देवास जिले के सभी मैरिज गार्डन संचालकगण कोरोना संक्रमण के संबंध जारी एसओपी को पालन करे - कलेक्टर श्री शुक्ला
कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जिले के सभी मैरिज गार्डन संचालक एवं धर्मशालाओं के संचालक कोरोना संक्रमण के संबंध में जारी गाइड लाइन का पालन करें। गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आप सभी के सहयोग से हम वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोक सकेंगे। उक्त बातें कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित मैरिज गार्डन संचालकगण/एसोसिएशन एवं धर्मशालाओं के संचालकों की बैठक में कही। बैठक में एडीएम श्री महेंद्र सिंह कवचे, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, मैरिज गार्डनों के संचालकगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी संचालकों से कहा कि आपको सुरक्षा के मापदंड अपनाना है। इसके लिए शादी- ब्याह एवं अन्य धार्मिक, सामाजिक आयोजन में एक बार में 100 से अधिक की उपस्थिति न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि इस दौरान यह देखें की शादी ब्याह में मास्क, सेनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन हों। कुर्सियों को भी दूर-दूर रखा जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजनों के दौरान खान-पान में शुद्धता का विशेष ध्यान रखें। यदि इस बात का ध्यान नहीं रखा गया तो कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि कोरोना की दस्तक पुन: आ रही है यह भी खत्म नहीं हुआ है। अत: आप सभी आवश्यक सावधानियां रखेंगे तो कोरोना संक्रमण को रोकने में आसानी होगी। इसके लिए आपका सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मैरिज गार्डन संचालक गाइड लाइन बनाये। इस गाइड लाइन को कलेक्टर कार्यालय को भेजे तथा मुझे भी सेंड करें। साथ ही सरकार की गाइड लाइन का पालन भी करें। उन्होंने कहा कि गार्डन को अच्छे से सेनेटाइज करें बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि देवास जिले में अभी लॉकडाउन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले के सभी को कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। आप सभी इसमें सहयोग करें। अन्यथा सख्ती करके कार्यवाही की जाएगी
Comments
Post a Comment