बड़वाह (निप्र) - नगर में संत शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती समारोह उत्साह के साथ संपन्न हुआ संस्कृति कार्यक्रमों और परम्परागत आयोजन के साथ समाजजनो ने संत श्री विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में विधायक सचिन बिरला ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया और रविदास समाज बड़वाह के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की। संत श्री रविदास युवा एकता समिति के तत्वावधान में गणगौर घाट पर आयोजित समारोह में बिरला ने संत रविदास जी के कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और समाजजनों से उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। बिरला ने कहा कि अगली बार सनावद में समाज के सामुदायिक भवन के लिए भी पांच लाख रुपए विधायक निधि से दिए जाएंगे। समिति के पदाधिकारियों पन्नालाल ओछाने, संतोष राजोरे, केआर वर्मा, महेश कोठे ने अतिथियों का सम्मान किया। इस दौरान समाजसेवी नीलेश रोकड़िया, डोंगरसिंह खंडाला, सोहन शाह, विष्णु वर्मा, गणेश पटेल, राकेश गुप्ता, चंद्रपालसिंह तोमर, शहजाद खान, सुरेंद्र पंड्या, महिम ठाकुर, राजू गौहर आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment