माचलपुर (निखिल गोयल) - चाठाकुण्डी बालाजी मंदिर के पुजारी निरंजन मिश्रा के द्वारा थाना माचलपुर में रिपोर्ट की आज रा़त मे अज्ञात आरोपी द्वारा मंदिर मे घुसकर चोरी की गई है एंव एक अन्य फरियादी द्वारा भी रिपोर्ट की गई की रात्रि मे अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से मोबाइल फोन चुराया गया जिस पर से थाना माचलपुर मे अप0क्र0 81/21 व 82/21 धारा 457,380 भादवि0 का कायम किये गये प्रकरण धार्मिक स्थल से जुडा होने से पुलिस अधीक्षक राजगढ द्वारा एसडीओपी खिलचीपुर निशा रेडडी एव थाना प्रभारी माचलपुर को त्वरित कार्यावाही कर आरोपी को पकडने व चोरी गये मशरूके की बरामदी के निर्देश दिये जिस पर मुखविरो को सक्रिय किया गया अज्ञात आरोपी की पहचान हुई एंव तत्काल टीम बनाकर दविश दी गई । थाना माचलपुर पुलिस की सक्रियता के चलते दोनो स्थानो पर घटना घटित करने वाले आरोपी को पकडने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी माचलपुर रामकुमार रघुवंशी, राजेद्र खीची, शिवराज मीणा, सुनील कुशवाह,छगन मेवाडे , रवेंद्र जाट व थाना स्टाफ का विशेष यागेदान रहा लेकिन वही दूसरी ओर नगर में यह भी चर्चा का विषय बना हुवा है कि विगत 4-5 माह में नगर में हुई 3-4 चोरियों का पुलिस आज तक कोई सुराग नही लगा पाई जैसे कि इसी मंदिर में पूर्व में भी मंदिर के ताले तोड़कर 40 हजार की चोरी होने बताया गया था वही नगर के भेरूसिंह मण्डलोई की गाड़ी से 50 हजार रुपये निकालकर चोर फरार हो गये थे ऐसी छोटी बड़ी कई चोरी नगर में हुई थी जिसका पुलिस आज तक कोई सुराग नही लगा पाई
आज हमारे द्वारा एक चोर को पकड़ा गया जिसने रात में मंदिर में चोरी करना कबुल किया है और भी पूछताछ जारी है - रामकुमार रघुवंशी थाना प्रभारी माचलपुर
Comments
Post a Comment