मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम पी शर्मा द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जिले में क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सकीय सेवाओं के सुदृणीकरण हेतु कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी शर्मा द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। डॉक्टर एम पी शर्मा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र डबल चौकी, प्रसव केंद्र करनावद व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुशीला वर्मा अनुपस्थित पाई गई। उपस्थित आयुष चिकित्सक आशीष कुमार आर्य ने संस्था के संबंध में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के भ्रमण की सूचना मिलते ही डॉ सुशीला वर्मा 11:20 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित होकर उन्होंने बताया कि कोविड-19 व्हेकसीन लगने के कारण हल्का बुखार होने से वे उपस्थित नहीं हो पाई। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शर्मा ने डा वर्मा को अपने कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए जनहित में पुर्णकालिक चिकित्सा सेवाएं देने का निर्देश दिया। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अलका चौधरी द्वारा विगत 3 वर्षों से मूल पद का कार्य करना नहीं पाया गया उनके द्वारा चिकित्सालय में केवल एल टी टी कैंप जो माह में केवल दो बार आयोजित होता है में सहयोग करना बताया गया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं, प्रसूता संबंधित जो रिकार्ड प्रस्तुत किए वह भी कूट रचित प्रतीत होने से जिला नर्सिंग अधिकारी सुनीता सक्सेना को निर्देशित किया गया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अलका चौधरी के 3 वर्ष के रिकॉर्ड का परीक्षण किया जाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें तथा अलका चौधरी के 3 वर्ष के कार्यों की भी समीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अलका चौधरी द्वारा ओपीडी के मरीजों से ली जाने वाले प्रति मरीज ₹10 शुल्क में भी गड़बड़ी पाई गई तथा बरसों से अलका चौधरी लेकर अपने पास रखती हैं ऐसा उन्होंने बताया उक्त राशि रोगी कल्याण समिति के अकाउंट में जमा करना होता है जो कि उनके द्वारा वर्षों से जमा नहीं किया गया उक्त रोगी कल्याण समिति की राशि का दुरुपयोग करना प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अलका चौधरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु जिला नर्सिंग अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डबलचौकी में स्टोर की दवाइयां भी अब्यवस्थित पाई गई, साफ सफाई की कमी पाई गई जनवरी में एक व फरवरी में एक प्रसव होना पाया गया वह ओ पी डी में बहुत कम मरीजों व्दारा सेवाएं ली जाती है जिसके लिए प्रभारी चिकित्सक डॉ सुशीला वर्मा को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। उक्त संस्था में पदस्थ स्टाफ नर्स अपने कार्य के प्रति अत्यधिक निष्क्रिय पाएगी जिस की कार्य समीक्षा हेतु ही जिला नर्सिंग अधिकारी को निर्देशित किया जा कर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
उप स्वास्थ्य केंद्र करनावद जो प्रसव केंद्र के रूप में कार्यरत है के अवलोकन के दौरान संस्था की प्रभारी कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर प्रेम कुवर कच्छावा का कार्य संतोषप्रद पाया गया। उनके द्वारा उनका रिकॉर्ड रजिस्टर का संधारण व्यवस्थित किया जाना पाया गया। कच्छावा व्दारा संस्था से संबंधित कुछ समस्याएं बताई गई जिसका समाधान करने के लिए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ विष्णु लता उईके व इंजीनियर उमेश शर्मा को निर्देशित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली का निरीक्षण करने पर पाया गया कि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओ का सिजेरियन प्रसव नहीं किया जा रहा है आपने हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का सीजेरियन प्रसव प्रारंभ करने हेतु निर्देशित करते हुए संस्था प्रभारी डॉ उईके को निर्देशित किया कि मार्च के प्रथम सप्ताह से यह कार्य प्रारंभ कर दिया जाना चाहिए इस अवसर पर उपस्थित डॉ विष्णु लता उईके व डॉ उदावत ने डा शर्मा को आश्वस्त किया कि सिजेरियन प्रसव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली में ही अब किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शर्मा ने समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को निर्देशित किया कि विकासखंड के मानिटरिंग अधिकारी जो नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण कार्य कर मानिटरिंग कार्य करें जिससे कि आमजन को सहज सुलभ स्वास्थ्य उन्हें मिल सके तथा सीएम हेल्पलाइन का शत प्रतिशत समाधान हो सके। आप भी अभी निर्देशित किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के कार्य मे लापरवाही पाई गई जिसके कारण आम नागरिक को चिकित्सा / स्वास्थ्य सेवाएं समयबद्ध, सहज ,सुलभ गुणवत्ता पूर्ण व प्रोटोकॉल के अनुरूप नहीं मिलता है तो संबंधितो पर तत्काल कार्यवाही की जावेगी वाह अच्छे कार्य करने वाले को सम्मानित कर प्रोत्साहित भी किया जावेगा।
Comments
Post a Comment