टीकाकरण पर समाज प्रमुखों को देना होगा जोर-प्रभारी मंत्री
खरगोन (पंकज ठाकुर) - प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री और जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग शुक्रवार सुबह से लगातार जिले में कोरोना की रोकथाम और किए गए इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे। खरगोन शहर में अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के पश्चात मंत्री श्री डंग बमनाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टरों से मरीजो के संबंध में जानकारी ली। साथ ही आवश्यक उपचार व टीकाकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। यहां एकत्रित समाजजनों को भी टीकाकरण के लिए आगे आने का आव्हान भी किया। मंत्री श्री डंग भीकनगांव स्थित बनाए गए कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया। जनपद पंचायत में मंत्री श्री डंग ने समाज प्रमुखों के साथ बैठक कर टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ये दूसरी लहर बहुत घातक है। सरकार अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रही है। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने में लगी हुई है, लेकिन समाज को भी अपने कर्तव्य निभाने होंगे। हम नही संभले तो यू ही व्यवस्थाएं जुटाते जाएंगे और परिणाम बहुत ज्यादा नही निकलेगा। कोरोना को हराने के लिए हमे टीकाकरण पर ज्यादा जोर देना होगा। इस दौरान पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, सीएमएचओ डॉ. एसके सरल, संबंधित अनुभाग के एसडीएम, बीएमओ, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
टीका देता है पूरी सुरक्षा
जनपद पंचायत सभाकक्ष में समाज प्रमुखों से सुझाव व चर्चा करते हुए मंत्री श्री डंग ने कहा कि ये तो तय है कि आप दोनों टीके लगवा चुके है। फिर कोरोना होता है, तो कोरोना ज्यादा असरकारी नही होगा, आप सुरक्षित रहेंगे। इसलिए समाज प्रमुख अभियान चलाएं और शत प्रतिशत टीका लगवाने पर जोर दें। भीकनगांव में मंत्री डंग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी और मरीजों के बारे में जानकारी भी ली। मंत्री श्री डंग ने समाज के प्रमुखों आश्वासन देते हुए कहा कि व्यवस्थाएं सब होगी, समाज भी टीकाकरण में अपनी भूमिका निभाएं। इसके बाद वे सनावद के भ्रमण पर निकले।
सनावद के कोविड व सिविल अस्पताल भी पहुंचे
मंत्री श्री डंग अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान शुक्रवार को सनावद भी पहुंचे। यहां उन्होंने सिविल अस्पताल की व्यवस्थाएं और कोविड सेंटर पर मरीजों के उपचार की सुविधाएं भी देखी। एसडीएम अनुकूल जैन और डॉ. हंसा पाटीदार ने यहां रखे गए मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। साथ ही इंजेक्शन व ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे भी जानकारी दी। मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री श्री डंग ने कहा कि टीकाकरण पर मीडिया अपनी भूमिका निभाये और भ्रांतियों को अपने समाचारों के माध्यम से दूर करने का आव्हान किया। इसके पश्चात श्री डंग बड़वाह के दादा दरबार और बड़वाह के सिविल अस्पताल भी गए। यहां भी उन्होंने जनप्रतिनिधियों और समाज के नागरिकों से टीकाकरण पर फोकस करने की अपनी बात दोहराई। इसके बाद वे महेश्वर के कोविड केयर सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व एक निजी अस्पताल का भी अवलोकन किया।
इन स्थानों पर भी देखी व्यवस्थाएं
एक दिवसीय भ्रमण के दौरान मंत्री श्री डंग बड़वाह के बाद महेश्वर के कोविड केयर सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एक निजी अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। महेश्वर में कोरोना के संक्रमण और सीसी सेंटर के बारे में जानकारी एसडीएम द्वारा प्रदान की गई। इसके पश्चात मंत्री श्री डंग मंडलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जानकारी लेने के पश्चात नगर परिषद मंडलेश्वर में टीकाकरण को लेकर एक संक्षिप्त बैठक ली। एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अंत में मंत्री श्री डंग कसरावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के पश्चात एसडीएम कार्यालय में समाज प्रमुखों व मीडिया प्रतिनिधियों के साथ टीका लगवाने को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान एसडीएम संघप्रिय द्वारा कोरोना मरीजों की जानकारी के अलावा आज दिनांक टीकाकरण की जानकारी प्रस्तुत की।
Comments
Post a Comment