हरदा (निखिल रुनवाल) - बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्राम रैसलपुर के विद्यार्थियों का गुस्सा बुधवार को फूट गया। विद्यार्थियों ने हरदा पहुंचकर रैली निकाली और परशुराम चौक पर स्थित बिजली कंपनी के ऑफिस में नारेबाजी कर मुख्य गेट को बंद कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा ग्राम रैसलपुर में चार माह से बिजली नहीं आने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। संगठन के लोगों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बिल भी भरा जा रहा है, लेकिन बिजली नहीं है। जिससे वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। आगामी दिनों में 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन भी होने वाला है। जिससे भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। गांव में स्कूल, कालेजों के विद्यार्थी रहते हैं। इसके बारे में बिजली कंपनी के कर्मचारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। विद्यार्थियों ने मुख्य द्वार को बंद कर कहा, कि ग्राम रैसलपुर से हम लोग आए हैं और जब तक हमारे गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लग जाता हम घर नहीं जाएंगे। इस दौरान कोई अधिकार उनसे बात करने नहीं आया, तब तक उन्होंने मेन गेट बंद कर दिया। बाहर से अंदर और अंदर से बाहर किसी को जाने नहीं दिया। करीब एक घंटे बाद जब अधिकारी ट्रांसफार्मर लगाने के लिए उनके साथ उनके गांव रवाना हुए, तब उन्होंने गेट खोला। इस दौरान रूपेश उईके, मनोज मरकाम, संदीप इवने, विनोद इवने, माखन, रजनी इवने, कविता मरकाम, बरखा परते आदि मौजूद थे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment