सनावद (सन्मति जैन) - शुक्रवार मंत्री हरदीपसिंह डंग ने सनावद में कोविड सेंटर और सिविल हास्पिटल का निरीक्षण कर व्यस्थाएं देखी। डाक्टरों , स्टॉप और मरीजों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने एनवीडीए रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक ली। मंत्री डंग ने बताया ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन से ठीक हो रहे हैं। स्थिति खराब होने पर ही मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगते हैं।सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। आक्सीजन सभी को मिलेगी जिन लोगों को दोनों वैक्सीन के डोज लगवाए हैं उनका कोरोना वायरस कुछ नहीं बिगाड़ सकता, परंतु वे भी मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। अगर लाकडाउन जल्दी खुलवाना चाहते हैं तो सभी को वैक्सीनेशन करवाना जरूरी हैं। उसी से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। सनावद के सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाएं अच्छी है। कुछ नागरिकों ने शिकायत की कि हास्पिटल वाले ज्यादा पैसे ले रहं हैं। मंत्री ने कहा अगर कोई निर्धारित शुल्क से ज्यादा लेता है तो शिकायत आने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान बड़वाह विधायक सचिन बिरला, पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी व बाबूलाल महाजन, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान, एसडीएम अनुकूल जैन, सिविल हास्पिटल प्रभारी डा. हंसा पाटीदार, तहसीलदार रंजना पाटीदार. सुखदेव डाबर एंव अन्य नागरिक मौजुद थे।
Comments
Post a Comment