देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कन्नौद अंध गति से दौड़ते डम्पर एवं अन्य वाहनों से क्षेत्र मे लगातार दुर्घटनाये हो रही हैं, कई घरों के चिराग बुझ गए व कई घरों मे एक मात्र कमाने वाला सदस्य चला गया बच्चे अनाथ हो गए। क्या जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देश पर इस तरह आम जनो को कुचल कर मारने की इजाजत दे दी हैं, महोदय बड़े सम्मान के साथ मे अपनी एवं क्षेत्र की जनता, पीड़ित परिवारों एवं समस्त पत्रकार साथिओं की और से अनुरोध करता हु की इस सम्बद्ध मे अतिशीघ्र एक आवश्यक बैठक कन्नोद या खातेगाँव मे बुलाकर जिसमे जनप्रतिनिधि , पत्रकारगण व गणमान्य नागरिकों को बुला कर उन्हें प्रशासन द्वारा इस मुद्दे पर क्या क्या कदम उठाये जा रहें हैं व अवैध खनन की परिभाषा के अंतर्गत क्या पानी के अंदर से रेत निकालना नहीं आता हैं अगर हाँ तो इन पर प्रशासन मौन क्यूँ हैं। महोदय इन बातों पर विचार कर बैठक की तारीख व समय निश्चित कर सभी को सूचित किया जावे, गुरुवार दिनांक 4 मार्च तक निर्णय नहीं होने पर हम अपने कांग्रेस परिवार, पीड़ित परिवार के सदस्य व आम जनों के साथ सड़को पर आकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होंगी।
- कैलाश कुण्डल पूर्व विधायक
Comments
Post a Comment