संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही न करने का आरोप
बड़वाह (निप्र) - थाना क्षेत्र के खोडी गांव की महिलाओं ने थाना पहुंचकर अवैध कच्ची शराब बंद करवाने की गुहार लगाई है महिलाओ का आरोप है कि अवैध रूप विगत कई महीनों से अवैधानिक रूप से से जहरीली किस्म की कच्ची शराब ब्रिकी बेखौफ धडल्ले से की जा रही है। जिससे हम गांव की महिलाओं को काफी लज्जित होना पड रहा है। शराब ब्रिकी से हालात इतने खराब हो गए है कि अब हमारे गांव मे किशोर अवस्था के लडके भी शराब पीने के आदि हो चुके है गांव मे प्रतिदिन शराबियों द्वारा अपनी पत्नियों के साथ मारपीट की जाना आम बात हो चुकी है। वही इन शराबियों ने माहौल इतना खराब कर रखा है कि हम गांव की महिलाओं को गांव की गली मोहल्ले मे दो चार होना पडता है। अवैध कच्ची शराब ब्रिकी करने वालों द्वारा हमे अपमानित किया जाता है। हमारे पतियों को शराब पिलाकर हमारे घर परिवार मे अषांति का माहौल सदैव बना रहता है किसी भी दिन शराबियों द्वारा गांव मे अगर ऐसे हालात रहे तो यह तय है कि कभी यहां पर अकाल मौत का तांडव भी हो जाएगा। आदतन शराब बेचने वालों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कठौर कार्रवाई तो होना चाहिए। साथ ही गांव में अशांति एवं गांव की फिजा बिगाडे जाने के साथ ही इन्हें निगरानी गुंडा सूची मे सम्मिलित कर जिलाबदर किए जाने की कार्रवाई भी पुलिस प्रशासन को हम महिलाओं की अनुशंसा एवं बयानों के आधारों पर की जानी चाहिए वर्ना हम महिलाओं को अपने अस्तित्व, सम्मान इज्जत के लिए उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा और इस बीच अगर गांव मे कोई भी बडी अनहोनी घटना घटित होती है इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। जबकि एक ओर गांव खोडी मे पक्की शराब फैक्ट्री भी संचालित है अब देखने वाली यह बात है कि पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा। क्या शिकायत यक्षलेकर पहुंची इन महिलाओं को न्याय मिलेगा।गांव की महिलाओं मे बसुबाई, कलाबाई, रेखाबाई, डालीबाई, सावतिबाई आदि महिलाऐं मौजूद थी।
Comments
Post a Comment