Skip to main content

प्रशासन तंत्र को धता बताते हुए फिर दौड चले ओवरलोड रेत के डंपर


देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कन्नौद के समीप इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे मार्ग पर फिर से रेत से ओवरलोड डंपरों की आवा जाही पहले से 2 गुना संख्या में बढ़कर हो गई है। प्रति 10 मिनट में एक डंपर इस मार्ग से गुजरने लगे हैं इसी के साथ पिछले कुछ दिनों से ओवरलोड को लेकर जो कार्यवाही की गई थी और उससे कार्यवाही से डंपर मालिकों और पुलिस प्रशासन के मध्य समझौता हुआ था कि डंपर ओवरलोड नहीं चलेंगे वहीं जिला कलेक्टर ने खनिज विभाग को भी निर्देशित किया था कि कोई भी ओवरलोड डंपर सड़क पर नहीं  दौडना चाहिए यह सब बात कुछ समय तक तो चलती रही लेकिन फिर से विगत 4 दिनों से भारी ओव्हरलोड के साथ बेलगाम डंपर सड़क पर दौडने लगे हैं। इन डंपरो के कारण ना सिर्फ धनतलाव घाट पर वरन आम सड़क पर भी जाम की स्थिति हमेशा बनने लगी है। घाट की चढ़ाई के समय यह वाहन ओवरलोड होने के कारण रिवर्स हो जाते हैं जिससे हर क्षंण इन वाहनों के पीछे चल रहे हैं वाहन को खतरा बना रहता है ।कई बार डंपर के रिवर्स होने से घाट पर दुर्घटनाएं हुई है ।इसी के साथ यह अंध गति से सड़कों पर दौड़ते हैं इनके चालक और परिचालक शराब के नशे में धूत रहते हैं हाल ही में गुरुवार शाम को घाट पर हुई घटना के बाद कन्नौद नगर पंचायत चौराहे पर स्थानीय पुलिस ने 2 जवान तैनात  किए थे जब उन जवानों ने देर रात इन डंपरों को रोका तो नशे में धूत इन चालकों ने पुलिस जवान के ऊपर हावी होने लगे। अगर पुलिस जवान सतर्क नहीं होते तो निश्चित रूप से यहां पर दुर्घटना घटित होती यह किस्सा एक बार का नहीं कई बार इस प्रकार देखा गया है। इसके चलते चाहे स्टाफ का जवान मरे यह आम जनता मरे इनको कोई उससे लेना देना नहीं है । कुछ समय लोग चिल्ला चोट करेंगे इसके बाद मामला शांत हो जाएगा । इस  बात  को अंदाज करते इनकी आंखों के सामने से दौड़ते हुए डंपर देख सकते हैं।

                इतना ही नहीं यह डंपर चालक पीछे आ रही इमरजेंसी एंबुलेंस को भी कई किलोमीटर तक साइड नहीं देते हैं इतना ही नहीं कई बार पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों को भी इनसे साइड लेने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ती है कहीं उसके बाद साइड मिलती है पर चांदी के जूते के आगे यह बेशर्म अधिकारी लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं जो सरेआम आम इंसान की मौत का सौदा करते हैं इतना ही नहीं भ्रष्टाचार की चरम सीमा चार कदम पर है। क्षेत्र के प्रमुख अखबार  क्षेत्र में चल रहे प्रमुख समाचार पत्र मैं इन ओवरलोड डंपर की खबरें बहुत कम देखने को मिलेगी । इन सब बातों को देखते हुए आम गरीब मध्यमवर्ग के राहगीरों की मौत हो भी जाए तो इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है फर्क तो तब पड़ेगा जब कोई राजनीतिक नेता अधिकारी इन बेलगाम डंपरओ के चपेट में आएगा तब इनको पता चलेगा। नेमावर क्षेत्र से दिन और रात बड़ी-बड़ी मशीनों के माध्यम से रेत का उत्खनन किया जाता है जबकि प्रदेश शासन के आदेश से रेत उत्खनन रात में नहीं की जाएगी लेकिन इन आदेशों की इस क्षेत्र में आप कभी भी धज्जियां उड़ते हुए देख सकते हैं दूसरा सबूत इस बात का जो डंपर ओवरलोड रेत से भरे हुए जाते हैं उसमें से पानी बहता हुआ सड़कों पर आपको दिख जाएगा की रेत तत्काल में नर्मदा से निकाली गई इन डंपरों मैं भरी गई है 

                 आम लोगों को बेवकूफ बनाने का एक और तरीका आप समझिए जिला कलेक्टर ने देवास जिले के संदलपुर स्थित तिराहे पर चेक बैरियर तथा दूसरा बैरियर चापड़ा में निश्चित किया है जब इन वेरियर से यह डंपर पास होते हैं तो इसका मतलब यह है कि यह डंपर एक नंबर में भरा गया है जब कि इन डंपरो की रॉयल्टी की रसीद देखी जाए और उस रसीद में कितनी रेत भरी गई है उसका भी एक कालम रहता है जिसमें भरते समय रॉयल्टी में दर्शाए माप से दोगुना मात्रा में अधिक भरी हुई रहती है एक भी डंपर नियम के अनुसार सही मापदंड में आपको देखने को नहीं मिलेगा जब इनकी रायल्टी में लोड की गई रेत का मापदंड लिखा होता है तो फिर यह रेत क्या आसमान से भरा ग ई इन सब बिंदुओं पर क्षैत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने ध्यान देकर जिला कलेक्टर पुलिस विभाग और खनिज विभाग को संयुक्त रुप से सड़क पर एक साथ इकट्ठा कर जांच की जानी चाहिए अगर आमजन की बात यह सही है तो मौके पर जो अधिकारी आए हैं जांच के लिए सबसे पहले उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे कि जो भ्रष्टाचारी मची है उस पर सही मायने में लगाम लग सके इसके लिए क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक तथा विपक्ष में बै ठे राजनीतिक नेताओं से आगाज करता है कि क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए समय रहते सड़क पर उतर कर प्रशासन के आकांओं को शक्ति के साथ निष्पक्ष न्याय संगत कार्यवाही करने के लिए मजबूर कर करें।

Comments

Popular posts from this blog

लगातार ठिकाना बदल रहा आरोपी, मुंबई क्राईम ब्रांच की उज्जैन और ओंकारेश्वर में ताबड़तोड़ छापेमारी

उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...

हनुवंतिया रिसॉर्ट में रुके दंपती के जलाशय में मिले शव, जांच जारी

खंडवा (ब्यूरो) - पुनासा ब्लॉक स्थित मिनी गोवा कहे जाने वाले पर्यटन स्थल हनुमंतिया में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सोमवार को पानी पर तैरते हुए दो शव नजर आए, जिसे देख मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मूंदी थाना पुलिस सहित बीड चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। शवों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई (इंदौर निवासी) थे, जो रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। वे पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे।  हनुवंतिया में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे। दंपती की दो बेटियां अमेरिका में डॉक्टर हैं। वे दोनों दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे और सोमवार शाम को इंदौर लौटने वाले थे, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह एमपीटी रिसॉर्ट के मैन...

एमपी कांग्रेस में घमासान : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान जारी है। अब इसके दायरे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं। इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय पर बड़ा आरोप लगाया और इसको लेकर एक पत्र भी लिखा। देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि उस समय तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन इस अपमान के जवाब में मैंने एक पत्र लिखा और उसे दिग्विजय सिंह की जेब में रख दिया।   देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह को लिखे पत्र में कहा कि आपने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा था कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जीतो। मैं बताना चाहता हूं कि आप के उम्मीदवार अक्षय बम जो 3 महीने पहले सक्रिय थे, अब बीजेपी में हैं। राजा मंधवानी, पार्षद अर्चना राठौड़ भी भाजपा में शामिल हुए लेकिन मैं भाजपा के खिलाफ लगातार आंदोलन करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।  दरअसल दशहरे पर इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान देवेन्द्र यादव भी उनसे मिलने पहुंचे।...