दमोह (ब्यूरो) - दमोह में आयोजित 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम शिवराज ने कुछ बड़े ऐलान किए हैं. मध्यप्रदेश में महिला थाना खोलने को लेकर उन्होंने बड़ी घोषणा की है. सीएम शिवराज ने कहा कि 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियो, हमने निर्णय लिया है कि राज्य के प्रत्येक जिले में महिला थाना की स्थापना की जाएगी. 10 जिलों में पहले से ही महिला थाना मौजूद हैं, शेष 42 जिलों में भी जल्द ही महिला थाना शुरू हो जाएंगे.
स्कूलों को लेकर किया यह ऐलान
सीएम शिवराज ने स्कूलों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 'अब कुछ ऐसे सरकारी स्कूल खोल रहे हैं, जहां खेल का मैदान, लाइब्रेरी, सभी विषयों के शिक्षक सहित समस्त सुविधाएं होंगी. सीएम राइज स्कूल के नाम पर मध्यप्रदेश में 9000 स्कूल हम खोलेंगे, जहां गरीब और गांव का विद्यार्थी बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके'.
कलेक्टरों को दी ये जिम्मेदारी
सीएम शिवराज ने कहा कि जितने भी गरीब राशन मिलने से वंचित रह गए हैं, कलेक्टर की जिम्मेदारी है कि उनकी पात्रता पर्ची जरूर बने, जो मेधावी हैं, लेकिन गरीब है, उसे पढ़ाया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना में 2 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाए, गंभीर बीमारी पर चिह्नित अस्पतालों में 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज होगा.'
माफियाओं पर सख्स सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा कि रेत माफिया, शराब माफिया, चिट फंड माफिया, मिलावटखोरों सहित सभी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हमने अभियान चलाया है. मध्यप्रदेश की धरती पर माफियाओं, गुंडों और बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं है. बता दें कि आज दमोह में सीएम शिवराज ने 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 400 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर किए हैं.
Comments
Post a Comment