Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

आखिर हेल्पलाईन नंबर जारी करने की पहल रंग लाई, रेमेडीसीवीर की कलाबाजारी करते 2 युवक रंगे हाथों गिरफ्तार

दो दिन पूर्व एसपी ने किया था हेल्पलाईन नंबर जारी खरगोन (पंकज ठाकुर) - पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने रेम्डेसिविर इंजेक्शन, फेरापिवीर टेबलेट और ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने की दिशा में हेल्पलाईन नंबर जारी किया था। 27 अप्रैल को नंबर जारी करने के पश्चात एसपी श्री चौहान ने समस्त पुलिस अमले को इस दिशा में निरंतर कार्य करने और अपनी रूपरेखा पर अमल करने के निर्देश जारी किए थे। आखिरकार हेल्पलाईन नंबर जारी करने दूसरे दिन 29 अप्रैल को पुलिस के विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना दी गई। सूचना में बताया गया कि दो व्यक्ति अवैध रूप से कालाबजारी कर अधिक दामों पर रेम्डेसिविर इंजेक्शन बेचने का कार्य कर रहे है। मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान पोस्ट ऑफिस के पास जाकर पुलिस ने जाल बिछाकर अपनी प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने देखा की दो व्यक्ति खड़े है। तभी तस्दीक करने के लिए आरक्षक दीपक तोमर को साधारण कपड़ों में उन दोनों व्यक्तियों से इंजेक्शन के बारे में जानकारी ली। दोनों व्यक्तियों द्वारा प्रति इंजेक्शन 50 हजार रूपए की दर से उपलब्ध होना बताया। पूरा विश्वास हो जाने के बाद पुलिस ने दोनों लडकों...

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कंटेनमेंट एरिया के नवीन आदेश जारी

खरगोन (पंकज ठाकुर) - बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कंटेनमेंट एरिया को लेकर नवीन आदेश जारी किए है। शहरी क्षेत्र के लिए आदेश जारी करते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा कि एक/एक से अधिक परिवार पॉजिटिव पाए जाने पर उस गली को कंटेनमेंट झोन बनाया जाएं। 25 से अधिक परिवार पॉजिटिव पाए जाने पर उस वार्ड को कंटेनमेंट झोन बनाया जाएं। स्थापित कंटेनमेंट झोन में राशन, अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री व आवश्यक दवाओं की आपूर्ति हो यह ध्यान रखा जाएं। यह कार्यवाही एसडीएम करना सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आदेश जारी करते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने कहा कि एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए जाने पर उस गली को माईक्रो कंटेनमेंट झोन बनाया जाएं। दो परिवार पॉजिटिव पाए जाने पर उस मोहल्ला को माईक्रों कंटेनमेंट झोन बनाया जाएं। वहीं क्षेत्र में 5 परिवार पॉजिटिव पाए जाने पर उस ग्राम को माईक्रों कंटेनमेंट झोन बनाया जाएं। स्थापित माईक्रो कंटेनमेंट झोन में राशन, अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री व आवश्यक दवाओं की आपूर्ति हो यह ध्यान रखा जाएं। संपूर्ण कार्य के प्रभारी ग्रामी...

पुलिस के शिकंजे में मानवता के दुश्मन : मरीज को लगाने की बजाए बाजार में बेच दिए इंजेक्शन

देशमुख अस्पताल से 2 और आर्डि गार्डी से जुड़े 5 आरोपी गिरफ्तार  उज्जैन (वरुण पिंडावाला) -  कोरोना महामारी में भी कालाबाजारी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। इंदौर के बाद उज्जैन में भी मरीज को लगाने की बजाय रेमडेसिविर इंजेक्शन बाजार में बेचे जा रहे थे। पुलिस ने जाल बिछाकर देशमुख अस्पताल के तीन और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें तीन फाइनल ईयर के स्टूडेंट डॉक्टर है। रविवार को थाना चिमनगंज एवं सायबर टीम को मुखबिर द्वारा कोविड 19 महामारी में पेशेंट को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिली। पुलिस को बताया गया कि एलाउंस सिटी के सामने आगर रोड उज्जैन पर तीन लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ग्राहक / जरुरतमंदों को तलाश रहे है। पुलिस ने तीन आरोपियों के कब्जे से दो रेमडेसिविर इंजेक्शन अवैध रुप से ऊंचे दामों में कालाबाजारी करते हुए पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन, मेरेफिनम एंटीबायोटिक इंजेक्शन दो नग, एक एक्टिवा दो पहिया वाहन जब्त कर गिरफ्तार किया गया। उ...

ऑक्सीजन और रेमेडिसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए बनेगी टास्क फोर्स

भोपाल (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमेडिसिवर की कालाबाजारी को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनेगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए और प्रबंधों को पुख्ता करने के लिए इंतजामों की समीक्षा की. उन्होंने ऑक्सीजन और रेमेडीसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए. बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में कोरोना आपदा में ड्यूटी कर रहे जवानों की चिंता करते हुए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में बताया गया कि वर्तमान में सशस्त्र बल (SAF), होमगार्ड गार्ड और पुलिस के प्रदेश भर में 1850 लोग कोरोना संक्रमित है। कोरोना से 72 SAF, होम गार्ड, पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हुए काल-कवलित हुए है। जेल विभाग में भी कुछ लोगों की कोरोना से मृत्यु से अवगत कराया गया. प्रदेशभर में रेमडेसीवीर इंजेक्शन की ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ अभीतक 11 प्रकरण दर्ज हुए है. इंदौर और भोपाल में कालाबाजारी करने वालों...

कोविड जैसी महामारी के समय भी कांटाफोड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है डॉक्टर

स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, जिम्मेदारों ने धारण किया मौन   कांटाफोड़ (राजेन्द्र तँवर) - कोरोना कोविड 19  जैसी महामारी से आज पूरा देश संघर्ष कर रहा है ऐसे में यह बीमारी शहरों से अब नगर व गांवों की ओर रुख कर रही हैं। वहीं मध्यप्रदेश के  हर नगर से लगभग 20 से 25 गांव जुड़े हैं ऐसे ही कांटा फोड़ नगर परिषद से कई गांव स्वास्थ्य सेवाएं लेते हैं और इस समय लगभग सभी गांवों में लगातार कोरोना के मामले भी सामने आ रहे हैं लेकिन कांटाफोड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मूलभूत आवश्यकताओं को तो छोड़ दें एक डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं है जोकि लगभग 20 से 25 गांव का एकमात्र  स्वास्थ्य समस्या का सहारा है लेकिन इस समय यहां कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं है। लगातार यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  उच्च अधिकारियों की उदासीनता का शिकार बना है लगातार यहां पर आने वाले डॉक्टरों का ट्रांसफर कर दिया जाता है जिससे आम जनता बहुत परेशान है जबकि अब आसपास के गांव के हजारों लोगों के लिए लगातार स्वास्थ्य अधिकारियों की कार्रवाई का शिकार होने वाले झोलाछाप डॉक्टर ही भगवान बने हुए हैं जो कोरोना महामारी जैसे सम...

कोरोना महामारी में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा त्रिकटू चूर्ण का वितरण

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - नेहरू युवा केन्द्र,देवास युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा विजयनगर में कोरोना पीडित परिवार को यश दुबे एवं संध्या सिंह राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने उनके घर जाकर त्रिकटू चूर्ण दिया गया एवं इस महामारी में समझाइस दी की आप घर में सुरक्षित रहें और कोराना गाईड लाईन का पूरा पालन करें ताकि आपका परिवार जल्द स्वस्थ हो सके ।

एसपी गुना ने जिला वासीयों से कोरोना को लेकर कि अपील

संक्रमित मरीजों कि संख्या में कमी से फौरी राहत गुना (शिवकुमार) - जिलें के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शनिवार को अपने एक संदेश में गुना जिलें के सभी नागरिकों से कोरोना को लेकर अपील की है कि कोरोना काल में आप सभी को परेशानीयों का सामना करना पड़ा रहा है विगत कई दिनों से हमारे जिलें में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है  इस सब को देखते हुए पिछले दिनों से आपदा प्रबंधन कि सहमति से जिलें में लाॅकडाउन लगा हुआ है जिसमें सभी जिलें वासीयों से अच्छा सहयोग मिल रहा है लाॅकडाउन का पालन करने के लिए हमें कुछ व्यवस्था करनी पडीं हमारे फिक्स पाइंट है मोवाईल पार्टीयां है खुली जेल है कुछ जगह वाहनों को रोका गया धारा 188 की कार्रवाई भी कि है ओर घरों से निकल रहे लोगों को फूल भी देकर समझाने का काम किया है बिभिन्न प्रकार के प्रयास हमने किये है उनहोंने जिलें वासीयों से अनुरोध किया है कि अभी तक आप सभी लोगो ने पुलिस प्रशासन को अच्छा सहयोग दिया है जिस के परिणाम स्वरूप देखने को आ रहा है कि विगत कुछ दिनों से हमारे गुना जिलें में संक्रमण का आंकडा़ कम हो रहा है विगत दिनों में जो संक्रमण का आंकड़ा 130 से 14...

ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था हेतु नायब तहसीलदार को दायित्व सौंपा

हरदा (निखिल रुनवाल) - कलेक्टर संजय गुप्ता ने आदेश जारी कर जिले में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की व्यवस्था हेतु  नायब तहसीलदार सिराली श्री भरत अहिरवार की डियूटी लगाई है। अहिरवार जिले में आने वाले सम्पूर्ण ऑक्सीजन सिलेण्डरों का लेखा जोखा रखने, शासकीय अथवा प्रायवेट अस्पतालों में मांग अनुसार ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था करना, प्लांट जहां से ऑक्सीजन सिलेण्डर आ रहे व्यवस्था कराना तथा रास्ते जिस वाहन से ऑक्सीजन आ रही है, उसकी सतत मॉनिटरिंग करना, प्लांट के संचालकों के सम्पर्क रखना तथा जिले के लिये भेजे गये खाली सिलेण्डरों को भराने की व्यवस्था, प्रायवेट अस्पतालों के द्वारा ऑक्सीजन की मांग लगातार की जाती है, इस संबंध में यह सुनिश्चित करना की अस्पतालों में भर्ती मरीजों में भेजी गई ऑक्सीजन की खपत हुई है अथवा नहीं आक्सीजन सिलेण्डरों का मिसयूज तो नहीं किया जा रहा आदि व्यवस्था बनाये रखना तथा शासकीय अस्पताल जहां आक्सीजन की मांग की जाती है, निगरानी रखना एवं ऑक्सीजन सिलेण्डरों की रिर्पोट शासन स्तर पर भेजने संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

महावीर जयंती पर जैन बस परिवार ने अनुज स्व दीलीप जैन की स्मृति में नगर को दी स्वर्ग रथ की सौगात

निःशुल्क शव वाहन की सुविधा में वृद्धि शव वाहन में 30 से अधिक सवारी बैठने की रहेगी सुविधा बड़वाह (निप्र) - नगर में विगत कई दिनों से शव वाहन की मांग जारी थी ।जिसके तहत विगत वर्षों पहले नगर के समाजसेवी बाबूलाल जैन एवं जैन बस परिवार के अन्य सदस्यों ने नगर के लिए एक शव वाहन देने की घोषणा की थी ।जो महावीर स्वामी की जयंती के शुभ अवसर पर जैन बस परिवार ने स्वर्ग रथ की सौगात नगरवासियो को दी ।उलेखनीय है कि बड़वाह नगर में समाज सेवा में अग्रसर रहने वाले बाबूलाल जैन,कैलाश चंद जैन, दीपक जैन, मनीष जैन आशीष जैन, रोहन जैन एवं उनके परिवार सदस्यो ने उनके छोटे भाई स्वर्गीय दिलीप कुमार जैन की स्मृति में शव वाहन निःशुल्क सेवा के साथ आम नागरिक के लिए उपलब्ध करवाया है ।जो शव दाह संस्कार के लिए हमेशा निःशुल्क उपलब्ध रहेगा । बतादे की इस स्वर्ग रथ वाहन में शव के साथ करीब 30 व्यक्ति वाहन में सवार होकर अंतिम संस्कार के लिए नर्मदा घाट तक जा सकते है ।इस वाहन के लिए पहेली प्राथमिकता नगरवासियो के लिए रहेगी ।इसके अलावा इमरजेंसी के लिए केवल नगर से तीन किलोमीटर दूरी के लिए इसकी सुविधा का लाभ मिल सकेगा ।इस वाहन ...

24 घंटे में रिकॉर्ड 104 मौतें, मुख्य सचिव इकबाल बैंस भी संक्रमित; अशोकनगर और बैतूल में 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

पहली लहर में 42 दिन में 1 हजार मौत हुईं, दूसरी में सिर्फ 23 दिन लगे कुल आंकड़ा 5 हजार के पार; अप्रैल में 1 हजार 27 लोग काेराना की जंग हारे भोपाल (ब्यूरो) - कोरोना की दूसरी लहर में दिन पर दिन जानलेवा होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 104 मरीजों की मौत हुई हैं। अप्रैल के 23 दिनों में 1,027 लोग कोरोना की जंग हार चुके हैं। इनमें 729 मौतें तो पिछले 10 दिन में ही रिकॉर्ड की गईं। पहली लहर की पीक में हुई मौतों से यह संख्या लगभग दोगुनी है। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अब वे होम आइसोलेशन रह कर इलाज करा रहे हैं। सितंबर में कोरोना से 663 लोगों की जान गई थी। यह सरकारी आंकड़ा है, लेकिन श्मशान में कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किए जाने वाले शवों की संख्या कई गुना ज्यादा है। इधर, बेकाबू होते कोरोना को रोकने के लिए अशोकनगर और बैतूल में 3 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ये निर्णय शनिवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया। दोनों जगह पहले 26 अप्रैल तक लॉकडाउन था। वहीं, अनूपपुर में पहले से ही 3 मई तक लॉकडाउन है। ऑक्सीजन की कमी ...

अस्पतालों में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड फुल, जगह और दवा नहीं मिलने से दम तोड़ रहे मरीज

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दम तोड़ने लगी हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की कमी पड़ गई है। प्रदेश के अस्पतालों में कुल आईसीयू बेड में से 94% बेड भरे हुए हैँ। वहीं, 83% ऑक्सीजन बेड भी भर चुके हैं। नतीजा, एक-एक बेड के लिए मारामारी हो रही है। जबलपुर, इंदौर और शिवपुरी में बेड नहीं मिलने से कई मरीजों की मौत हो चुकी है। दो दिन पहले गुना में 6 अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद भी प्राचार्य काे भर्ती नहीं किया, इससे उनकी मौत हो गई। सबसे ज्यादा खराब हालत इंदौर, भोपाल, जबलपुर और उज्जैन में है। यहां आईसीयू में जगह नहीं है। सागर, होशंगाबाद, गुना समेत अन्य मझोले और छोटे शहरों में भी ऐसे ही हालात हैं। कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा, खंडवा और उज्जैन में बेड न मिलने की वजह से जमीन पर लिटाकर ऑक्सीजन देनी पड़ी थी। प्रदेश में कोविड के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में वर्तमान में कुल 48 हजार 624 बेड हैं। इसमें से 35 हजार 257 मरीज (73%) भर्ती हैं। इसमें से आईसीयू और एचडीयू के 9059 बेड हैं, इनमें से 8534 बेड भरे हैं। राहत सिर्फ ...

सूर्या कंपनी ने प्लांट बंद कर ऑक्सीजन दी तो प्रद्युम्न सिंह हाथ जोड़ घुटनों के बल बैठ गए

 ऊर्जा मंत्री रात भर लोगों को मरते, तड़पते देख हुए भावुक  ग्वालियर (ब्यूरो) - ग्वालियर में कोरोना महामारी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शुक्रवार-शनिवार की वो रात खौफनाक थी, जब सैकड़ों लोग ऑक्सीजन नहीं मिलने से तड़प रहे थे। उनकी सांसें उखड़ रही थीं। कुछ ने तो दम भी तोड़ दिया। बेबस ऊर्जा मंत्री प्रदयुम्न सिंह तोमर, कलेक्टर और एसपी हर संभव मदद के लिए हाथ-पैर मार रहे थे, पर कुछ नहीं कर पा रहे थे। सुबह जब मालनपुर स्थित एलईडी बल्ब बनाने वाली सूर्या कंपनी ने अपना प्लांट का काम बंद कर ऑक्सीजन प्लांट के द्वार लोगों की मदद में खोल दिए, तो मंत्री तोमर की जान में जान आई। उनसे रहा नहीं गया। ऊर्जा मंत्री ने अपना सिर कंपनी प्रबंधन के सामने झुका दिया। ग्वालियर में लगातार कोरोना संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसके चलते अस्पतालों में बेड की संख्या, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत भी बढ़ने लगी है।शुक्रवार को जेएएच के मेडिसिन विभाग के साथ ही पांच प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल में अचानक ऑक्सीजन खत्म होने से हाहाकार मच गया। जैसे ही, अस्पतालों से हंगामा और ऑक्सीजन की कमी की खबरें आना शुरू ह...

रेमडेसिविर की कालाबाजारी : जीवांश अस्पताल के 2 डॉक्टर पुलिस हिरासत में, 35000 प्रति इंजेक्शन में चल रहा था सौदा

  रतलाम (ब्यूरो) - इंदौर, भोपाल, जबलपुर के बाद अब रतलाम में रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचते दो डॉक्टर पकड़े गए हैं। पुलिस ने जीवांश हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों को रेमडेसिवीर कालाबाजारी के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है। डॉक्टर उत्सव नायक ने एक ग्राहक को 90 हजार में 3 इंजेक्शन देने का सौदा तय किया था। डॉक्टर ने ग्राहक को इंजेक्शन देने के लिए जीवांश हॉस्पिटल के पास बुलाया था। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर डॉक्टर को दबोच लिया । शुरुआती पूछताछ में डॉक्टर उत्सव नायक ने बताया कि अपने सीनियर डॉक्टर यशपालसिंह के कहने पर वह ग्राहक को इंजेक्शन डिलीवरी देने गया था। पुलिस ने जीवांश हॉस्पिटल से दोनो डॉक्टरों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने डॉक्टरों के मोबाइल के साथ कुछ इंजेक्शन भी जब्त किए हैं। डॉक्टर के मोबाइल से मिले वाट्सऐप चैट और कॉल डिटेल के आधार पर कालाबाजारी करने वाले शहर के दवा माफिया की तालाश की जा रही है | यहां बता दें कि रेमडेसिविर और कोरोना के इलाज में उपयोग होने वाली जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी की शिकायत करने के लिए रतलाम पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे...

​​​​​​​रेमडेसिविर की शीशी में ग्लूकोज का पानी भर कर 20-20 हजार में बेचा, सील फेविक्विक से चिपके होने पर डॉक्टर को हुआ शक, पकड़ाया

  इंदौर (ब्यूरो) -  शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर ग्लूकोज का पानी बेचने का मामला सामने आया है। एक ठग ने 20-20 हजार में कोरोना संक्रमित के परिजन को 2 इंजेक्शन बेच दिए। डॉक्टर ने जब उसे देखा तो सील फेविक्विक से चिपकी हुई थी। इस पर शक हुआ और उसकी जांच की तो उसमें ग्लूकोज का पानी मिला। मामला सामने आने के बाद संक्रमित के पिता ने उसी युवक को दोबारा फोन करके और इंजेक्शन की मांग की। उसने फिर से 20 हजार में एक इंजेक्शन देने की बात कही। दो इंजेक्शन का 40 हजार में सौदा तय करके उसे बुलाया गया। जब वह बेचने आया तो उसे पकड़ कर शनिवार को पुलिस के हवाले कर दिया। संक्रमित की पत्नी ने उससे पूछा - हमें गलत इंजेक्शन क्यों दिए, हमने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था, आज मेरे आदमी को कुछ हो जाता तो उसका जवाबदार कौन होता तो उसने शर्म से सिर झुका लिए। इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह मामला इंदौर शहर के लसुडिया थाना क्षेत्र की है। विशाल नामक युवक 10 दिन से कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन की सख्त जरूरत है । विशाल के पिता गणेश राव ने बताया कि वे नंदानगर में इंजेक्शन के लिए भटक रह...

गेहूं खरीदी का भुगतान नहीं, किसानों को सता रही कर्ज चुकाने की चिंता

इंदौर (ब्यूरो) - कोरोना महामारी व लाकडाउन के कारण प्रदेशभर में मंडिया बंद हैं और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी गेहूं खरीदी का कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं सहकारी समितियों को बेचा है, उनका भुगतान भी अब तक नहीं हो पाया है। गेहूं बेचने के 20 दिन बाद भी किसानों के बैंक खाते में भुगतान नहीं पहुंचा है। ऐसे में किसानों को अल्पकालीन खरीफ सीजन-2020 में लिया गया ऋण भरने की चिंता सता रही है। प्राथमिक कृषि साख समितियों द्वारा किसानों को जो 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाता है। ऋण भरने की तारीख शासन द्वारा 30 अप्रैल निर्धारित की गई है लेकिन किसानों के पास अब तक उपज का पैसा नहीं पहुंचा है। हालात देखते हुए किसानों ने कर्ज भरने की समयावधि बढ़ाकर जून माह किए जाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि पिछले साल भी लाकडाउन के कारण किसान की कमर टूट चुकी थी। कोरोना महामारी के बीच हरी सब्जियां, फल और फूल खेतों में ही खराब हो जाने से काफी नुकसान झेलना पड़ा था। इसके बाद सोयाबीन के साथ खरीफ सीजन की फसलें भी कीट प्रकोप के चलते पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। किसान नेता बबलू जाधव का...

मध्य प्रदेश में आक्सीजन टैंकरों का परिवहन करेंगे वायु सेना के विमान

भोपाल (ब्यूरो) - भारतीय वायु सेना के विमानों द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में आक्सीजन टैंकरों के परिवहन में मदद की जाएगी। इसके लिए प्रस्तावित रूट भी तैयार कर‍ लिया गया है। इंदौर-जामनगर आक्सीजन एयर रुट के बाद अब ग्वालियर-रांची और भोपाल-रांची आक्सीजन एयर रुट से आक्सीजन की सप्लाई मध्य प्रदेश को की जाएगी। मध्य प्रदेश से खाली आक्सीजन सिलेंडर वायुसेना के विमान से भोपाल ग्वालियर से रांची जाएंगे और वहां से सड़क मार्ग से भरे टैंकर वापस आएंगे। इधर इंदौर शहर में आक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए मदद कर रही वायुसेना ने अपने विमान को लगातार दूसरे दिन इंदौर भेजा। जामनगर से आया सी 17 विमान यहां से खाली टेंकर को लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ। वहां से आक्सीजन लेकर टेंकर सड़क मार्ग से वापस आएगा। संभावना है कि अगले कुछ दिनों तक विमान रोजाना आएगा।                   इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि शनिवार को लगातार दूसरे दिन जामनगर से यह विमान इंदौर आया। जामनगर से विमान दोपहर 2.41 बजे इंदौर पहुंचा और करीब 30 टन क्षमता का खाली टैंकर...

लॉकडाउन में दिव्यांग कर्मचारियों को उपस्थिति में छूट दें

देवास (पं रघुनंदन समाधियां ) - आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण श्री संदीप रजक ने सभी संभाग आयुक्त और कलेक्टरों को जारी पत्र में कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न जिलों में लागू लॉकडाउन के दौरान दिव्यांग अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालयीन उपस्थिति में छूट देने के लिए कहा है। श्री रजक ने कहा कि दिव्यांग जनों के संक्रमित होने का खतरा अधिक रहता है। इसलिए उन्हें विशेष कार्य होने पर ही कार्यालय बुलाया जाए और घर से ही कार्य करने की अनुमति दी जाए। श्री रजक ने कहा कि कोरोना संक्रमण को केंद्र शासन द्वारा राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है।  कोरोना संक्रमण के मामले इन दिनों बहुत तेजी से देश प्रदेश में बढ़े हैं, हालांकि इनमें ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी काफी बढ़ी है। दिव्यांग जनों की सुरक्षा और संरक्षण के मद्देनजर केंद्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

कार्य में लापरवाही करने बतरने पर एमपीडब्ल्यू उपस्वास्थ्य केन्द्र नयापुरा के संदीप सिसोदिया निलंबित

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - म.प्र. पब्लिक हेल्थ 1949 के तहत संक्रामक रोग ( कोविड-19 ) के तहत संक्रामक रोग की रोकथाम हेतु जारी निर्देशों के उल्लंघन करने पर एमपीडब्ल्यू उपस्वास्थ्य केन्द्र नयापुरा विकासखंड बागली के श्री संदीप सिसोदिया को निलंबित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व अनुभाग बागली के पत्र द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार एमपीडब्ल्यू उपस्वास्थ्य केन्द्र नयापुरा विकासखंड बागली श्री संदीप सिसोदिया द्वारा शासन के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। साथ ही तथा वरिष्ठ अधिकारी के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। म.प्र . पब्लिक हेल्थ 1949 के तहत संक्रामक रोग ( कोविड -19 ) के तहत संक्रामक रोग की रोकथाम हेतु जारी निर्देशों के उल्लंघन किया जाने एवं म.प्र. शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अधिसूचना द्वारा एवं अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की धारा 4 एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 187, 188, 269, 270, 271 के अंतर्गत एवं समस्त शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय संस्थाओं की समस...

मैं कोरोना वालेंटियर: गांव-गांव जाकर दे रहे हैं समझाईश, मास्क का कर रहे हैं वितरण

 देवास जिले में कोरोना वॉलेंटियर द्वारा चलाया जा रहा है जन-जागरूकता अभियान अभियान के अन्तर्गत कोरोना वॉलेंटियर दीवार लेखन के माध्यम से आमजन को कोरोना के प्रति कर रहे हैं जागरूक कोरोना वॉलेंटियर उचित मूल्य दुकान पर मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की दे रहे हैं समझाइश देवास (पं रघुनंदन समाधियां) - मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार मप्र जन अभियान परिषद जिला देवास द्वारा लगातार बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए " मैं कोरोना वालेंटियर" पोर्टल पर पंजीकृत स्वयंसेवक साथियों के सहयोग से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ कोरोना वॉलेंटियर भी योगदान दे रहे हैं। जिले में पंजीकृत सभी वॉलेंटियर अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जनजागरुकता अभियान चला रहे हैं। इसके साथ ही कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं और टीकाकरण केन्द्र पहुंचाने में मदद भी कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों तथा पुलिस द्वारा जिले में...

भगवानपुरा विधायक केदार डावर ने विधायक निधि से दिये 21 लाख रुपए, आवश्यक चिकित्सा सामग्री की पूर्ति के आदेश भी जारी किए

खरगोन (पंकज ठाकुर) - भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार डावर के द्वारा कोरोना महामारी के बचाव हेतु विधायक निधि से 21 लाख रुपए भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु जारी किए एवं तत्काल प्रभाव से कलेक्टर श्री अनुग्रहा पी को पत्र के माध्यम से सामग्री क्रय करके क्षेत्र के हास्पिटल मे भेजने का आदेश भी जारी किए। विधायक डावर ने क्षेत्र के सभी निवासियों से घर पर ही रहने, मुह पर मास्क लगाने व बार बार साबुन से हाथ धोने एवं भीड़भाड वाले इलाकों से दुरी बना कर रखने की अपील की। श्री डावर ने नागरिकों से आग्रह किया कि शासन प्रशासन के आदेश का पालन करें इस समय सारा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है हमे सावधानी रखना है ओर अपने घर परिवार का भी अच्छी तरह ध्यान रखना है 

93 लाख रुपए की लागत से दो ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट की होगी स्थापना, विधायक निधि से 50 लाख शेष जन सहयोग से

बड़वाह (निप्र) - कोरोना संक्रमण के गंभीर रोगियों की जीवन रक्षा के लिए बड़वाह और सनावद के सरकारी अस्पतालों में 93 लाख रुपए की लागत से दो ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट की स्थापना की जाएगी। इसमें से 50 लाख रुपए विधायक निधि से दिए गए हैं और शेष 43 लाख रुपए की राशि जनसहयोग से एकत्रित किए जाएंगे। उक्त जानकारी विधायक सचिन बिरला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दी। बिरला ने बताया कि कोरोना चिकित्सा के दौरान यह तथ्य लगातार  सामने आ रहा है कि यदि ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हो तो कोरोना के गंभीर रोगियों की जीवन रक्षा की जा सकती है और मौतों की संख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है। क्योंकि यह पाया जा रहा है कि अधिकांश मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण ही हो रही हैं। इसलिए कोरोना संक्रमण से लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की सुलभता सबसे ज्यादा जरूरी है। बड़वाह और सनावद के सभी निजी और सरकारी कोरोना ट्रीटमेंट सेंटर्स में भी निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की ही सबसे ज्यादा आवश्यकता  है। कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के परिजन भी लगातार ऑक्सीजन की गुहार ...

वैक्सीनेशन द्वारा करोना को दी जा सकती है मात

  सनावद (सन्मति जैन) - शुक्रवार मंत्री हरदीपसिंह डंग ने सनावद में कोविड सेंटर और सिविल हास्पिटल का निरीक्षण कर व्यस्थाएं देखी। डाक्टरों , स्टॉप और मरीजों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने एनवीडीए रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक ली। मंत्री डंग ने बताया ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन से ठीक हो रहे हैं। स्थिति खराब होने पर ही मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगते हैं।सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। आक्सीजन सभी को मिलेगी जिन लोगों को दोनों वैक्सीन के डोज लगवाए हैं उनका कोरोना वायरस कुछ नहीं बिगाड़ सकता, परंतु वे भी मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। अगर लाकडाउन जल्दी खुलवाना चाहते हैं तो सभी को वैक्सीनेशन करवाना जरूरी हैं। उसी से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। सनावद के सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाएं अच्छी है। कुछ नागरिकों ने शिकायत की कि हास्पिटल वाले ज्यादा पैसे ले रहं हैं। मंत्री ने कहा अगर कोई निर्धारित शुल्क से ज्यादा लेता है तो शिकायत आने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।            इस दौरान बड़वाह विधायक सचिन बिरला, पूर्व विधायक हितेंद्रसि...

प्रभारी मंत्री ने जिले में कोरोना के रोकथाम व उपचार की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

टीकाकरण पर समाज प्रमुखों को देना होगा जोर-प्रभारी मंत्री खरगोन (पंकज ठाकुर) - प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री और जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग शुक्रवार सुबह से लगातार जिले में कोरोना की रोकथाम और किए गए इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे। खरगोन शहर में अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के पश्चात मंत्री श्री डंग बमनाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टरों से मरीजो के संबंध में जानकारी ली। साथ ही आवश्यक उपचार व टीकाकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। यहां एकत्रित समाजजनों को भी टीकाकरण के लिए आगे आने का आव्हान भी किया। मंत्री श्री डंग भीकनगांव स्थित बनाए गए कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया। जनपद पंचायत में मंत्री श्री डंग ने समाज प्रमुखों के साथ बैठक कर टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ये दूसरी लहर बहुत घातक है। सरकार अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रही है। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने में लगी हुई है, लेकिन समाज को भी अपने कर्तव्य निभाने होंगे। हम नही संभले तो यू ही व्यवस्थाएं जुटाते जाएंगे और परिणाम बहुत ज्यादा नही निकलेगा। कोरोना...

प्रभारी मंत्री श्री डंग ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

खरगोन (पंकज ठाकुर) - के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री और जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा से जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानकारी ली। साथ ही भोजन की व्यवस्था तथा खाली बेड के बारे में विस्तार से जाना। सिविल सर्जन डॉ. वर्मा ने अस्पताल में कुल वार्ड तथा उनमें कोविड के मरीजों की जानकारी देते हुए कहां की यहां कुल 382 बेड है। इसमें 12 आईसीयू भी शामिल है। इससे पूर्व मंत्री श्री डंग ने शहर के मुख्य मार्गों से होकर शहर की स्थितियों का जायजा भी लिया। उन्होंने बस स्टेंड से होकर शहर के तालाब चौक और मोहन टॉकीज से पोस्ट ऑफिस चौराहा तक मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने फीवर क्लीनिक और प्रपोस्ड वैक्सीन सेंटर के स्थान भी देखें। मंत्री श्री डंग क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी के आग्रह पर उनके घर पहुंचे। यहां पर भी उन्होंने खरगोन शहर की वस्तु स्थिति पर चर्चा की। विधायक श्री जोशी ने शहर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, पुलिस अधीक्...

रिक्त बेड की सही जानकारी के लिए डॉक्टरों को किया नियुक्त

खरगोन (पंकज ठाकुर) - जिला चिकित्सालय में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों को भर्ती कराए जाने के लिए आमजन तथा जनप्रतिनिधियों की सुविधा के लिए अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रिक्त बेड की सही जानकारी दूरभाष/मोबाईल पर देने के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने दो डॉक्टरों को नियुक्त किया है। इनमें आरएमओ डॉ. दिलीप सेप्टा मोबाईल नंबर 9827504125 एवं जिला चिकित्सालय प्रबंधक दीपक यादव मोबाईल नंबर 7987801578 को नियुक्त किया है। यह दोनों डॉक्टर जिला चिकित्सालय में रिक्त बेड की सही जानकारी से अवगत कराएंगे, ताकि संक्रमित मरीज को अस्पताल में पहुंचने पर भर्ती होने में कठिनाई न हो।

डॉक्टर की ड्यूटी चेंज करने पर सिविल सर्जन को शोकॉज नोटिस जारी

* कलेक्टर ने अस्पताल के अंदर जाकर देखी व्यवस्थाएं खरगोन (पंकज ठाकुर) - कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी शुक्रवार को फिर अस्पताल के अंदर पहुंची। यहां उन्होंने कई मरीजों के स्वास्थ्य व व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली और कई मरीजों के कहने पर ऑक्सीजन सेच्युरेशन भी जांचा। इस दौरान कई ऐसे मरीज देखे गए जिनका सेच्युरेशन 95 से 97 भी निकला और वे स्वयं ऑक्सीजन मास्क लगाकर बैठे है। डॉ. दिलीप सेप्टा ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड में कई मरीजों का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है, इनकों सीसी सेंटर में रेफर किया है, लेकिन ये लोग जाना नही चाहते है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए कि सभी वार्ड में तीन घंटे में सफाई नियमित हो। साथ ही शौचालय के बाहर स्वीपर का ड्यूटी चार्ट भी अनिवार्य रूप से लगाएं। कलेक्टर ने एक मरीज के साथ 3-3 अटेंडर देख कर नाराजगी व्यक्त करते हुए 2-2 अटेंडरों को बाहर भी कराया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, डिप्टी कलेक्टर ओमनारायण सिंह, सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा, आरएमओ डॉ. दिलीप सेप्टा, हॉस्पिटल मैनेजर डॉक्टर दीपक यादव म...

महामारी का आपदा प्रबंधन : बिना अनुमति के निकली बारात, दूल्हे व मैरेज गार्डन संचालक पर मामला दर्ज

* थाना हाटपिपलिया की बड़ी  कार्यवाही देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - हाटपिपलिया वर्तमान समय में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर देवास द्वारा लोक स्वास्थय हितार्थ लगाये गए विभिन्न प्रतिबंधित आदेशों के तहत वैवाहिक/सामाजिक कार्यक्रमों को भी निषेधित किया है किंतु फिर भी लोग इसे सिर्फ संस्कार ना मानकर उत्सवी स्वरूप देने से बाज़ नहीं आते है, इसी के फलस्वरूप गुुुरुवार नगर भ्रमण के दौरान एक बारात बिना किसी अनुमति के निकालकर सिद्धि विनायक गार्डन ले जाकर शादी करने के मामले में दूल्हा राहुल उर्फ लड्डू शक्तावत पुत्र विजय सिंह एवं मेरिज गार्डन संचालक सन्तोष पाटीदार पुत्र हुकुम के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण क्र.218/21 धारा 187,188,269,270,271 भादवि,धारा 3 महामारी अधिनियम 1897,आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 3 के तहत दर्ज कर अनुसन्धान में लिया गया

कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला और निगमायुक्त श्री विशाल सिंह चौहान ने निरिक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

* देवास के इंडस्ट्रियल एरिया में बन रहा है 250 बेड का कोविड केयर सेंटर * करीब 10  दिनों में बनकर होगा तैयार कोविड केयर सेंटर देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -   शहर के औद्योगिक क्षेत्र में 250 बेड का कोविड केयर सेंटर बन रहा है। इस कोविड केयर सेंटर का कार्य आगामी करीब 10 दिनों में पूर्ण होने की संभावना है। इंडस्ट्रियल एरिया में बन रहे कोविड केयर सेंटर का कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला एवं नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान ने आज व्यवस्थाओं का जायजा किया। इस दौरान अन्य संबंधित उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर के कार्य में और गति लाएं कि आगामी में 10 दिन में यह तैयार हो जाएं। कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में कोविड के बढ़ते केसेस को  देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क होकर कार्य कर रहा है। आगामी दिनों में कोविड की बढ़ती संख्या को देखते हुए देवास के औद्योगिक क्षेत्र में रेडक्रास सोसायटी देवास, नगर निगम देवास, जिला प्रशासन एवं  इप्का कंपनी के माध्यम से लगभग 250 बेड का कोविड केयर सेंटर रहेगा। उन्हों...

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना हमारी प्राथमिकता में रहे - प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर

* व्यक्ति में प्राथमिक लक्षण पाए जाने पर उसे संभावित संक्रमित मानकर उनको होम क्वारेंटिन करे * प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद से की चर्चा देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - हमें मिलकर कोरोना को हराने है तथा उसके संक्रमण की चैन को तोड़ना है। इसके लिए सभी मिलकर एक टीम वर्क के तौर पर कार्य करें। उक्त निर्देश प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों को चर्चा के दौरान दिए। इस दौरान श्री राजीव खंडेलवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत राजेश दीक्षित सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।   प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने देवास जिले की ग्रामीण क्षेत्र की 495 ग्राम पंचायतों में कोरोना रोकथाम संबंधी की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गई। उन्होंने प्रत्येक ग्राम की सर्विलांस कमेटी की जानकारी ल...

प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलेटिंयर की बैठक ली

मैं स्वयं भी कोरोना वॉलेंटियर के रूप में कार्य करूं - प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - वर्तमान में कोरोना महामारी से सभी जुझ रहे हैं। यह संकट का समय हैं। आप सभी कोरोना वॉलेंटियर अपनी सहभागिता देकर इस कठिन समय में मजबूती प्रदान करेंगे। आपके इस कार्य से सभी को आत्मबल मिलेगा। मैं स्वयं भी जन अभियान के वालेंटियर के रूप में कार्य कर सकूं। उक्त बातें प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज कलक्ट्रेट सभागार में म.प्र. जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर की बैठक में कही। । बैठक में म.प्र. जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, श्री राजीव खण्डेलवाल, पूर्व विधायक सोनकच्छ श्री सुरेन्द्र वर्मा, म.प्र. जन अभियान परिषद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश यादव, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद देवेंद्र शर्मा, विकासखण्ड समन्वयक नीलम सोनी, कोरोना वालेन्टीयर्स, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी गण उपस्थित थेl  लोगों के मन में सकारात्मक भाव को पैदा करे बैठक में प्रभारी मंत्री...

कलेक्टर श्री शुक्ला ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

. जिला अस्पताल में भर्ती  मरीजों का स्वास्थ्य ठीक होने पर जीएनएमटीसी कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाए . ऑक्सीजनयुक्त बेड ,आईसीयू बेड ,में गंभीर मरीजों को भर्ती करे ,भर्ती मरीज स्वस्थ होने पर शिफ्ट किया जावे . समस्त वार्ड में चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ स्टाफ  उपचार करेंगे, ड्यूटी से अनुपस्थित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोविड-19 के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। बैठक में एडीएम श्री महेंद्र सिंह कवचे, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम  श्री प्रदीप सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमपी शर्मा सहित अन्य चिकित्सक एवं वार्ड इंचार्ज चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे निरंतर अपने वार्ड में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएंगे एक-एक मरीज के उपचार के लिए आवश्यक प्रबंधन किया जाए। जिला अस्पताल में जो भी मरीज भर्ती हो रहे हैं,...

वरिष्ठ पत्रकार श्री मेहता की बहन का देवलोकगमन

कन्नौद (निप्र) - वरिष्ठ पत्रकार एवं साप्ताहिक चलता चक्र समूह के प्रधानसंपादक श्री प्रमोद मेहता की बड़ी बहन श्रीमती सुमनबाई पति स्वर्गीय श्री गोवर्धनलाल जी झोकर वालों का शुक्रवार सुबह बीमारी (कोरोना से नही) के चलते देवलोक गमन हो गया। आप जैसी कुशल गृहणी, समाजसेवी व परोपकारी विभूति का असमय चले जाना परिवार व समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। पत्रकारों एवं समाजसेवकों ने अपनी संवेदनाए व्यक्त करते हुए श्रीमती सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

देवास पुलिस अधीक्षक ने वितरित की कोरोना किट साथ ही जनता से की अपील

देवास (निप्र) -  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में DG रिज़र्व के जवानों को तथा कार्यालय में कार्य कर रहे जवानों को कोरोना किट का वितरण किया गया। जिसमें मॉस्क ,गमछे सैनेटाइजर ,  फ़ेस शील्ड आदि शामिल थे।सभी जवानों को हिदायत दी गई की ड्यूटी के दौरान जेब में से सैनेटाइज की शीशी रखे तथा लगातार हाथों को सैनेटाइज करते रहें तथा मास्क पहनकर चेहरे पर फेसशील्ड का उपयोग करें तथा ख़ुद भी सुरक्षित रहते हुए जनता को जागरूक करते हुए लॉकडाउन का कढ़ाई से पालन कराने की हिदायत दी गई । पुलिस ने की जनता से अपील  देवास पुलिस को देवास के नागरिकों से अपील यदि कही भी दवाइयों या किसी भी समान की कालाबाजारी हो रही हो तत्काल नीचे लिखे नंबरों पर सूचना देवे आपके द्वारा दी गई सूचना गुप्त रखी जाएगी 07272 220700 7049125083

बार बार आदेशो की अवहेलना पर शासन ने बन्द करवाया होटल गोपाल मिडवे

मांधाता (निप्र) -  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर खंडवा जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद मोरटक्का नर्मदा नदी के निकट होटल गोपाल मिडवे संचालक द्वारा मनमानी की जा रही है। पूर्व में भी सोशल डिस्टेंस एवं कोरोना के नियमों की अवहेलना को लेकर 10 हजार का जुर्माना दो दिवस के लिए होटल बंद करवाया था। उसके बावजूद भी धारा 144 का उल्लंघन की बार-बार शिकायत के बाद पुनासा एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी गोपाल मिडवे होटल बंद करवाया। उल्लेखनीय है कि बढ़ते संक्रमितों के कारण मध्यप्रदेश शासन ने कर्फ्यू में सख्ती बढ़ा दी है पर कुछ व्यवसायियों प्रशासन की परेशानी बढ़ा रखी है। तीर्थ क्षेत्र ओंकारेश्वर पसरा सन्नाटा भी इसी क्रम का हिस्सा है ऐसे में होटल संचालक का आदेशो के बावजूद व्यवसाय करना भीषण संक्रमण को निमंत्रण दे रहा था जिसे एसडीएम सोलंकी बन्द करवाया। 

समय रहते प्रदेश शासन को कोरोना वायरस को लेकर सख्त कदम उठाना चाहिए - पंडित मेहता

  कन्नौद (चक्र डेस्क) - मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते कदम को देखते हुए अब समय आ चुका है कि प्रदेश शासन सख्त कदम उठाए इसके लिए मेरा एक सुझाव माननीय मुख्यमंत्री महोदय को दे रहा हूं प्रदेश के सभी राजनीतिक दल के नेता सामाजिक संगठन सामाजिक कार्यकर्ता प्रबुद्ध नागरिकों के साथ इस बीमारी से निपटने के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाए प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया जाए क्षेत्र के सभी राजनीतिक नेता गण सामाजिक संस्था सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठकर अपने अपने क्षेत्र के सुरक्षा के लिए आवश्यक जिम्मेदारी का निर्वाह करें समय एक दूसरे की टांग खींचने का नहीं है समय एक साथ एकजुट होकर इस गंभीर आपदा से उबरने का है और इसके लिए प्रदेश शासन मैदान में कार्य करने वाले प्रत्येक वॉलिंटियर को सुरक्षात्मक कीट भोजन एवं शीतल जल की व्यवस्था के साथ व्यवस्था करें जिससे कि कोई भी व्यक्ति परेशान नहीं होगा इसी के साथ प्रत्येक व्यक्ति को एक निर्धारित समय तय कर दिया जाए एक ब्लॉक में कम से कम 4 व्यक्ति की एक यूनिट बने जो उस क्षेत्र में नए आने वाले व्यक्ति से लेकर समुचित व्यवस्थाओं क...

जो अंदेशा था वही हुआ : प्रशासन को चाहिए कि छोटे-छोटे कस्बों में भी लाकडाउन करे

  कन्नौद (चक्र डेस्क) - आज कन्नौद ब्लाक में सर्वाधिक कोरोनावायरस  पैसेन्ट मिले। आज का जो आंकड़ा आया है यह दरसा रहा है समूचा समूचा ब्लॉक कोरोनावायरस की चपेट में है शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में यह महामारी अपना पैर जमा चुकी है शहर के आंकड़े तो शासन के पास पहुंच जाते हैं पर ग्रामीण क्षेत्र में कितने लोग मृत्यु को प्राप्त हुए इसकी कोई सूचना प्रशासन के पास नई जाती है जबकि देखा जाए तो प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में औसतन 5 से 10 लोगों की मृत्यु हो रही है वहीं शहरी क्षेत्र को देखा जाए तो यहां पर भी प्रतिदिन 2  3 लोगों की मृत्यु के समाचार प्रतिदिन आ रहे हैं विगत 2 माह से प्रतिदिन मृत्यु के संदेश में क्षेत्र को हिला कर रख दिया है क्षेत्र में फैली इस बीमारी को लेकर प्रशासन की क्या व्यवस्था है  इस पर अगर गौर किया जाए तो 0 बटा सन्नाटा है कन्नौद एवं खातेगांव में सरकारी अस्पतालों में हालत बहुत खराब है कोई देखने और सुनने वाला नहीं है जो डॉक्टर है दिनभर प्राइवेट प्रैक्टिस में मजगूल है चिकित्सालय में क्या हो रहा है जब हमने इसको प्रत्यक्षता  में जाकर देखा तो वहां पर वा...

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट जनरेटर के लिए 50 लाख रुपये की अनुशंसा

 विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार एवं विधायक आशीष शर्मा  विधायक निधि से कीए स्वीकृत   देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार द्वारा वर्ष वर्ष 2021-22 में विधायक निधि से देवास में वैश्वीक महामारी कोरोना के संकट को देखते हुए महात्मा गांधी चिकित्सालय देवास में आक्सीजन जनरेशन प्लांट खरीद कर स्थापित करने हेतु राशि  50.00 लाख रुपये की स्वीकृति की अनुशंसा प्रदान की है। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को विकराल रूप देखकर क्षेत्रीय विधायक ने खातेगांव में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए विधायक निधि से 50 लाख रुपए स्वीकृत कर एक सार्थक पहल की है निश्चित रूप से इस घातक बीमारी के समूचे काल में एक्टिव होकर क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की मदद कर एक महान पुण्य का काम अपने खाते में दर्ज किया है क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के लिए चिंतित और जागरूक रहकर सेवा देने का पुनीत कार्य विधायक कर रहे हैं क्षेत्र में स्थाई रूप से यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी ऑक्सीजन के लिए क्षेत्र के लोगों को जिला तथा प्रदेश शासन की तरफ नहीं देखना होगा इस कार...

पत्रकार महेश शर्मा की माताजी का देव लोक गमन, पत्रकारों ने व्यक्त किया शोक

 बलवाड़ा (राजेश यादव) - पत्रकार महेश शर्मा की माता जी जानकी देवी का 92 वर्ष की आयु में शुक्रवार  को निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार बलवाड़ा मुक्तिधाम पर किया गया जेष्ठ पुत्र मदनलाल शर्मा ने मुखाग्नि दी। जिसमें ब्राह्मण समाज के चंद्र प्रकाश शर्मा, अग्रवाल समाज के सोमप्रकाश प्रकाश जिंदल, पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद अवस्थी,ब्रज मोहन शर्मा आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

राहत भरी खबर : गुना जिलें में पहुँच रही है 16 टन ऑक्सीजन

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कोरोना से निपटने को लेकर व्यवस्थाओं पर कि बैठक   आरोन/गुना (शिव कुमार ) - पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राघोगढ़ विधानसभा के विधायक जयवर्धन सिंह ने आरोन नगर के रेस्ट हाऊस में एक बैठक की जिसमें कोरोना से निपटने को लेकर व्यवस्थाओं पर बात कि उनका का ध्यान ओर पूरा फोकस आरोन क्षेत्र पर रहा आरोन हाॅस्पिटल में किस तरह की व्यवस्था है इस पर आरोन हाॅस्पिटल के बी.एम.ओ से बात करते हुए विशेष निर्देश भी दिये आरोन हाॅस्पिटल के लिए 10 बड़े आॅक्सीजन सिलेंडर ओर कोरोना के ईलाज के लिए जो भी जरूरी किट सामान ओर कुछ मशीने चाहिए उनकी सूची तैयार करने के लिए बी.एम.ओ.एवं सी.एम.ओ.नगर परिषद से बात करते हुए निर्देश दिए है इस के पहले ही अपनी विधायक निधि से दस दस लाख रुपये आरोन, राघोगढ़ के होस्पिटलों को आॅक्सीजन सिलेंडर ओर इंजेक्शन आदि विवाशताओ के लिए रीलिज़ कर चुके हैं क्षेत्र के लोगों से जयवर्धन सिंह ने अपील की है कि इस कोरोना काल में आप अपने परिवार गाँव का ध्यान रखें बहुत ही जरूरी होने पर घर से निकले इस के साथ ही एक बहुत बड़ी ओर राहत भरी खबर भी गुना जिलें को मिली पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन...