बड़वानी (निप्र) - पाटी नगर में गुरुवार को भोंगर्या हाट आयोजित हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानें लगी और बड़ी संख्या में लोग हाट में शामिल हुए। इस दौरान अधिकांश लोग मास्क के बीना नजर आए। वहीं निर्धारित दूरी के नियम का भी जमकर उल्लंघन हुआ। हालांकि इस दौरान पुलिस व प्रशासन की टीम नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई भी की। पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा सुबह से मोर्चा संभाले रखा और निर्धारित दूरी का पालन कराने के लिए पुलिस जवान बाजार में गस्त करते रहे, वहीं बाहर की दुकानों को हाट में आने से भी रोका। लेकिन दोपहर में इस कदर भीड़ उमड़ी की पुलिस भी भीड़ को रोकने में नाकाम रही। वहीं बिना मास्क लगाए हजारों लोग बाजार में घूमते रहे। मुख्य बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। बोकराटा व गंधावल सहित आसपास के ग्रामों से लोग बड़ी संख्या में भोंगर्या देखने आए। इस दौरान जागृत दलित आदिवासी संगठन कार्यकर्ताओं ने शराब विक्रय का विरोध किया।
Comments
Post a Comment