देवास (निप्र) - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में DG रिज़र्व के जवानों को तथा कार्यालय में कार्य कर रहे जवानों को कोरोना किट का वितरण किया गया। जिसमें मॉस्क ,गमछे सैनेटाइजर , फ़ेस शील्ड आदि शामिल थे।सभी जवानों को हिदायत दी गई की ड्यूटी के दौरान जेब में से सैनेटाइज की शीशी रखे तथा लगातार हाथों को सैनेटाइज करते रहें तथा मास्क पहनकर चेहरे पर फेसशील्ड का उपयोग करें तथा ख़ुद भी सुरक्षित रहते हुए जनता को जागरूक करते हुए लॉकडाउन का कढ़ाई से पालन कराने की हिदायत दी गई ।
पुलिस ने की जनता से अपील
देवास पुलिस को देवास के नागरिकों से अपील यदि कही भी दवाइयों या किसी भी समान की कालाबाजारी हो रही हो तत्काल नीचे लिखे नंबरों पर सूचना देवे आपके द्वारा दी गई सूचना गुप्त रखी जाएगी
07272 220700
7049125083
Comments
Post a Comment