विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार एवं विधायक आशीष शर्मा विधायक निधि से कीए स्वीकृत
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार द्वारा वर्ष वर्ष 2021-22 में विधायक निधि से देवास में वैश्वीक महामारी कोरोना के संकट को देखते हुए महात्मा गांधी चिकित्सालय देवास में आक्सीजन जनरेशन प्लांट खरीद कर स्थापित करने हेतु राशि 50.00 लाख रुपये की स्वीकृति की अनुशंसा प्रदान की है। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को विकराल रूप देखकर क्षेत्रीय विधायक ने खातेगांव में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए विधायक निधि से 50 लाख रुपए स्वीकृत कर एक सार्थक पहल की है निश्चित रूप से इस घातक बीमारी के समूचे काल में एक्टिव होकर क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की मदद कर एक महान पुण्य का काम अपने खाते में दर्ज किया है क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के लिए चिंतित और जागरूक रहकर सेवा देने का पुनीत कार्य विधायक कर रहे हैं क्षेत्र में स्थाई रूप से यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी ऑक्सीजन के लिए क्षेत्र के लोगों को जिला तथा प्रदेश शासन की तरफ नहीं देखना होगा इस कार्य के लिए सभी राजनीतिक दल सामाजिक संस्थाएं विधायक के प्रति अपना आभार व्यक्त करती है।
Comments
Post a Comment