सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के मिलने पर होगी कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह की विशेष उपस्थिति में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आमजन से अपील की गई कि वे कोरोना वायरस से घबराए नहीं बल्कि कोरोना से बचाव हेतु सावधानी व सतर्कता बरते तथा होली एवं अन्य त्यौहार को घर पर रहकर परिवार के साथ मनाएं। बैठक में एडीएम श्री महेंद्र सिंह कवचे, एएसपी श्री जगदीश डावर सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि कोरोना वायरस ने दूसरी बार दस्तक दी है, जिससे हमें सर्तक रहना है। इसके लिए हमेशा मास्क पहनना है तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है। साथ ही यह जरूरी है कि यदि कोई वस्तुओं के संपर्क में आए तो हाथों को सेनिटाइज करे या साबुन से धोएं। लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थलों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। इसी तरह जरूरी न हो तो यात्रा को भी टाला जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए “मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क” जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत जब भी घर से निकलें तो मास्क पहनकर ही निकले। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की दस्तक को देखते हुए धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, जिसके तहत रैली, जुलूस, गैर फाग उत्सव/ जलूस, मिलन समारोह किसी भी प्रकार के प्रदर्शन मेलों का आयोजन, धरना आदि का आयोजनों को प्रतिबंधित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि होली खेलने से संक्रमण के फैलने की ज्यादा संभावना रहती है। अत: इस बार होली का त्यौहार घर में ही परिवार के साथ मनाएं। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस बार होली के लिए “मेरी होली-मेरे घर” का नारा दिया है। इस लिए घर पर ही होली का त्यौहार मनाएं। उन्होंने कहा कि एक लापरवाही होली के रंगों को बदरंग कर सकती है। कोरोना संक्रमण के खतरे के प्रति सावधान रहें और घर पर अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाएं। आपकी जागरूकता और सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि होली फॉर्म हाउस पर न खेले। यदि फॉर्म हाउस में जो भी होली या अन्य आयोजन करता हुआ पाया गया तो संबंधित आयोजककर्ता पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
सोमवती अमावस्या पर नेमावर में लगने वाला मेला रहेगा प्रतिबंधित
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आगामी सोमवती अमावस्या पर लगने वाला मेला प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार शब्बे बारात, होली, धुलेंड़ी, रंगपंचमी, गुड फ्राइडे, गुड़ी पड़वा, चेतिचंड, कर्मा जयंती, निषाद जयंती और नवरात्रि सहित अन्य पर्व एवं त्यौहारों में भीड़ एकत्रित न करें इसका विशेष ध्यान रखें। आयोजन में 100 लोग से ज्यादा एक साथ एकत्रित न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखे। कलेक्टर ने बताया कि किसी भी विवाह, सामाजिक, धार्मिक, चल समारोह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में अधिकतम 100 व्यक्ति ही उपस्थित रह सकेंगे जिसके लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति लेना जरूरी होगी। किसी भी शव यात्रा में 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन अनिवार्य होगा, किन्तु आवश्यक होने पर विशेष एवं विषम परिस्थिति में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपनी अधिकारिता अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी से आवश्यक परामर्श कर आवश्यक छूट अनुमति जारी करने के लिए सक्षम प्राधिकारी होंगे। जिसकी पूर्व सूचना जिला दण्डाधिकारी को प्रदान करना आवश्यक होगी ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें अत्यंत सजग और सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि हम एक स्थान पर भीड़ के रूप में एकत्रित होने से बचे। कोशिश करे कि सामूहिक कार्यक्रमों, शादी समारोह, त्योहारों आदि पर एक स्थान पर बड़ी संख्या में एकत्रित न हो। उन्होंने कहा कि यह उपाय सबके हित के लिए है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कोरोना संक्रमण् के संबंध में समय-समय पर जारी गाइड लाइन का पालन करे। जब भी घरों से निकले मास्क पहनकर ही निकले, बिना मास्क के निकलने पर अर्थदंड की कार्यवाही की जाएगी। आने वाले त्यौहार परिवार के साथ घर पर ही मनाएं।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। जिले के 45 से 59 साल के गंभीर बीमारी वाले आम नागरिक अपनी बीमारी की जानकारी देकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवा सकते है। जिले में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए सेंटरों पर जाकर टीका लगवाएं। इन सेंटरों में निर्धारित दिनों में प्रतिदिन व्यक्तियों को टीका लगाया जायेगा। बैठक में कलेक्टर युवा वर्ग से आग्रह किया कि अपने माता-पिता एवं घर के बुजुर्गों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लेकर जाएं तथा उन्हें कोविड का टीका लगवाएं।
Comments
Post a Comment