. जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य ठीक होने पर जीएनएमटीसी कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाए
. ऑक्सीजनयुक्त बेड ,आईसीयू बेड ,में गंभीर मरीजों को भर्ती करे ,भर्ती मरीज स्वस्थ होने पर शिफ्ट किया जावे
. समस्त वार्ड में चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ स्टाफ उपचार करेंगे, ड्यूटी से अनुपस्थित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोविड-19 के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। बैठक में एडीएम श्री महेंद्र सिंह कवचे, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमपी शर्मा सहित अन्य चिकित्सक एवं वार्ड इंचार्ज चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे निरंतर अपने वार्ड में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएंगे एक-एक मरीज के उपचार के लिए आवश्यक प्रबंधन किया जाए। जिला अस्पताल में जो भी मरीज भर्ती हो रहे हैं, उनकी प्राथमिक जांच के उपरांत ही उन्हें आइसोलेशन वार्ड ऑक्सीजन युक्त वार्ड या आईसीयू में भर्ती किया जाने की कार्यवाही करें। प्रत्येक मरीज को पूर्ण उपचार मिले जिन मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है उन्हें सामान्य बेड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाए एवं जो मरीज ऑक्सीजन युक्त वार्ड में भर्ती है स्वस्थ होने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर जीएनएमटीसी में शिफ्ट करने की कार्यवाही करें। जिससे इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में ऑक्सिजन युक्त बेड देकर उपचार दिया जा सके। कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था होने के दौरान भी मरीजों के अटेंडर द्वारा बाहर से ऑक्सीजन लाकर अतिरिक्त बेड पर मरीजों का उपचार करवाया जा रहा है जिससे की अस्पताल के अव्यवस्था होतीं है इसे दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि बाहरी व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर अतिरिक्त बैड ना लगाएं जो भी व्यक्ति स्वस्थ हो चुका है जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है सामान्य है उन्हें जांच कर तत्काल कोविड केयर सेंटर नर्सिंग कॉलेज में शिफ्ट किया जाए एवं स्वस्थ होने पर जांच उपरांत डिस्चार्ज किया जाए।
Comments
Post a Comment