2 दिन में तीन मकानों में डंपर बेलगाम होकर घुसे। पहले भी ननासा ग्राम में एक मकान में घुसकर एक मासूम बच्चे की जान ले ली थी। अब कन्नौद में 2 दिन में तीन मकानों में बेलगाम डंपर घुस चुके हैं । कल दोपहर को नगर पंचायत चौराहे से चंद कदम दूर मंडी रोड की ओर कैलाश कहार के घर में डंपर घुस गया था जिससे सामने का ओटला पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए आज रात में अयोध्या बस्ती स्थित श्री शांताराम बोहरे के मकान में बेलगाम डंपर जा घुसा भगवान का शुक्र है कोई जनहानि नहीं हुई किंतु आर्थिक हानि हुई है। कल हुई घटना में आक्रोशित लोगों ने डंपर के चालक को बेरहमी से धुनाई की इसके बाद भी घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है।
कन्नौद (चक्र डेस्क) - स्थानीय नगर में आज रात में तेज गति से दौड़ रहा डंपर एक नेता के घर में जा घुसा क्योंकि कोई जनहानि नहीं हुई किंतु आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है गनीमत यह थी कि रात का समय था सड़क पर कोई नहीं था सारे लोग अपने घरों में सो रहे थे अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी जिस जगह यह घटना हुई है वहां पर रोड सकड़ा है इसके बाद भी उस जगह से दो वाहन आराम से निकल सकते हैं। इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर लगातार बेलगाम डंपर को लेकर मीडिया के माध्यम से जिला तथा स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है इसके बावजूद भी प्रशासन के कान में जू नहीं रेकी है जैसा कि हमने पहले भी लिख चुके हैं के स्थानीय प्रशासन कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है यही कारण है कि पुलिस प्रशासन सड़क पर उतर कर इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है कर भी कैसे सकता है जो इंदौर बैतूल हाईवे पर डंपर दौड़ रहे हैं वह किसी ऐरे गैरे के नहीं है क्षेत्र के प्रभावशाली जिले के और साथ में इंदौर के नामचीन भारतीय जनता पार्टी के राज नेताओं के साथ साथ कई वरिष्ठ अधिकारियों के डंपर है जिन पर कार्यवाही करना दूर की बात उंगली भी नहीं उठा सकते पुलिस जैसे ही इनको रोकती है नेताओं का दन दना था फोन पुलिस अधिकारियों के पास आ जाता है और उनको गैरकानूनी होने के बावजूद इनको छोड़ना पड़ता है इस रोड पर चल रहे हैं 80 फीसदी डंपर राजनेता और अधिकारियों के हैं मात्र 20% लोग ऐसे हैं जिन पर हर समय पुलिस और सरकार का डंडा चलता रहता है जगह जगह चंदा देकर अपना काम चला रहे हैं जबकि यह अस्सी फिसदी डंपर ओवरलोड के साथ-साथ बेलगाम गति के साथ सड़क पर दौड़ते हैं जो दुर्घटना का कारण बनता है।
इस बात को लेकर पूर्व विधायक श्री कैलाश कुंडल ने पत्रकारों समाजसेवियों और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ 4 मार्च से सड़क पर उतर कर आंदोलन की बात की है उन्होंने जिला कलेक्टर को चेतावनी भरे शब्दों में लिखा है की चार मार्च के पहले पहले कन्नौद तथा खातेगांव उमेश स्वयं जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नगर में बैठक आहत करें उसमें स्थानीय नागरिकों से इस संबंध में सुझाव ले और उन सुझावों को शक्ति के साथ स्थाई रूप से पालन कराने के आदेश दें जो भी बैठक में निर्णय होगा उसके पालन के लिए जिला कलेक्टर को नगर के जागरूक नागरिकों के साथ एक समिति का गठन करना चाहिए जो प्रशासन की दैनिक कार्यवाही पर नजर रखकर सीधी जिला कलेक्टर को रिपोर्ट तलब करें अगर यह व्यवस्था की गई तो निश्चित रूप से अधीनस्थ प्रशासन ईमानदारी के साथ बैठक में लिए गए निर्णय का पालन करा सकेगा अन्यथा फिर वही ढाक के तीन पात होंगे एक-दो दिन उनका पालन किया जाएगा फिर वही अंधेरी रात सामने होगी।
Comments
Post a Comment