खरगोन (पंकज ठाकुर) - विद्युत वितरण कंपनी अब एक अप्रैल से शहर में रेडियो फ्रिक्वैंसी वाले स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है। इंदौर राजस्व संभाग के तहत इंदौर एवं महू के बाद खरगोन स्मार्ट मीटराइजेशन वाला तीसरा शहर होगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि खरगोन शहर में शत प्रतिशत 39 हजार उपभोक्ताओं के यहां रेडियो फ्रिक्वैंसी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। एक अप्रैल से खरगोन शहर के 11 केवी सराफा फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू होगा। शासन के सहयोग से बिजली कंपनी यह मीटर निशुल्क लगाएगी। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि खरगोन शहर में स्मार्ट मीटर के पूरे कार्य एवं मीटरों की गारंटी पर लगभग 29 करोड़ रुपये व्यय होंगे। तोमर ने बताया कि खरगोन के कार्य की कंपनी स्तर पर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता एसआर बमनके, कंट्रोल रूम प्रभारी नवीन गुप्ता एवं जिले स्तर पर अधीक्षण अभियंता डीके गाठे, कार्यपालन अभियंता श्रीकांत बारस्कर को दी गई है।
स्मार्ट मीटर के ये हैं फायदे
कार्यपालन यंत्री बारस्कर ने बताया कि स्मार्ट के कई फायदे है। इनमें तय तारीख एवं समय पर एक साथ रीडिंग एवं घर पर रिडरों के आने जाने से मुक्ति मिलेगी। वहीं पॉवर फेक्टर तुरंत पता चलने पर इंसेंटिव मिलेगा व घर लाक होने पर रीडिंग न लेने की झंझट नहीं रहेगी। इसके अलावा ऊर्जस एप पर स्मार्ट मीटर लाइव की सुविधा, कब ज्यादा, कब कम खपत यह भी पल भर में दिखेगा और आगे जाकर प्रीपेड व्यवस्था होने पर तुंरत सुविधा मिलेगी। इसके अलावा और भी कई आसानी होगी।
Comments
Post a Comment