नरसिंहगढ़ (निखिल गोयल) - मध्यप्रदेश राज कर्मचारी संघ तहसील नरसिंहगढ़ शाखा के पदाधिकारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आज गुरुवार को 11ः00 बजे एसडीएम दफ्तर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन उन्होंने बताया कि हम कर्मचारी वैश्विक महामारी से सरकार को पूर्ण सहयोग देता है आर्थिक मामले में भी हमने पूर्ण धैर्य रखा है और हमारे कहीं कोरोना योद्धा साथी कोरोना काल में शहीद हो गए है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ नरसिंहगढ़ जिला शाखा द्वारा 08 अप्रेल 2021 को कलेक्टर कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देंगे ओर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसके बाद भोपाल में 21 अप्रेल को एक दिवसीय धरना प्रांतव्यापी दिया जाएगा एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन देने में तहसील अध्यक्ष रितेश कुमार पुष्पद, सचिव अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष नानूराम विश्वकर्मा, उपाध्याय हरिओम मिश्रा, देवेंद्र गहलोत, सचिव मनोहर सक्सेना, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण दांगी, मंत्री हेमराज विश्वकर्मा, कार्यकारिणी अर्जुन सिंह परमार, रामप्रसाद पुष्पद, श...