इंडोरामा/महू (राजेश राठौर) - नगर में हुई दो चोरियों के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर तरुणेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि पिछले दिनों मोबाइल दुकान व इंडोरामा के राम मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। चोरी के आरोपितों को पकडने के लिए टीम का गठन किया गया था। पीथमपुर टीआइ तारेश सोनी ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके बाद पीथमपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच धार की संयुक्त टीम ने तीन संदिग्धों को पकड़ा, जिनसे पूछताछ की गई। तीनों संदिग्धों ने काशीराम कांप्लेक्स इंडोरामा स्थित नेहा मोबाइल गैलरी में तीन अन्य साथियों के साथ चोरी करना बताया। आरोपितों के नाम कैलाश पुत्र नारायण अलावा निवासी ग्राम सेंदला सुलियापुरा चौकी डेहरी थाना बाग जिला धार, गोलू पुत्र अंतर सिंह निगम निवासी गांव जामतलाई अवल्दामाल थाना गंधवानी बताए गए। एक आरोपित नाबालिग होना पाया गया। आरोपितों से साथियों का नाम पूछने पर कमलेश पुत्र नाहरसिंह डाबर निवासी बोरघाटा थाना गंधवानी, करण पुत्र बापू बघेल निवासी सेंदला और एक आरोपित सेक्टर 1 पीथमपुर का होना बताया। प्रकरण में आरोपितों से मोबाइल गैलरी से चुराया माल मोबाइल, चार्जर, बैटरी आदि कुल 90 हजार रुपये का सामान बरामद किया। अन्य प्रकरणों में पूछताछ के लिए आरोपितों का पुलिस रिमांड लिया गया। पूछताछ में आरोपितों ने इंडोरामा मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़ कर चोरी करना कबूल किया। मंदिर की दानपेटी से कुल 42,800 रुपये चोरी करना बताया। आरोपितों से 12720 रुपये बरामद हुए। आरोपितों को पकड़ने में थाना पीथमपुर के उपनिरीक्षक अरुण मिश्रा, भागचंद तंवर, आर करन कौशल, आरक्षक दिलीप यादव का सराहनीय योगदान रहा।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment