होकर उन्होंने बताया कि कोविड-19 व्हेकसीन लगने के कारण हल्का बुखार होने से वे उपस्थित नहीं हो पाई। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शर्मा ने डा वर्मा को अपने कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए जनहित में पुर्णकालिक चिकित्सा सेवाएं देने का निर्देश दिया। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अलका चौधरी द्वारा विगत 3 वर्षों से मूल पद का कार्य ...

5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

 नई दिल्ली (चक्र डेस्क) -  चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी हैं. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 8 चरणों में चुनाव होगा. जबकि असम में तीन चरणों में चुनाव होगा.  तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक ही चरण में चुनाव होगा. इन राज्यों में असम में बीजेपी की सरकार है, पश्चिम बंगाल में टीएमसी, तमिलनाडु में एआईएडीएमके और केरल में लेफ्ट गठबंधन की सरकार है. जबकि पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू हैं. सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 2 मई को आएंगे.  पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होगा   पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी दूसरे चरण की वोटिंग 1 अप्रैल को होगी  तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी  चौथे चरण की वोटिंग 10 अप्रैल को होगी  पांचवे चरण की वोटिंग 17 अप्रैल को होगी  छटवें चरण की वोटिंग 22 अप्रैल को होगी  सातवें चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी  आठवें चरण की वोटिंग 29 अप्...

युवाओं ने दंडवत प्रणाम कर निकाली रैली, सीएम शिवराज से की ये मांग

  बड़वानी (निप्र) - व्यापम घोटाले और बेरोजगारी के विरोध में शुक्रवार को बड़वानी के युवाओं ने रैली निकाली. इस दौरान रैली में शामिल युवाओं ने दंडवत प्रणाम कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रोजगार देने की अपील की. युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना भी दिया.  छात्रों की ये हैं मांग सैंकड़ों की संख्या में बेरोजगार छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. रैली के दौरान कुछ युवा दंडवत प्रणाम करते नजर आए. युवाओं की मांग है कि सरकार उन्हें रोजगार दिलाए. वहीं इन बेरोजगार युवाओं की रैली का नेतृत्व कर रहे सुमेर सिंह बड़ोले ने बताया कि उन्हें एक रिपोर्ट मिली है, जिसमें भारत में बेरोजगारी के बढ़ते संकट के बारे में बताया गया है. हर एक घंटे में 3 बेरोजगार युवा कथित तौर पर आत्महत्या कर रहे हैं.  सारी संस्थाएं खत्म कर आयोग का गठन किया जाए बड़ोले ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी बेरोजगारी का यही हाल है. इसके बावजूद सरकार ध्यान नहीं दे रही है. छात्रों का आरोप है कि पूर्व में व्यापम घोटाला हुआ था. जिसके बाद उसका नाम बदल दिया गया लेकिन अभी भी घोटाला हो रहा है. एग्रीकल्चर की भर्ती में भी पेपर ली...

सदन में अपने ही विधायकों से घिर गए ऊर्जा मंत्री, स्पीकर ने भी की शिकायत

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायकों ने बिजली बिल और आवास योजना के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा. इस बीच जब सदन में हंगामा हुआ तो विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी अपने क्षेत्र में बिजली के बढ़े हुए बिल की परेशानी बताई और संबंधित मंत्री को जांच के निर्देश दिए. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक रामपाल सिंह ने रायसेन जिले में आवास योजना में विसंगति का मामला उठाया. उन्होंने रायसेन में पीएम आवास योजना में अभी भी कई लोगों को आवास नहीं मिलने का आरोप लगाया.विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी आवासीय योजना का मुद्दा उठाया.इस आवास योजना के मुद्दे को लेकर कई बीजेपी विधायकों ने ही नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री को घेरा. अध्यक्ष भी हैं परेशान किसानों को मिल रहे बिजली के बढ़े बिल के मुद्दे पर सदन में हंगामा हुआ. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा मेरे क्षेत्र के किसान भी बिजली के अनाप-शनाप बिल से परेशान हैं.अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर से कहा पूरे मामलों की जांच करवाएं.किसानों को अधिकृत कंपनियों के कृषि पंप दिए जाएं.बीजेपी विधायक विजयप...

मध्यप्रदेश में 100 दीनदयाल 100 दीनदयाल रसोई केंद्रों का शुभारंभ, 10 रु में में पेट भर भोजन

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में दीनदयाल रसोई एक बार फिर शुरू हो गई है। शुक्रवार से प्रदेश भर में 100 जगहों पर लोगों को सरकार की ओर से खाना मिलने लगेगा।  शुक्रवार को दोपहर से राजधानी भोपाल स्थित मिंटो हाल में 100 दीनदयाल रसोई केंद्रों का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित है। मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन कर दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण में बने 100 रसोई केंद्रों व योजना के पोर्टल के लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत की। अनुसारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया, मुख्यमंत्री दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण में सुदृढ़ीकृत एवं नवीन 100 रसोई केन्द्रों व योजना के पोर्टल का भी लोकार्पण किया गया है। बता दें कि रसोई केन्द्र 52 जिला मुख्यालय और 6 धार्मिक नगर मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, अमरकंटक, ओरछा और चित्रकूट में संचालित है। सीएम ने कहा- भोजन है, तो जिंदगी है। अपने-अपने गांव छोड़कर दूर-दराज शहरों में हम सब आते हैं, तो इसीलिए कि दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो जाये, रोटी, कपड़ा, मकान जीवन के लिए बहुत जरूरी है। हमा...