क्लब ने शासनकिय स्कूल व अनाथ आश्रम में भेंट की सामग्री
रीजन चैयरमैन संतोष श्रॉफ ने क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए सदस्यों का आभार माना। क्लब की अध्यक्ष प्रमिला ओमप्रकाश सक्सेना ने चारणपुरा टॉवर बेड़ी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई के लिए 43 इंच का एल ई डी टीवी भेंट कीया तथा ग्रेस स्कूल द्वारा संचालित अनाथ आश्रम में सैनिटाइजर,मास्क व साबुन वितरित किए। अध्यक्ष प्रमिला ओमप्रकाश सक्सेना द्वारा नगर के विभिन्न सेवा कार्यों में अग्रणी व नगर का नाम रोशन करने वाले समाजसेवी संजय महाजन,भूपेंद्र सेन,डॉ एम के जेन भुवनेश सेंगर,डॉ प्रवीण अत्रे,विकास पंवार,अमित जोशी,अरविंद पगारे,शिशिर उपाध्याय,विपिन जैन,सुनील परिहार तथा कैंसर जागरूकता रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष एन डी जोशी,रीजन चैयरमैन मेन गुरदीपसिंह भाटिया,झोन चैयरमैन छोटेलाल चौधरी,पुष्पा मूंदड़ा,बाबूलाल महाजन, कैलाश पुरोहित, जयनारायण महाजन, राजेन्द्र सोनी,हरीश सावरिया, अमित गुप्ता,भरत साटव,एम ए साबिर,के एम लाड़,अजय मिश्रा,रमाकांत गीते सहित लायन सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment