इंश्योरेंस कंपनियों में चोरी करने वाला गिरोह धराया
5 लाख से अधिक की चोरियां की अब तक
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बाद लगातार तथ्य जुटाएं गए, जिसमें पता चला कि बड़वाह की चोरी के अलावा 6 फरवरी 2020 को सुंदरम होटल खरगोन के पास से 12 हजार रूपए एवं 20 नवंबर 2020 को राधा वल्लभ मार्केट खरगोन स्थित कंपनी से नगदी 54 हजार 994 की चोरी की गई थी। वर्ष 2019 में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी शाखा पड़ावा जिला खंडवा से 45 हजार 746, 11 फरवरी 2021 को पदमनगर खंडवा के कार्यालय से नगद 2 लाख 17 हजार 235 व इसी रात्रि में बुरहानपुर के यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से नगद 42 हजार, नवंबर 2019 में मंदसौर से 92 हजार 930 एवं 24 दिसंबर 2020 को न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी नीमच से 65 हजार 384 रूपए की चोरियों को अंजाम दिया गया। इसके अतिरिक्त भी राजस्थान में कुछ स्थानों में इंश्योरेंस कंपनियों में चोरी की वारदातों की जानकारी अपराधियों द्वारा दी गई।
खंडवा की घटना के लिए 10 व बड़वाह की घटना के लिए 5 हजार था इनाम
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेसनोट के अनुसार ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी पदमनगर के कार्यालय में हुई 2 लाख 17 हजार 235 चोरी की घटना पर खंडवा पुलिस द्वारा 10 हजार व बड़वाह में घटित हुई वारदात के आरोपियों को पकड़ने के लिए खरगोन पुलिस द्वारा 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। गिरोह को पकड़ने में थान प्रभारी संजय द्विवेदी, उनि राम आसरे यादव, आर विनोद गौड़, अजय बेस, धर्मेंद्र यादव, संदीप विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय की टीम में उनि सुदर्शन कलोसिया, दीपक यादव, आर अमित श्रीपाल, अभिलाष डोंगरे, मगन अलावा, विजेंद्र वास्केल की सराहनीय भूमिका रहीं।
Comments
Post a Comment