मैं स्वयं भी कोरोना वॉलेंटियर के रूप में कार्य करूं - प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - वर्तमान में कोरोना महामारी से सभी जुझ रहे हैं। यह संकट का समय हैं। आप सभी कोरोना वॉलेंटियर अपनी सहभागिता देकर इस कठिन समय में मजबूती प्रदान करेंगे। आपके इस कार्य से सभी को आत्मबल मिलेगा। मैं स्वयं भी जन अभियान के वालेंटियर के रूप में कार्य कर सकूं। उक्त बातें प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज कलक्ट्रेट सभागार में म.प्र. जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर की बैठक में कही। । बैठक में म.प्र. जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, श्री राजीव खण्डेलवाल, पूर्व विधायक सोनकच्छ श्री सुरेन्द्र वर्मा, म.प्र. जन अभियान परिषद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश यादव, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद देवेंद्र शर्मा, विकासखण्ड समन्वयक नीलम सोनी, कोरोना वालेन्टीयर्स, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी गण उपस्थित थेl
लोगों के मन में सकारात्मक भाव को पैदा करे
बैठक में प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि यह समय अभी संकट का है, जिसमें हम सहभागिता करें तथा हम जीतेंगे कोरोना हारेगा। इसके लिए सभी को इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देना है तथा गुणात्मक कार्यों के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा कि लोगों में सकरात्मकता का भाव पैदा करना है तथा उनसे निवेदन भी करना है कि ‘‘ दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी” का पालन करें। सभी प्राणायाम एवं अग्निहोत्र करें जिससे अपने स्वयं के घर का वातावरण सकारात्मक होगा तथा इससे कोरोना को हराया जा सकेगा। जन अभियान परिषद जो कार्य कर रहा है वह पावन है। उन्होंने सभी को आत्मबल एवं कोरोना से बचाव की बातें बताई।
कोरोना वॉलेंटियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे
बैठक में प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कोरोना वॉलेंटियर्स से कहा कि कोरोना महामारी एक भयंकर प्राकृतिक आपदा है। वर्तमान में समाज भीषण त्रासदी से गुजर रहा है। इन विपरीत परिस्थितियों को अनुकूल बनाने में कोरोना वॉलेंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक से कहा कि कोरोना वॉलेंटियर्स समर्पित लोगों को बनाएं जो स्वप्रेरणा से और अपनी इच्छाशक्ति से कार्य कर सकें। समर्पित लोग होंगे तो बेहतर परिणाम मिलेगा।
कोरोना वॉलेंटियर सक्रिय रूप से सहयोग दें
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय ने कहा कि महामारी के इस दौर में कोरोना वालेंटियर सक्रिय रूप से सहयोग देंl उन्होंने कहा कि सक्रिय और समर्पण भाव से कार्य करने वाले लोग ही कोरोना वॉलेंटियर रूप में जन अभियान परिषद से जुड़े। उन्होंने कोरोना वालेंटियर का अभिनंदन किया और कहा कि ‘नर सेवा नारायण सेवा’ का कार्य कर रहे हैं। इसके लिए सभी कोरोना वालेंटियर का साधुवाद एवं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद है। समाज और शासन के मध्य समन्वय की भूमिका निभाता हैl
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय ने जिला समन्वयक जन अभियान परिषद को निर्देश दिए कि देवास के 45 वार्डों में प्रभारी नियुक्त करें। साथ ही 4 -5 वार्डों के बीच एक काउंसलर बनाएं जो संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को समझाए और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दें जिससे कि वे डिप्रेशन में न जाएं। उन्होंने समस्त कोरोना वॉलेंटियर को 6 श्रेणियों पर चर्चा जैसे हेल्प डेस्क, दान श्रेणी आदि पर कार्य करने हेतु अपील की गई है। अधिक से अधिक समाजसेवियो के माध्यम से दान दिया जावे । सभी वोलेटियर को सुगमता एवं सावधानी के साथ कार्य करने निर्देशित किया गया है। जो वोलेंटियर सकिय नही है उन्हें सक्रिय किया जावे एवं गामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक जनजागरण करने की आवश्यकता है। नगर में वार्ड के मान से संरचना बनाकर कार्य किया जावे। प्रत्येक वार्ड में दो - दो वोलेटिंयर की टीम बनाकर 4 वार्ड पर एक प्रभारी नियुक्त किया जावे।
जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि देवास जिले में लगभग 2000 कोरोना वॉलेंटियरों ने पंजीयन कराया है। जिसमें कई वॉलेंटियर सक्रिय हो गये है शेष भी सक्रिय हो रहे है। बैठक में वॉलेंटियर द्वारा कार्य के दौरान अपने अपने अनुभवन कथन भी दिये गये। अंत में परिचय पत्र का वितरण भी अथितियों के द्वारा किया।
Comments
Post a Comment