संक्रमित मरीजों कि संख्या में कमी से फौरी राहत
गुना (शिवकुमार) - जिलें के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शनिवार को अपने एक संदेश में गुना जिलें के सभी नागरिकों से कोरोना को लेकर अपील की है कि कोरोना काल में आप सभी को परेशानीयों का सामना करना पड़ा रहा है विगत कई दिनों से हमारे जिलें में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है इस सब को देखते हुए पिछले दिनों से आपदा प्रबंधन कि सहमति से जिलें में लाॅकडाउन लगा हुआ है जिसमें सभी जिलें वासीयों से अच्छा सहयोग मिल रहा है लाॅकडाउन का पालन करने के लिए हमें कुछ व्यवस्था करनी पडीं हमारे फिक्स पाइंट है मोवाईल पार्टीयां है खुली जेल है कुछ जगह वाहनों को रोका गया धारा 188 की कार्रवाई भी कि है ओर घरों से निकल रहे लोगों को फूल भी देकर समझाने का काम किया है बिभिन्न प्रकार के प्रयास हमने किये है उनहोंने जिलें वासीयों से अनुरोध किया है कि अभी तक आप सभी लोगो ने पुलिस प्रशासन को अच्छा सहयोग दिया है जिस के परिणाम स्वरूप देखने को आ रहा है कि विगत कुछ दिनों से हमारे गुना जिलें में संक्रमण का आंकडा़ कम हो रहा है विगत दिनों में जो संक्रमण का आंकड़ा 130 से 140 तक पहुँच गया था जो अब 60,70 के आसपास आ गया है इस से सावित होता है कि कोरोना से जंग हम लगभग जीत ने कि कगार पर है आने वाले समय में भी यह ही सहयोग मिलें यह अनुरोध है यह कुछ प्रमुख बातें एसपी गुना ने कहीं है इधर आरोन में भी पुलिस ने शहर में फ्लेग मार्च निकाला ओर लोगों को समझयस दी कि विना जरुरी काम के अपने घर🏡 से ना निकले जरुरी होने पर ही निकले तो चेहरे पर मास्क जरूर लगाये,
Comments
Post a Comment