Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन,

  नरसिंहगढ़ (निखिल गोयल) - मध्यप्रदेश राज कर्मचारी संघ तहसील नरसिंहगढ़ शाखा के पदाधिकारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आज गुरुवार को 11ः00 बजे एसडीएम दफ्तर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन उन्होंने बताया कि हम कर्मचारी वैश्विक महामारी से सरकार को पूर्ण सहयोग देता है आर्थिक मामले में भी हमने पूर्ण धैर्य रखा है और हमारे कहीं कोरोना योद्धा साथी कोरोना काल में शहीद हो गए है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ नरसिंहगढ़ जिला शाखा द्वारा 08 अप्रेल 2021 को कलेक्टर कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देंगे ओर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसके बाद भोपाल में 21 अप्रेल को एक दिवसीय धरना प्रांतव्यापी दिया जाएगा एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन देने में तहसील अध्यक्ष रितेश कुमार पुष्पद, सचिव अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष नानूराम विश्वकर्मा, उपाध्याय हरिओम मिश्रा, देवेंद्र गहलोत, सचिव मनोहर सक्सेना, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण दांगी, मंत्री हेमराज विश्वकर्मा, कार्यकारिणी अर्जुन सिंह परमार, रामप्रसाद पुष्पद, श...

नर्मदा जल पर करोड़ों खर्च, फिर भी टैंकरों से बंटेगा पानी

 खंडवा (दीपक वर्मा) - शहर में 106 करोड़ रुपये की नर्मदा जल योजना पर 150 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। इसके बावजूद शहर में गर्मी के दिनों में आमजन को जलसंकट की स्थिति से गुजरना पड़ता है। जलसंकट की आहट को देखते हुए नगर निगम ने टैंकरों से पानी बांटने की तैयारी कर ली है। निजी टैंकर अनुबंधित करने के लिए नगर निगम ने निविदा आमंत्रित की है। गर्मी शुरू होते ही शहर के अधिकांश वार्डों में जलसंकट की समस्या भी बढ़ रही है। लालचौकी स्थित फिल्टर प्लांट पर पानी के टैंकरों की मांग लेकर लोग पहुंच रहे हैं। यहां से नगर निगम के चार टैंकरों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में पानी पहुंचाया जाता है। गुरुवार को एक टैंकर के ट्रैक्टर में तकनीकी खराबी आने से जलप्रदाय व्यवस्था गड़बड़ा गई। सुबह से शाम तक ट्रैक्टर का सुधार कार्य चलता रहा। आगामी दिनों में जलसंकट बढ़ने पर आमजन के आक्रोश का सामना ना करना पड़े, इसलिए नगर निगम अब निजी स्तर पर भी टैंकर अनुबंधित करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 6 अप्रैल तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इसमें उल्लेख किया गया है कि पांच हजार और 12 हजार लीटर के ट्रैक्टर मय टैंकर और चालक के ईंधन ...

बिजली से परेशान विद्यार्थियों ने एक घंटे बंद रखा बिजली कंपनी का मुख्य गेट

हरदा (निखिल रुनवाल) - बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्राम रैसलपुर के विद्यार्थियों का गुस्सा बुधवार को फूट गया। विद्यार्थियों ने हरदा पहुंचकर रैली निकाली और परशुराम चौक पर स्थित बिजली कंपनी के ऑफिस में नारेबाजी कर मुख्य गेट को बंद कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा ग्राम रैसलपुर में चार माह से बिजली नहीं आने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। संगठन के लोगों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बिल भी भरा जा रहा है, लेकिन बिजली नहीं है। जिससे वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। आगामी दिनों में 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन भी होने वाला है। जिससे भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। गांव में स्कूल, कालेजों के विद्यार्थी रहते हैं। इसके बारे में बिजली कंपनी के कर्मचारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। विद्यार्थियों ने मुख्य द्वार को बंद कर कहा, कि ग्राम रैसलपुर से हम लोग आए हैं और जब तक हमारे गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लग जाता हम घर नहीं जाएंगे। इस दौरान कोई अधिकार उनसे बात करने नहीं आया, तब तक उन्होंने मेन गेट बंद कर दिया। बाहर से ...

रिश्वत मांगने पर बदनावर सब इंस्पेक्टर पर प्रकरण दर्ज

  बदनावर (राजेश राठौर) - लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा गुरुवार को बदनावर पुलिस थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर बीपी तिवारी के खिलाफ पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी दिनेश पटेल ने बताया कि फरियादी धर्मेंद्र राव पुत्र कैलाश राव निवासी हरियाखेड़ी, जावरा रतलाम द्वारा लोकायुक्त में 18 मार्च को शिकायत की गई थी। इसमें बताया कि उसके खिलाफ पुलिस थाना बदनावर में दर्ज आपराधिक प्रकरण में जमानत नहीं लेकर जेल भेजने की धमकी देते हुए एसआई द्वारा पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। लोकायुक्त पुलिस ने सत्यापन करने पर शिकायत सही पाई। गुरुवार को उक्त राशि फरियादी द्वारा एसआई को देनी थी। अपराध पंजीबद्ध कर गुरुवार सुबह जब इंदौर से लोकायुक्त पुलिस बदनावर पहुंची। फरियादी बताए गए स्थान पर सब इंस्पेक्टर को यह राशि देने पहुंचा, लेकिन वहां एसआई तिवारी नहीं मिले। इस पर पुलिस विश्राम गृह पहुंची तथा एसआई के खिलाफ धारा सात भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। पटेल ने बताया कि फरियादी धर्मेंद्र राव सहित तीन नामजद व अन्य अ...

उड़ी नियमों की धज्जियां, भोंगर्या हाट में उमड़ी भीड़, ना मास्क ना डिस्टेंसिंग

  बड़वानी (निप्र) - पाटी नगर में गुरुवार को भोंगर्या हाट आयोजित हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानें लगी और बड़ी संख्या में लोग हाट में शामिल हुए। इस दौरान अधिकांश लोग मास्क के बीना नजर आए। वहीं निर्धारित दूरी के नियम का भी जमकर उल्लंघन हुआ। हालांकि इस दौरान पुलिस व प्रशासन की टीम नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई भी की। पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा सुबह से मोर्चा संभाले रखा और निर्धारित दूरी का पालन कराने के लिए पुलिस जवान बाजार में गस्त करते रहे, वहीं बाहर की दुकानों को हाट में आने से भी रोका। लेकिन दोपहर में इस कदर भीड़ उमड़ी की पुलिस भी भीड़ को रोकने में नाकाम रही। वहीं बिना मास्क लगाए हजारों लोग बाजार में घूमते रहे। मुख्य बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। बोकराटा व गंधावल सहित आसपास के ग्रामों से लोग बड़ी संख्या में भोंगर्या देखने आए। इस दौरान जागृत दलित आदिवासी संगठन कार्यकर्ताओं ने शराब विक्रय का विरोध किया।

जयस्तंभ पर जलेगी कंडे और नारियल से होली

  नर्मदापुरम (निप्र) - न्यू जय स्तंभ के युवाओं ने पर्यावरण को बचाने के लिए तय कर लिया है। छिन्ना मस्तिका उत्सव समिति के द्वारा कंडों के साथ नारियल की ही होली जलेगी। इन लोगों का कहना है कि अभी होली आने में जो समय बचा है। उसमें हम लोग मोहल्ले के अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का प्रयास करेंगे। उनसे कहेंगे कि कोई भी पेड़ को ना काटें, गोबर के कंडे से ही होलिका दहन करें। यदि कंडे खरीदने पड़ें तो चंदा करके कंडा खरीदे जाएंगे। वैसे तो अनेक लोग होली के लिए कंडे स्वयं ही शाम हो लेकर पूजन में शामिल होते हैं फिर भी हम होली की टोली वाले कंडे एकत्रित करेंगे। जिससे कि सिर्फ कंडों की ही होली जले। मोहल्ले की वरष्ठिजनों ने भी हमें मार्गदर्शन दिए हैं। अन्य स्थानों पर भी कोशिश करेंगे कि कंडे की कमी नहीं आ सके। शहर की जो गोशालाएं है उससे भी कंडे लेने का प्रयास करेंगे उसके बदले में वहां पर घास और भूसे का प्रबंध करेंगे। इससे दो फायदे होंगे एक तो पर्यावरण में सुधार होगा दूसरा गो माता का संरक्षण होगा। पर्यावरण को बचाना है   यह एक अच्छी पहल है कि नवदुनिया समाचार पत्र के द्वारा बीते कुछ वर्षों से जो कंडे क...

इंदौर एवं महू के बाद खरगोन होगा स्मार्ट मीटराइजेशन वाला तीसरा शहर

  खरगोन (पंकज ठाकुर) - विद्युत वितरण कंपनी अब एक अप्रैल से शहर में रेडियो फ्रिक्वैंसी वाले स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है। इंदौर राजस्व संभाग के तहत इंदौर एवं महू के बाद खरगोन स्मार्ट मीटराइजेशन वाला तीसरा शहर होगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि खरगोन शहर में शत प्रतिशत 39 हजार उपभोक्ताओं के यहां रेडियो फ्रिक्वैंसी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। एक अप्रैल से खरगोन शहर के 11 केवी सराफा फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू होगा। शासन के सहयोग से बिजली कंपनी यह मीटर निशुल्क लगाएगी। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि खरगोन शहर में स्मार्ट मीटर के पूरे कार्य एवं मीटरों की गारंटी पर लगभग 29 करोड़ रुपये व्यय होंगे। तोमर ने बताया कि खरगोन के कार्य की कंपनी स्तर पर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता एसआर बमनके, कंट्रोल रूम प्रभारी नवीन गुप्ता एवं जिले स्तर पर अधीक्षण अभियंता डीके गाठे, कार्यपालन अभियंता श्रीकांत बारस्कर को दी गई है। स्मार्ट मीटर के ये हैं फायदे कार्यपालन यंत्री बारस्कर ने बताया कि स्मार्ट के कई फायदे है। इनमें तय तारीख एवं समय पर ए...

समय पर पूरा नहीं हुआ तो स्क्रैप हो जाएगा हाइडल पावर प्रोजेक्ट

  मंडलेश्वर (निप्र) - महेश्वर जल विद्युत परियोजना को लेकर महत्वपूर्ण पेशी अहमदाबाद स्थित नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की इंदौर बेंच में हुई। 29वें क्रम पर लिस्टेड याचिका पर सुनवाई सुबह 11ः10 मिनट पर शुरू हुई जो अनवरत दोपहर 1ः15 तक चलती रही। ट्रिब्यूनल ने इंटरवेनर इंटीग्रा कंपनी, फारेन स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर व पावर फाइनेंस कार्पोरेशन के वकीलों को विस्तार से सुना। ट्रिब्यूनल ने कहा कि इंटर विनर, इन्वेस्टर्स, लैंडर्स या प्रमोटर्स में से अभी तक कोई भी किसी समाधान के साथ कोर्ट में नहीं आया है। समाधान नहीं लाएंगे तो पैसा गटर में चला जाएगा। राज्य व इकोनामी के यह हित में होगा कि समाधान लाया जाए। ट्रिब्यूनल ने आगे कहा कि हाइडल पावर प्रोजेक्ट यदि समय सीमा में चालू ना हो तो स्क्रैप हो जाते हैं। आनलाइन सुनवाई के दौरान ट्रिब्यूनल की अनुमति मिलने के पश्चात सहायक प्रबंधक मुफज्जल हुसैन ने प्रोजेक्ट साइट की परिस्थितियों से ट्रिब्यूनल को अवगत कराया। हुसैन ने कहा कि वर्ष 2010 से तीन टरबाइन इंस्टाल होकर खड़े हैं। पिछले दो साल से प्रोजेक्ट का पावर कट होने से रात के समय चोरियां हो रही हैं। चोरों ने मशीन के ...

चोरी के आरोप में चार गिरफ्तार

  इंडोरामा/महू (राजेश राठौर) - नगर में हुई दो चोरियों के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर तरुणेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि पिछले दिनों मोबाइल दुकान व इंडोरामा के राम मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। चोरी के आरोपितों को पकडने के लिए टीम का गठन किया गया था। पीथमपुर टीआइ तारेश सोनी ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके बाद पीथमपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच धार की संयुक्त टीम ने तीन संदिग्धों को पकड़ा, जिनसे पूछताछ की गई। तीनों संदिग्धों ने काशीराम कांप्लेक्स इंडोरामा स्थित नेहा मोबाइल गैलरी में तीन अन्य साथियों के साथ चोरी करना बताया। आरोपितों के नाम कैलाश पुत्र नारायण अलावा निवासी ग्राम सेंदला सुलियापुरा चौकी डेहरी थाना बाग जिला धार, गोलू पुत्र अंतर सिंह निगम निवासी गांव जामतलाई अवल्दामाल थाना गंधवानी बताए गए। एक आरोपित नाबालिग होना पाया गया। आरोपितों से साथियों का नाम पूछने पर कमलेश पुत्र नाहरसिंह डाबर निवासी बोरघाटा थाना गंधवानी, करण पुत्र बापू बघेल निवासी सेंदला और एक आरोपित सेक्टर 1 पीथमपुर का होना बताया। प्रकरण में आरोपितों से मोबाइल गैलरी से चुरा...

बायोडीजल के नाम पर बेच रहे थे विस्फोटक केमिकल

  उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - नागदा जं. में बायपास पर बगैर अनुमति संचालित दो बायोडीजल पंप पर गुर्स्वार को खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है। यहां पर बायोडीजल के नाम पर विस्फोटक केमिकल बेचा जा रहा था। टीम ने जांच के बाद दोनों पंप को सील कर दिया है। केमिकल मिला पदार्थ देने पर मंदसौर की फर्म के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। बायपास मार्ग स्थित यूनाइटेड व जेके पंप पर बायोडीजल विक्रय किया जाता है। शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने इनकी जांच के आदेश दिए थे।इस पर गुर्स्वार सुबह 11 बजे जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मोहन मारू के नेतृत्व में इंडियन आइल सेल्स आफिसर मनीषसिंह, नापतौल अधिकारी श्याम दुबे, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, खाद्य अधिकारी नागेश दायमा ने यूनाइटेड पंप पर छापा मारा। यहां अवैध रूप से पंप संचालित करने का मामला सामने आया। बायोडीजल का जो मानक स्तर होता है, वह भी नहीं मिला। प्रथम दृष्ट्या जांच में विस्फोटक केमिकल बायोडीजल के नाम से बेचे जाने का मामला सामने आया। इस पर पंप संचालक अब्बास अली पुत्र कासिम अली, युनुस पुत्र कासिम अली निवासी नागदा तथा पेट्रोलियम प्रदाय करने वाली फर्म श्री सांई ट्रेडर्स नीमच...

आइआइटी इंदौर ने विकसित की ब्लड कैंसर की नई दवा, क्लीनिकल ट्रायल की तैयारी

  इंदौर (ब्यूरो) - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) इंदौर को लिंफोब्लास्टिक ल्यूकेमिया यानी ब्लड कैंसर के इलाज की नई दवा बनाने में सफलता मिली है। यह खोज ब्लड कैंसर के कारगर और दुष्प्रभाव मुक्त इलाज की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है। आइआइटी इंदौर ने 12 वर्ष पहले यानी अपनी स्थापना के साथ ही इस पर शोध शुरू कर दिया था। इस दवा का क्लीनिकल ट्रायल जल्द ही टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई के एडवांस सेंटर फार ट्रीटमेंट रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर (एसीटीआरईसी) में शुरू हो रहा है। कैंसर की इस नई दवा को आइआइटी इंदौर ने नवी मुंबई की बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी एपीजेन बायोटेक के साथ मिलकर विकसित किया है। नई दवा को अभी कोड नेम एम-एस्पार दिया है। दवा को विकसित करने वाली रिसर्च टीम की अगुवाई आइआइटी इंदौर के बायोसाइंस और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर प्रो.अविनाश सोनवने ने की। उनके साथ ही डा.रंजीत मेहता, सोमिका सेनगुप्ता और मैनक बिस्वास भी इस शोध में शामिल रहे। आइआइटी के अनुसार इस दवा के कोड नेम में इसका फार्मूला छिपा है। दरअसल कैंसर का उपचार करने वाली यह दवा एस्पैरजाइनेस पर आधारित...

आयुष्मान भारत योजना पर हाई कोर्ट ने ली स्वास्थ्य विभाग की क्लास

  जबलपुर (ब्यूरो) - हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार से पूछा कि अब तक प्रदेश में कितने हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कितना हुआ। इसके पूर्व सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत संबद्ध प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों की जानकारी पेश की गई। अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी। शाजापुर में मरीज के साथ बदसलूकी पर लिया संज्ञान  शाजापुर के एक निजी अस्पताल में बिल नहीं चुका पाने के कारण अस्पताल संचालकों ने एक बुजुर्ग मरीज के हाथ-पैर पलंग से बांध दिए थे। इस घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई जनहित याचिका के रूप में शुरू की है। इसी मामले में हाई कोर्ट द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों के इलाज के मसले पर भी सुनवाई की जा रही है। कोर्ट मित्र वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ ने आवेदन दायर कर कहा कि आयुष्मान भारत योजना के प्रदेश के सीईओ ने पत्र जारी किया है कि आयुष्मान भारत योजना वर्ष 2018 में शुरू हुई थी, लेकिन फरवरी 2020 तक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश के 25 फीसद हितग्राहि...

स्व सांसद नन्द कुमार सिंह के पुत्र ने संभाली पिता की विरासत

क्षेत्र का दौरा कर ली वेक्सिनेशन की जानकारी  दिवंगतों के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि   बड़वाह (निप्र) - क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद अब उनके पुत्र हर्षवर्धनसिंह चौहान राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा भी करने लगे हैं। गुरुवार को हर्षवर्धनसिंह चौहान पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपालसिंह तोमर के साथ अचानक स्थानीय शासकीय अस्पताल पहुंचे। यहां भाजपा द्वारा लगाए गए सहायता केंद्र का जायजा लिया। मरीजों से चर्चा कर उन्हें मार्क्स भी वितरित किए। और कोरोना को लेकर सर्तकता बरतने की अपील की। साथ ही अस्पताल का भी निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन वार्ड की व्यवस्थाओं को देखा। टीकाकरण के लिए लोग परेशान न हो, इसके लिए दिशा-निर्देश दिए। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के डॉ.अरुण दोहरे, रवि देशवाली से वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी हासिल की। निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। चर्चाकर श्री चौहान ने बताया भाजपा का सहायता केंद्र लोगो के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। टीके लगवाने आए लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना प...

खोडी गांव मे बिक रही जहरीली कच्ची अवैध शराब को बंद करवाने थाना पहुंची महिलाऐं

संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही न करने का आरोप बड़वाह (निप्र) - थाना क्षेत्र के खोडी गांव की महिलाओं ने थाना पहुंचकर अवैध कच्ची शराब बंद  करवाने की गुहार लगाई है महिलाओ का आरोप है कि अवैध रूप विगत कई महीनों से अवैधानिक रूप से से जहरीली किस्म की कच्ची शराब ब्रिकी बेखौफ धडल्ले से की जा रही है। जिससे हम गांव की महिलाओं को काफी लज्जित होना पड रहा है। शराब ब्रिकी से हालात इतने खराब हो गए है कि अब हमारे गांव मे किशोर अवस्था के लडके भी  शराब पीने के आदि हो चुके है गांव मे प्रतिदिन  शराबियों द्वारा अपनी पत्नियों के साथ मारपीट की जाना आम बात हो चुकी है। वही इन शराबियों ने माहौल इतना खराब कर रखा है कि  हम गांव की महिलाओं को गांव की गली मोहल्ले मे दो चार होना पडता है। अवैध कच्ची शराब ब्रिकी करने वालों द्वारा हमे अपमानित किया जाता है। हमारे पतियों को शराब पिलाकर हमारे घर परिवार मे अषांति का माहौल सदैव बना रहता है किसी भी दिन  शराबियों द्वारा गांव मे अगर ऐसे हालात रहे तो यह तय है कि कभी यहां पर अकाल मौत का तांडव भी हो जाएगा। आदतन  शराब बेचने वालों के खिलाफ आबकारी एक्ट के...

आबकारी की लगातार कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप

आबकारी देवास एवं पुलिस तथा राजस्व विभाग की संयुक्त  बड़ी कार्यवाही धानीघाटी  कंजर डेरा, हाटपिपल्या बागरी मोहल्ला, कुलावड डेरिया साहूमें एवं आस - पास नालो में की  कार्यवाही 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा16 केंन बियर 153 पाव देसी प्लेन मदिरा एवं 8200 किलो ग्राम महुआ लहान,एक मोटरसाइकिल बरामद बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 436000 रुपए देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  माननीय कलेक्टर महोदय श्री चन्द्र मोली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिव दयाल सिंह के निर्देश पर आबकारी ,राजस्व एवं हाटपिपल्या पुलिस की संयुक्त कार्यवाही सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सिंह सांगर के मार्गदर्शन में  देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कंट्रोल रूम प्रभारी श्री आर पी दुबे व सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आबकारी वृत-बगली ब के ग्राम धानीघाटी  क्षेत्र के जंगल और नाले किनारे विधिवत तलाशी ली गई तलाशी के दौरान भारी मात्रा में लाहन और हाथ भट्टी मदिरा देसी विदेसी मदिरा जप्त की गई। मध्य प्रदेश आबका...

देवास जिले के सभी मैरिज गार्डन संचालकगण कोरोना संक्रमण के संबंध जारी एसओपी को पालन करे - कलेक्टर श्री शुक्ला

 कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जिले के सभी मैरिज गार्डन संचालक एवं धर्मशालाओं के संचालक कोरोना संक्रमण के संबंध में जारी गाइड लाइन का पालन करें। गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आप सभी के सहयोग से हम वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोक सकेंगे। उक्त बातें कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित मैरिज गार्डन संचालकगण/एसोसिएशन एवं धर्मशालाओं के संचालकों की बैठक में कही। बैठक में एडीएम श्री महेंद्र सिंह कवचे, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, मैरिज गार्डनों के संचालकगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी संचालकों से कहा कि आपको सुरक्षा के मापदंड अपनाना है। इसके लिए शादी- ब्याह  एवं अन्य धार्मिक, सामाजिक आयोजन में एक बार में 100 से अधिक की उपस्थिति न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएं।  उन्होंने निर्देश दिए कि इस दौरान यह देखें की शादी ब्याह में मास्क, सेनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन हों। कुर्सियों को भी दूर-दूर रखा जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि आयो...

आबकारी देवास द्वारा न्यायालय कलेक्टर द्वारा राजसात की गई 32,20,440 रुपए मूल्य की मदिरा की नष्ट

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - गत दिवस आबकारी वृत्त कन्नौद एवं खातेगांव मे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) में जप्त मदिरा को न्यायालय कलेक्टर देवास में विचारोपरांत राजसात किया गया था। जिसे अपील अवधी पश्चात् नष्टिककरण केआदेश हुए थे। जिसे अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद की अध्यक्षता में विधिवत नष्टीकरण की कार्यवाही की गई ।जिसमें 3220400 रुपए की देशी, विदेशी एवं हाथ भट्टी मदिरा नष्ट की गई उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त कन्नौद दिनेश भार्गव एवं वृत्त खाते गांव उप निरीक्षक उमेश स्वर्णकार उपस्थित रहे।

मप्र सरकार का शराब प्रेम जाहिर हो गया : कमलनाथ

 भाजपा ने कहा- पूर्व सीएम को बोलने का हक नहीं भोपाल (ब्यूरो) -   बार में शराब की क्षमता दो गुना करने और मामूली शुल्क लेकर होटल या रेस्टोरेंट में दो घंटे और पार्टी की अनुमति देने के फैसले को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो हई है। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा सरकार के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आखिरकार सरकार का शराब प्रेम जाहिर हो गया। सरकार भले नशाबंदी - शराबबंदी की खूब बात करे, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है?नाथ ने कहा कि बार संचालक अब मदिरा का दोगुना भंडारण कर सकेंगे, प्रदेश में होटल अब बार के अलावा परिसर में भी शराब पार्टी होगी, रेस्टारेंट-बार-होटल-क्लब अब नाममात्र का शुल्क देकर रात दो बजे तक शराब परोस सकेंगे। शराबबंदी-नशाबंदी की बात सिर्फ जुमला बन कर रह गया है। इन फैसलों से शिवराज सरकार की हकीकत सामने आ गई है।भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को इस बारे में बोलने का कोई हक नहीं है। उनकी ही सरकार में आदेश निकला था और बार में शराब को रखने की क्षमता 25 फीसदी तक बढ़ाई गई थी। इसी तरह प...

प्रदेश समेत 11 राज्यों में CBI का छापा : भोपाल के दो बैंकों में 200 करोड़ के फर्जी लोन मामले में 3 ठिकानों की सर्चिंंग

 3700 करोड़ रुपए का 30 बैंक घोटाला, सीबीआई ने भोपाल में दो स्थानों पर की सर्चिंग भोपाल (ब्यूरो) - CBI ने 3700 करोड़ रुपए के 30 से ज्यादा बैंक धोखाधड़ी के मामलों में गुरुवार को भोपाल के दो और निवाड़ी के एक ठिकाने समेत देश के 11 राज्यों में 100 से अधिक स्थानों पर छापे मारे। इनमें भोपाल के दो बैंकों में 200 करोड़ का फर्जीवाड़ा सामने आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा में ज्योति पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 196 करोड़ का फर्जी लोन के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसके साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 4 करोड़ रुपए का लोन लेने का मामले में सीबीआई ने कार्रवाई की है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक भोपाल के बैंक ऑफ बड़ौदा से ज्योति पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक कमलेश और संजय नेमानी ने 196 करोड़ रुपए का लोन लिया था। इसको लेकर दस्तावेजों की जांच के बाद सीबीआई ने अहमदाबाद में 4 और राजकोट में 1 ठिकाने पर छापे मारी की है। इसी तरह इंडियन ओवरसीज बैंक से जिसमें सिद्ध पाल सिंह भदौरिया की कंपनी ने पॉप्रर्टी के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 4 करोड़ का लोन लिया था। जिसकी शिकायत बैंक प्रबंधन ने सीबीआई में...

देवास जिले में दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंक पिता ने खुद को आग लगाकर दी जान

देवास (पं रघुनन्दन समाधिया) - देवास जिले के बरोठा थाना अंतर्गत ग्राम तौलापुरा में हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने दो मासूम बेटों को कुएं में फेंका और घर आकर पेट्रोल डालकर स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले वो एक सुसाइड नोट भी छोड़ गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार तौलापुरा निवासी 35 वर्षीय मुकेश पुत्र कैलाश रावत की पत्नी आशा कुछ दिन पहले अपने दो बच्चे 10 वर्षीय आदित्य व सात वर्षीय आयुष को छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी। बताया जा रहा है कि पत्नी के साथ मुकेश ने मारपीट की थी, इसलिए पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। इसे लेकर पति मुकेश कुछ दिनों से परेशान था। गुरुवार सुबह करीब सात-आठ बजे वह अपने साथ दोनों बच्चों को लेकर निकला और घर से करीब 300 मीटर दूर एक कुएं तक पहुंचा और दोनों बच्चों को कुएं में फेंककर अपने घर लौट आया। इस दौरान उसने अपने छोटे भाई को इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मैंने दोनों बच्चों को कुएं में फेंक दिया है और तू बचा सकता है तो बचा लें। घबराया हुआ छोटा भाई कुएं तक पहुंचा और उसने ग्रामीणों की मदद से बच्चो...

निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका

  जबलपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए की गई आरक्षण की प्रक्रिया के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. सीधी जिले के मझौली जनपद के पूर्व सरपंच ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पंचायत चुनाव के लिए दौबारा से  आरक्षण कराने की मांग की थी. जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.  इस वजह से लगाई गई थी याचिका  दरअसल, याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर 1 साल पहले आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी किया गया था,  लेकिन इसके बाद दो बार मतदाता सूची में परिवर्तन किया जा चुका है. इस लिहाज से पंचायत चुनाव के लिए किए गए आरक्षण को अब बदलना होगा. क्योंकि दो बार दो बार मतदाता सूची में परिवर्तन होने से सभी पंचायतों में समीकरण और जातिगत आंकड़े बदल सकते हैं.  याचिका में कोरोना का मुद्दा भी उठाया गया  वहीं इस याचिका में कोरोना का मुद्दा भी उठाया गया, याचिकाकर्ता ने कहा कि  वर्तमान में मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है, लगातार नए मरीज साम...

देवास में आर्मी भर्ती में उत्तर प्रदेश के 3 मुन्ना भाई धराएं

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - देवास में 21 मार्च से आर्मी भर्ती की प्रक्रिया जारी है। कई युवा देश सेवा का जज्बा लिए कार्य करने के लिए देवास में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। और अपनी मेहनत का प्रदर्शन करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। लेकिन तीन युवा मुन्ना भाई ऐसे भी हैं जिन्होंने देवास में आकर अपनी चार सौ बिसी की  कला का प्रदर्शन किया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें यह तीन युवा अपने नाम के फर्जी कागज बनाकर सेना में भर्ती होने के लिए  उत्तर प्रदेश से देवास आये थे। लेकिन आर्मी इंटेलिजेंस महू के कारण इनकी कलात्मक धोखाधड़ी सफल नही हो सकी। वैसे यह भर्ती मध्यप्रदेश में  आसपास के कुछ जिलों के लिए ही थी लेकिन इन तीनों युवकों के द्वारा अपने नाम से मध्यप्रदेश के जिलों के फर्जी दस्तावेज में निवासी प्रमाण पत्र सहित अन्य फर्जी कागज बनाकर यहां से भर्ती होने का प्रयास किया जा रहा था। इन तीनों का नाम अमित शिवानंद शर्मा निवासी गाजियाबाद, योगेंद्र नाथू सिंह निवासी बुलंदशहर, राकेश राजवीर सिंह निवासी बागपत बताया जा रहा है। तीनों मुन्ना भाई युवक उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। नगर पुलिस...

बाजार क्षेत्र अंतर्गत प्लास्टिक बेग जब्ती कर, जुर्माने की कार्यवाही की गई

 हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा नगर के घंटाघर बाजार क्षेत्र स्थित हरदा नगर पालिका द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जिला रायसेन से आई टीम के साथ बाजार क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा उपयोग की जाने वाली पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के वेग के उपयोग का निरीक्षण किया। जिसमें हरदा नगर पालिका द्वारा बाजार क्षेत्र से 50 किलो पॉलिथीन जप्त की गई और 12  दुकानदारों के ऊपर जुर्माना किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी राजकुमार मासदकर द्वारा बताया गया कि पॉलिथीन के उपयोग आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी इसलिए पॉलिथीन का उपयोग ना करें। हरदा नगर पालिका द्वारा कोरोना काल के चलते नागरिकों को सचेत करने के लिए मास्क का उपयोग करने को कहा क्षेत्र में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर 2500 रु. का जुर्माना किया जिसमें नगर पालिका द्वारा 25 रसीद काटी गई।  उक्त कार्यवाही के दौरान हरदा नगर पालिका श्रीकांत अग्रवाल एवं अन्य नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित थे।

“मेरी होली-मेरे घर” के तहत घर पर परिवार के साथ ही मनाए होली व अन्य त्यौहार - कलेक्टर श्री शुक्ला

 सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के मिलने पर होगी कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह की विशेष उपस्थिति में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आमजन से अपील की गई कि वे कोरोना वायरस से घबराए नहीं बल्कि कोरोना से बचाव हेतु सावधानी व सतर्कता बरते तथा होली एवं अन्य त्यौहार को घर पर रहकर परिवार के साथ मनाएं।  बैठक में एडीएम श्री महेंद्र सिंह कवचे, एएसपी श्री जगदीश डावर सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि कोरोना वायरस ने दूसरी बार दस्तक दी है, जिससे हमें सर्तक रहना है। इसके लिए हमेशा मास्क पहनना है तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है। साथ ही यह जरूरी है कि यदि कोई वस्तुओं के संपर्क में आए तो हाथों को सेनिटाइज करे या साबुन से धोएं। लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थलों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। इसी तरह जरूरी न हो तो यात्रा को भी टाला जाए। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव ...

सोलजर जीडी पोस्‍ट के लिए भर्ती रैली में 3856 युवा हुए शामिल

सैनिक भर्ती रैली में युवा कोविड-19 प्रमाण पत्र साथ लाये,  प्रमाण-पत्र नियत दिनांक के दो दिवस पूर्व का ही मान्‍य देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए नौजवानों को सुनहरा अवसर मिला है। देवास जिले में सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक कुशाभाऊ ठाकरे स्‍टेडियम देवास में होगा। सैनिक भर्ती रैली उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलों के लिए आयोजित की जा रही है। सैनिक भर्ती रैली के लिए 49 हजार 987 युवाओं ने पंजीयन कराया है। सोलजर जीडी पोस्‍ट के लिए भर्ती रैली 24 मार्च बुधवार को देवास, खरगौन और अलीराजपुर जिले के लिए आयोजित की गई, जिसमें पंजीकृत 4950 में से 3856 उम्मीदवार शामिल हुए। इसी प्रकार 25 मार्च को बडवानी, धार और मंदसौर जिले के लिए आयोजित की जायेगी। जिसमें कुल 4920 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। सोलजर ट्रेडमेन पोस्‍ट के लिए भर्ती रैली 26 मार्च को देवास, इन्‍दौर, मंदसौर और रतलाम जिले के लिए, 27 मार्च को बडवानी, बुरहानपुर, धार, खण्‍डवा, झाबुआ, खरगौन, नीमच, शाजापुर, अलिराजपुर और आगर-मालवा जिले के लिए आयोजित की जायेगी। सोलजर तकनीकी पोस्‍ट के लिए 2...

उपलब्धि : माचलपुर पुलिस द्वारा नकबजनी के आरोपी को 2 घंटे के अंदर किया गिरफतार

  माचलपुर  (निखिल गोयल) -   चाठाकुण्डी बालाजी मंदिर के पुजारी निरंजन  मिश्रा के द्वारा थाना माचलपुर में रिपोर्ट की आज रा़त मे अज्ञात आरोपी द्वारा मंदिर मे घुसकर चोरी की गई है एंव एक अन्य फरियादी द्वारा भी रिपोर्ट की गई की रात्रि मे अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से मोबाइल फोन चुराया गया जिस पर से थाना माचलपुर मे अप0क्र0 81/21 व 82/21 धारा 457,380 भादवि0 का कायम किये गये प्रकरण धार्मिक स्थल से जुडा होने से पुलिस अधीक्षक राजगढ द्वारा एसडीओपी खिलचीपुर निशा रेडडी एव थाना प्रभारी माचलपुर को त्वरित कार्यावाही कर आरोपी को पकडने व चोरी गये मशरूके की बरामदी के निर्देश दिये जिस पर मुखविरो को सक्रिय किया गया अज्ञात आरोपी की पहचान हुई एंव तत्काल टीम बनाकर दविश दी गई । थाना माचलपुर पुलिस की सक्रियता के चलते दोनो स्थानो पर घटना घटित करने वाले आरोपी को पकडने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई  सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी माचलपुर रामकुमार रघुवंशी, राजेद्र खीची, शिवराज मीणा, सुनील कुशवाह,छगन मेवाडे , रवेंद्र जाट  व थाना स्टाफ का विशेष यागेदान रहा लेकिन वही दूसरी ओर नगर में यह ...

टाइगर स्टेट में 21 घंटे में 2 बाघों का शिकार, चारों पंजे काट ले गए, खाल भी उतारी

 सिवनी/छिंदवाड़ा (चक्र डेस्क) - टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से लगे क्षेत्र में 21 घंटे के भीतर 2 बाघों के शिकार का मामला सामने आया है। शिकारियों ने एक बाघ के चारों पंजे काट लिए और उसकी खाल भी उतार ले गए। हालांकि दूसरे बाघ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसे भी शिकार से ही जोड़कर देखा जा रहा है। शिकारी दूसरे बाघ के अंग नहीं ले जा सके। महाराष्ट्र के गांव के पास मिले बाघ के सारे अंग गायब थे जिस बाघ के अंग गायब हैं, उसका शव मंगलवार दोपहर 2 बजे पार्क की नागलवाड़ी रेंज में महाराष्ट्र के सराड़ा गांव के पास एक छोटे से नाले में मिला था। यह शव पूरी तरह क्षत-विक्षत था। उसके चारों पंजे कटे हुए थे और खाल गायब थी। वन्य प्राणी चिकित्सकों का कहना है कि बाघ के शव को देखकर लगता है कि उसकी मौत 7 से 8 दिन पहले हुई होगी। बाघ की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। स्निफर डॉग भी कोई सुराग नहीं खोज सके पार्क के डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि पहला शव सोमवार शाम 5 बजे सिवनी के कोकीवाड़ा में मिला था। इसके बाद मंगलवार दोपहर 2 बजे गांव सराड़ा के पास ...

सतना में 4 करोड़ की लूट: 3 करोड़ नकदी और 3 किलो सोने के जेवरात ले गए

पूर्व मंत्री बृजेंद्रनाथ पाठक के भाई के फार्म हाउस पर केयर टेकर को बंधक बनाया कोलगवां थाना क्षेत्र के शिवपुरवा मदरेह फार्म हाउस का मामला सतना (चक्र डेस्क) - एक फार्म हाउस पर बड़ी लूट की वारदात हुई। बदमाशों ने केयर टेयर को पीटकर बंधक बना लिया। इसके बाद फार्म हाउस से 3 करोड़ रुपए नकदी और 3 किलो सोने के जेवर अपने साथ ले गए। फार्म हाउस पूर्व मंत्री स्व. बृजेंद्रनाथ पाठक के भाई और डॉक्टर राजीव पाठक का है। राजीव पाठक का सतना शहर में नर्सिंग होम भी है। शहर के समीप हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया है। एसपी धर्मवीर सिंह यादव खुद मौका मुआयना करने पहुंचे। एसपी ने वारदात की पुष्टि की है। डॉ. राजीव पाठक के पिता श्रवण पाठक खदान कारोबारी हैं। कुछ दिन पहले श्रवण पाठक सतना शहर में चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित अपने निवास से सगमनिया के भनजुना रोड स्थित शिवपुरवा मदरेह फार्म हाउस पर रहने चले गए थे। वहां कुछ निर्माण कार्य भी वे करवा रहे थे। इस दौरान उन्होंने करीब 3 करोड़ रुपए नकद और 3 किलो सोने के जेवरात भी यहां रखे थे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद श्रवण पाठक वापस चाणक्यपुरी स्थित घर आ गए थे, लेकिन रकम और जेवरात वह...

एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस सुविधा : सितंबर से 606 की जगह 1002 एंबुलेंस दौड़ेंगी

  भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश में 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस की सुविधा के लिए अब ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जरूरतमंदों को जल्दी वाहन मिल सके, इसके लिए प्रदेश में एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहनों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं। अभी 606 एंबुलेंस पूरे प्रदेश में चल रही हैं। सितंबर से 1002 एंबुलेंस चलेंगी। इसका फायदा यह होगा कि शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 17 मिनट में और ग्रामीण क्षेत्रों में 27 मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाएगी। देरी होने पर एंबुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा। अभी शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस पहुंचने का अधिकतम समय 20 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनट तय है। इसी तरह से प्रसूताओं को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए अभी 820 एंबुलेंस चल रही हैं। नई कंपनी आने के बाद इनकी संख्या 1050 हो जाएगी। नई कंपनी के चयन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने टेंडर जारी कर दिया है। सितंबर के पहले कंपनी का चयन हो जाएगा। बता दें कि अभी जेएचएल कंपनी एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस का संचालन कर रही है। सितंबर में उसका पांच साल के लिए अनुबंध पूरा हो जाएगा। नई कंप...

जहां चुनाव वहां नहीं है कोरोना - भाजपा व‍िधायक नारायण त्रिपाठी

  सतना (चक्र डेस्क) - पृथक विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर गुरुवार को सतना में आयोजित जनसभा की प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाते हुए कहा, जहां चुनाव होते हैं वहां कोरोना नहीं आता और जहां जनहित के मुद्दे उठाए जा रहे हैं वहां कोरोना जैसी महामारी आ जाती है और मुद्दे दबाने की कोशिश हो रही है। विधायक त्रिपाठी पृथक विंध्य प्रदेश को लेकर लगातार सभाएं और दौरे कर रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण जब प्रशासन ने सभा की अनुमति नहीं दी तो त्रिपाठी विरोध व्यक्त करने मीडिया के सामने आ गए। सतना सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने इशारों ही इशारों में अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा दिए। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि उनके बयानों को पार्टी से जोड़कर न देखा जाए। विधायक ने कहा 'हम काहे को डरें, न हमें टिकट की चिंता है, न हमें टिकट लेना है"। मैहर की जनता ने हमें चार बार अलग-अलग दल से विधायक बनाया, इसलिए हमें किसी दल की चिंता नहीं है। जब टिकट की चिंता नहीं है, तो हम कोई धंधा व्यापार, ट्रक या खदान नहीं चलाते कि कोई भी सरकार हमारा क...

नगरीय निकाय चुनाव से पहले शिवराज सरकार का मास्टर स्ट्रोक, नियमित हाेंगी 6876 अवैध कॉलोनियां

 शिवराज सरकार इस विधयेक को अध्यादेश के जरिए लागू करेगी. इसके बाद अवैध कॉलोनी की कट ऑफ डेट, नियमितिकरण योग्य कॉलोनी में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए कॉलाेनाइजर और रहवासियों से कितनी राशि ली जाएगी संबंधी नियम बनाए जाएंगे. भोपाल (ब्यूरो) - शिवराज कैबिनेट ने मध्य प्रदेश में 6000 से अधिक अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के प्रस्तावित बिल को मंजूरी दे दी है. मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से पहले यह शिवराज सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. शिवराज सरकार इस विधयेक को अध्यादेश के जरिए लागू करेगी. इसके बाद अवैध कॉलोनी की कट ऑफ डेट, नियमितिकरण योग्य कॉलोनी में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए कॉलाेनाइजर और रहवासियों से कितनी राशि ली जाएगी संबंधी नियम बनाए जाएंगे. विधेयक में यह भी तय किया गया है कि जिन मकानों में नक्शे से अधिक निर्माण किया गया है, उनसे 20% अधिक निर्माण की कंपाउंडिंग यानी समझौता शुल्क लेकर मामले को सेटल किया जाएगा. इससे अधिक निर्माण को तोड़ा जाएगा. अवैध कॉलोनियों का नियमितीकरण होने से इनमें रहने वाले लोग बैंक लोन के लिए पात्र हो जाएंगे. नगर निगम के अंडर मे...

दमोह बस स्टैंड पर मची अफरा-तफरी, रात 2 बजे अचानक लगी आग में 7 बसें जलकर खाक

  दमोह (चक्र डेस्क) - दमोह में गुरुवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2 बजे बस स्टैंड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां खड़ी बसों में अचानक आग लग गई. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले आग ने 7 बसों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, दमोह सीएसपी और भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गए. आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड को 2 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इस बस स्टैंड में 50 से 60 यात्री बसें खड़ी थीं. रात करीब 2 बजे अचानक एक बस में आग लगी. इस आग को चाय की दुकान के संचालक और घटना के प्रत्यक्षदर्शी इमरान ने देख लिया. इमरान ने बताया कि जैसे ही उसने एक बस में आग लगी देखी तो उसकी सूचना तत्काल ही पुलिस को दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तक तक आग ने तीन बसों को अपनी चपेट में ले लिया था. फायर ब्रिगेड के आग पर काबू पाते-पाते 7 बसें जलकर खाक हो गईं. बाल-बाल बची बुजुर्ग की जान इस दौरान एक बस में सिवनी निवासी 60 वर्षीय वृद्ध नेमि सिंह यादव सो रहे थे. सिंह सिवनी से हटा जा रहे थे. जैसे ही उनकी बस को आग लगी, चाय की दुकान वा...

7 शहरों में साप्ताहिक लॉकडाउन, वेक्सिनेशन 3 माह में पूरा करने के आदेश

  भोपाल (ब्यूरो) - कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ सरकार ने आज फिर कुछ सख्त फैसले लिए. प्रदेश के 7 शहरों में रविवार लॉकडाउन के साथ स्कूल कॉलेज भी 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे. लेकिन परीक्षाएं होती रहेंगी. शादी के कार्यक्रम में 50 और अंतिम यात्रा में 20 से ज़्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने पर बैन रहेगा. मार्च ऐंड होने के कारण रविवार 28 मार्च को सभी कोषालय खुले रहेंगे. शनिवार रात से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन इंदौर, जबलपुर के साथ ही बैतूल,छिंदवाड़ा,रतलाम और खरगौन में भी अब रविवार को लॉकडाउन रहेगा. प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. 3 शहरों में संडे को लॉक डाउन करने के ऐलान के बाद सरकार ने इसका दायरा बढ़ा दिया है. अब प्रदेश के 7 शहरों में हर संडे टोटल लॉकडाउन होगा. यानि शनिवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक प्रदेश के 7 बड़े शहर बंद रहेंगे. सीएम शिवराज ने की समीक्षा भोपाल में आज सीएम शिवराज ने कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडल की बैठक ली. उन्होंने कहा प्रदेश में कोरोना रोक...