कन्नौद (चक्र डेस्क) - मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते कदम को देखते हुए अब समय आ चुका है कि प्रदेश शासन सख्त कदम उठाए इसके लिए मेरा एक सुझाव माननीय मुख्यमंत्री महोदय को दे रहा हूं प्रदेश के सभी राजनीतिक दल के नेता सामाजिक संगठन सामाजिक कार्यकर्ता प्रबुद्ध नागरिकों के साथ इस बीमारी से निपटने के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाए प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया जाए क्षेत्र के सभी राजनीतिक नेता गण सामाजिक संस्था सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठकर अपने अपने क्षेत्र के सुरक्षा के लिए आवश्यक जिम्मेदारी का निर्वाह करें समय एक दूसरे की टांग खींचने का नहीं है समय एक साथ एकजुट होकर इस गंभीर आपदा से उबरने का है और इसके लिए प्रदेश शासन मैदान में कार्य करने वाले प्रत्येक वॉलिंटियर को सुरक्षात्मक कीट भोजन एवं शीतल जल की व्यवस्था के साथ व्यवस्था करें जिससे कि कोई भी व्यक्ति परेशान नहीं होगा इसी के साथ प्रत्येक व्यक्ति को एक निर्धारित समय तय कर दिया जाए एक ब्लॉक में कम से कम 4 व्यक्ति की एक यूनिट बने जो उस क्षेत्र में नए आने वाले व्यक्ति से लेकर समुचित व्यवस्थाओं का लिखित ब्यौरा तैयार करें और चैनल के माध्यम से क्षेत्रीय प्रशासन के सामने प्रस्तुत करें जब क्षेत्र की जनता नेता सामाजिक संस्था इस और कदम बढ़ाएगी और वहां आ रही परेशानी को प्रशासन के समक्ष रखेगी तो निश्चित रूप से इस घातक बीमारी से बड़ी सहजता के साथ हम निपट सकते हैं आशाएं माननीय मुख्यमंत्री महोदय मेरे इस सुझाव को स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से प्रदेश के सभी राजनीतिक नेता सामाजिक संस्था और प्रबुद्ध नागरिकों से अपील कर इस कारगर कदम को उठाने का कष्ट करें।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment