93 लाख रुपए की लागत से दो ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट की होगी स्थापना, विधायक निधि से 50 लाख शेष जन सहयोग से
बड़वाह (निप्र) - कोरोना संक्रमण के गंभीर रोगियों की जीवन रक्षा के लिए बड़वाह और सनावद के सरकारी अस्पतालों में 93 लाख रुपए की लागत से दो ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट की स्थापना की जाएगी। इसमें से 50 लाख रुपए विधायक निधि से दिए गए हैं और शेष 43 लाख रुपए की राशि जनसहयोग से एकत्रित किए जाएंगे। उक्त जानकारी विधायक सचिन बिरला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दी। बिरला ने बताया कि कोरोना चिकित्सा के दौरान यह तथ्य लगातार सामने आ रहा है कि यदि ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हो तो कोरोना के गंभीर रोगियों की जीवन रक्षा की जा सकती है और मौतों की संख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है। क्योंकि यह पाया जा रहा है कि अधिकांश मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण ही हो रही हैं। इसलिए कोरोना संक्रमण से लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की सुलभता सबसे ज्यादा जरूरी है। बड़वाह और सनावद के सभी निजी और सरकारी कोरोना ट्रीटमेंट सेंटर्स में भी निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की ही सबसे ज्यादा आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के परिजन भी लगातार ऑक्सीजन की गुहार लगा रहे हैं। मेरे पास ऑक्सीजन की उपलब्ध कराने की मांग के लिए लगातार फोन आ रहे हैं। कोविड केयर सेंटर्स के संचालक और डाक्टर्स भी ऑक्सीजन की कमी दूर करने की गुहार लगा रहे हैं । क्योंकि ऑक्सीजन की कमी के कारण गंभीर रोगियों की प्राण बचाने में डॉक्टर्स स्वयं को विवश पा रहे हैं। यह तो सर्वविदित है कि पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी के कारण हाहाकार मचा हुआ है। इसलिए सभी जनप्रतिनिधयों और चिकित्सकों की सलाह के बाद यह निर्णय लिया गया है कि बड़वाह और सनावद के सरकारी अस्पतालों में दो अलग-अलग ऑक्सीजन प्लांट शीघ्रताशीघ्र स्थापित किए जाएं। इसके लिए विधायक निधि से 25-25 लाख रुपए दिए गए हैं और जन सहयोग से शेष 43 लाख रुपए एकत्रित किए जाएंगे। इससे क्षेत्र में ही प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन बनाई जा सकेगी और ऑक्सीजन के अभाव में हो रही मौतों को रोका जा सकेगा।
समाजसेवी सामने आए -
समाजसेवी और क्षेत्र के उद्योगपति नीलेश रोकड़िया ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बड़वाह और सनावद में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए 5-5 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की है। रोकड़िया ने बताया कि एक प्लांट की स्थापना में लगभग 46 लाख 50 हजार रुपए का व्यय अनुमानित है। इस प्रकार दो प्लांट के लिए 93 लाख रुपए का व्यय होगा।रोकड़िया ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि एक प्लांट की ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 50 जंबो सिलिंडर की होगी। इनकी आपूर्ति सरकारी और निजी क्षेत्र के अस्पतालों को की जा सकेगी। रोकड़िया ने बताया कि बड़वाह के ऑक्सीजन प्लांट के लिए 25 लाख रु विधायक निधि,5 लाख रु नीलेश सुगनचंद रोकड़िया,ढाई लाख रुपए बड़वाह, करही, काटकूट, पिपलिया, महेश्वर क्षेत्र के कृषि बीज, खाद, दवा व्यापारी संघ प्रदान करेंगे। शेष 14 लाख रुपए की राशि जुटाने के लिए अलग समिति का गठन किया गया है। बड़वाह दान संग्रह समिति के मार्गदर्शक सुगनचंद रोकड़िया,बाबूलाल जैन,अध्यक्ष विधायक सचिन बिरला,उपाध्यक्ष नीलेश रोकड़िया,सचिव कृष्णगोपाल दाँगी,कोषाध्यक्ष डोंगरसिंह खंडाला,महामंत्री आशीष जैन, सोहन शाह और प्रभारी शहजाद खान नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार सनावद के ऑक्सीजन प्लांट के लिए 25 लाख रुपए विधायक निधि,5 लाख रुपए नीलेश सुगनचंद र
रोकड़िया,ढाई लाख रुपए सनावद,बेड़िया, भीकनगांव क्षेत्र के कृषि बीज,खाद दवा व्यापारी संघ प्रदान करेंगे। शेष 14 लाख रुपए एकत्र करने के लिए सनावद दान संग्रह समिति का गठन किया गया है। जिसमें मार्गदर्शक लक्ष्मीनारायण पटेल,ताराचंद चाचरिया,रामू सेठ (बेड़िया),अध्यक्ष विधायक सचिन बिरला, उपाध्यक्ष नीलेश रोकड़िया,सचिव विष्णु पटेल,कोषाध्यक्ष विजय चौधरी ,महामंत्री रविंद्र बिर्ला,विशाल चौधरी नियुक्त किए गए हैं।
युवाओं को वेक्सीनेशन के लिए विशेष प्रयास
विधायक बिरला ने कहा कि आगामी एक मई से 18 वर्ष के युवाओं को कोरोना वेक्सीन लगाने का अभियान शुरू होने जा रहा है।हमारा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र का कोई भी युवा वेक्सीन से वंचित नहीं रहे।इसके लिए हमने शासन-प्रशासन से मांग की है कि बड़वाह ,सनावद और बेड़िया में वेक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाए। इसके अलावा हम क्षेत्र के प्रत्येक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जल्द से जल्द वेक्सीनेशन के लिए जन जागरण अभियान शुरू करेंगे।हम किसी भी कीमत पर कोरोना को परास्त करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
Comments
Post a Comment