भगवानपुरा विधायक केदार डावर ने विधायक निधि से दिये 21 लाख रुपए, आवश्यक चिकित्सा सामग्री की पूर्ति के आदेश भी जारी किए
खरगोन (पंकज ठाकुर) - भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार डावर के द्वारा कोरोना महामारी के बचाव हेतु विधायक निधि से 21 लाख रुपए भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु जारी किए एवं तत्काल प्रभाव से कलेक्टर श्री अनुग्रहा पी को पत्र के माध्यम से सामग्री क्रय करके क्षेत्र के हास्पिटल मे भेजने का आदेश भी जारी किए। विधायक डावर ने क्षेत्र के सभी निवासियों से घर पर ही रहने, मुह पर मास्क लगाने व बार बार साबुन से हाथ धोने एवं भीड़भाड वाले इलाकों से दुरी बना कर रखने की अपील की। श्री डावर ने नागरिकों से आग्रह किया कि शासन प्रशासन के आदेश का पालन करें इस समय सारा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है हमे सावधानी रखना है ओर अपने घर परिवार का भी अच्छी तरह ध्यान रखना है
Comments
Post a Comment