पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कोरोना से निपटने को लेकर व्यवस्थाओं पर कि बैठक
आरोन/गुना (शिव कुमार ) - पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राघोगढ़ विधानसभा के विधायक जयवर्धन सिंह ने आरोन नगर के रेस्ट हाऊस में एक बैठक की जिसमें कोरोना से निपटने को लेकर व्यवस्थाओं पर बात कि उनका का ध्यान ओर पूरा फोकस आरोन क्षेत्र पर रहा आरोन हाॅस्पिटल में किस तरह की व्यवस्था है इस पर आरोन हाॅस्पिटल के बी.एम.ओ से बात करते हुए विशेष निर्देश भी दिये आरोन हाॅस्पिटल के लिए 10 बड़े आॅक्सीजन सिलेंडर ओर कोरोना के ईलाज के लिए जो भी जरूरी किट सामान ओर कुछ मशीने चाहिए उनकी सूची तैयार करने के लिए बी.एम.ओ.एवं सी.एम.ओ.नगर परिषद से बात करते हुए निर्देश दिए है इस के पहले ही अपनी विधायक निधि से दस दस लाख रुपये आरोन, राघोगढ़ के होस्पिटलों को आॅक्सीजन सिलेंडर ओर इंजेक्शन आदि विवाशताओ के लिए रीलिज़ कर चुके हैं क्षेत्र के लोगों से जयवर्धन सिंह ने अपील की है कि इस कोरोना काल में आप अपने परिवार गाँव का ध्यान रखें बहुत ही जरूरी होने पर घर से निकले इस के साथ ही एक बहुत बड़ी ओर राहत भरी खबर भी गुना जिलें को मिली पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह के अथक प्रयास से जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के मालिक नवीन जिंदल ने गुना आरोन राघोगढ़ के लिए 16 टन ऑक्सीजन भेजी जा रहीं हैं जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर इस बात कि जानकारी दी है हम देख रहे की इस समय पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है आॅक्सीजन कि भारी कमी देश भर के अस्पतालों में देखीं जा रहीं हैं ऐसे समय में गुना जिलें को आॅक्सीजन का मिलना बड़ी राहत भरी खबर है,
Comments
Post a Comment