कोविड-19 टीकाकरण हेतु 1 मार्च 2021 को 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति अपना पंजीयन कराकर टीकाकरण करा सकते है
- 45 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे व्यक्ति जिनको डायबिटीज ,हाइपरटेंशन, कैंसर ,फेफड़े संबंधित बीमारियां है उनका एमसीआई में पंजीकृत चिकित्सक के प्रमाण पत्र के आधार पर पंजीयन एवं टीकाकरण होगा
- 1 मार्च 2021 को छुटे हुए हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर का भी होगा पंजीयन एवं टीकाकरण
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .एमपी शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 1 मार्च 2021 से कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण प्रारंभ हो रहा है जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा 60 वर्ष से अधिक उम्र जिसमें सीनियर सिटीजन ,सम्मानीय जनप्रतिनिधि ,पत्रकार बंधु सहित समस्त वर्ग के व्यक्तियों को शामिल किया गया है डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर जिनका किसी कारणवश कोविंन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया एवं टीकाकरण नहीं हुआ है वह भी अपना रजिस्ट्रेशन जिला चिकित्सालय देवास अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास सहित सिविल अस्पताल कन्नौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा ,टोंकखुर्द, सोनकच्छ ,बागली, हाटपिपलिया, कन्नौद खातेगांव में करा कर टीकाकरण करवाएं। कोविड-19 टीकाकरण हेतु संबंधित व्यक्ति आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड साथ में लेकर आए 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जिनको हाइपरटेंशन डायबिटीज कैंसर फेफड़े की बीमारी से संबंधित एमसीआई में पंजीकृत प्रैक्टिशनर चिकित्सक का प्रमाण पत्र आए।
जिले में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 का टीकाकरण कार्य किया जा रहा है जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर के पश्चात अब 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का पंजीयन एवं टीकाकरण का कार्य 1 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा है 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की पंजीयन प्रक्रिया जिला चिकित्सालय देवास में फीवर क्लीनिक के पास काउंटर पर कोविड19 टीकाकरण हेतु पंजीयन करा सकते हैं सभी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें मुंह पर हमेशा मास्क लगाकर रखें ,2 गज की दूरी बनाए रखें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं सैनिटाइजर का उपयोग करे अथवा साबुन से बार-बार अपने हाथ धोएं कोविड-19के बचाव हेतु सावधानियां रखना महत्वपूर्ण है जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है वह भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें एवं अपने को सुरक्षित करते हुए अपने परिवार समाज जन को सुरक्षित रखें।
Comments
Post a Comment