Skip to main content

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना हमारी प्राथमिकता में रहे - प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर

* व्यक्ति में प्राथमिक लक्षण पाए जाने पर उसे संभावित संक्रमित मानकर उनको होम क्वारेंटिन करे

* प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद से की चर्चा

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - हमें मिलकर कोरोना को हराने है तथा उसके संक्रमण की चैन को तोड़ना है। इसके लिए सभी मिलकर एक टीम वर्क के तौर पर कार्य करें। उक्त निर्देश प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों को चर्चा के दौरान दिए। इस दौरान श्री राजीव खंडेलवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत राजेश दीक्षित सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। 

 प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने देवास जिले की ग्रामीण क्षेत्र की 495 ग्राम पंचायतों में कोरोना रोकथाम संबंधी की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गई। उन्होंने प्रत्येक ग्राम की सर्विलांस कमेटी की जानकारी लेकर निर्देश दिये कि सर्विलांस टीम में सम्मलित सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रतिदिन ग्राम में सर्वेक्षण कर यह  देखे कि किसी व्यक्ति में प्राथमिक लक्षण पाए जाने पर उसे संभावित संक्रमित मानकर उनको होम क्वारेन्टिन या ग्राम पंचायत में बनाये क्वारेन्टिन सेंटर में रखा जाएं। इन सभी संभावित संक्रमित के कोरोना टेस्ट हेतु सैम्पल भिजवाएं जाएं। सभी पॉजिटव पाए व्यक्तियों को मेडिकल किट समय पर दिया जाए जिसमें दवाई के साथ, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश, योगा, पारंपरिक तरीके का उपयोग करने संबंधी जनअभियान का पत्र भी दिया जाए। सभी ग्रामीणों को प्राणायाम, भाप लेने आदि हेतु प्रेरित भी करेंगे। 

01 मई से 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले व्यक्तियों को टीकाकरण होगा शुरू
बैठक में प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि टीकाकरण अभियान को गति प्रदान की जाएं आगामी 01 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को टीका लगना प्रारंभ हो रहा है। इस संबंध में प्रत्येक परिवार को टीकाकरण की जानकारी दी जाएं। सभी गठित सर्विलांस टीम घर-घर जाकर कोरोना रोकथाम के उपाय, जनता कोरोना कर्फ्यू का पालन करने, टीकाकरण कराने हेतु समझाईस दें। टीकाकरण ही इस महामारी के रोकथाम के एकमात्र स्थाई उपाय है।

अस्पताल व कोविड सेंटर में मरीजों को भर्ती कर उपचार करें प्रारंभ
जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सभी कोविड केयर सेंटर एवं स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि इस कार्य में लगे सभी प्रशासकीय अमला यह सुनिश्चित करे कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र के मरीज को स्थानीय कोविड सेंटर एवं स्वास्थ्य केंद्र में ही भर्ती कर उनका त्वरित उपचार किया जावे। उन्होंने कहा कि उन मरीजो को विश्वास दिलाये कि वर्तमान में शहरी क्षेत्र के अस्पताल में काफी दवाब होने से उसका उचित इलाज स्थानीय स्तर की स्वास्थ्य संस्थाओं में बेहतर हो सकेगा। इन स्थानीय कोविड सेंटरों में पर्याप्त आक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। सभी लोग हिम्मत ना हारें, सकारात्मक मानसिकता बनाकर वर्तमान संकट में इस महामारी से जरूर जीतेंगे। शासन के द्वारा  आवश्यक व्यवस्थाये की जा रही हैं। प्रवासी श्रमिकों को तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें लक्षण वाले श्रमिकों को क्वारेन्टिन करावएं। क्वारेन्टिन सेंटर का प्रतिदिन नियुक्त किये सेक्टर अधिकारी निरीक्षण करेंगे एवं पाई गई कमियों को तत्काल सुधार करायेंगे। 

मनरेगा में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा
प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि किसी भी श्रमिक को रोजगार की कमी ना होने दी जाएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा योजना में लगभग 44 हजार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।  सीईओ जिला पंचायत ने बताया कराया कि देवास जिले की 495 ग्राम पंचायतो में जनता कोरोना कर्फ्यू लगाने सम्बन्धी संकल्प ग्रामीणों द्वारा पारित कर लगाया गया है। सभी संकल्प पोर्टल पर अपलोड किए है, आज की स्तिथि में देवास प्रथम जिला है जिसने उक्त संकल्प अपलोड करने की कार्यवाही शतप्रतिशत की है। प्रभारी मंत्री द्वारा इस कार्य की प्रसंसा करते हुए सभी प्रशासनिक अमले एवं अन्य सहयोगियों से अपील की है कि इस समय सभी अपनी सुरक्षा रखते हुए उक्त कोरोनो रोकथाम अभियान में और बेहतर कार्य करेंगे। 

ग्रामीण क्षेत्र की फिर की जाएगी समीक्षा
प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्र की समीक्षा आगामी 3-4 दिवस में पुनः की जावेगी। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि वे ग्रामवार गठित सर्विलांस टीम के सदस्यों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जिसमें एसडीएम, सीईओ जनपद, बीएमओ, सीईओ जिला पंचायत आदि के साथ प्रभारी मंत्री जी को भी जोड़े ताकि समय समय की गतिविधियां का अवलोकन करते हुए ग्रामीण स्तर के अमले से मंत्री जी सीधे संवाद कर सकें।


Comments

Popular posts from this blog

लगातार ठिकाना बदल रहा आरोपी, मुंबई क्राईम ब्रांच की उज्जैन और ओंकारेश्वर में ताबड़तोड़ छापेमारी

उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...

हनुवंतिया रिसॉर्ट में रुके दंपती के जलाशय में मिले शव, जांच जारी

खंडवा (ब्यूरो) - पुनासा ब्लॉक स्थित मिनी गोवा कहे जाने वाले पर्यटन स्थल हनुमंतिया में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सोमवार को पानी पर तैरते हुए दो शव नजर आए, जिसे देख मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मूंदी थाना पुलिस सहित बीड चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। शवों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई (इंदौर निवासी) थे, जो रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। वे पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे।  हनुवंतिया में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे। दंपती की दो बेटियां अमेरिका में डॉक्टर हैं। वे दोनों दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे और सोमवार शाम को इंदौर लौटने वाले थे, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह एमपीटी रिसॉर्ट के मैन...

एमपी कांग्रेस में घमासान : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान जारी है। अब इसके दायरे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं। इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय पर बड़ा आरोप लगाया और इसको लेकर एक पत्र भी लिखा। देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि उस समय तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन इस अपमान के जवाब में मैंने एक पत्र लिखा और उसे दिग्विजय सिंह की जेब में रख दिया।   देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह को लिखे पत्र में कहा कि आपने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा था कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जीतो। मैं बताना चाहता हूं कि आप के उम्मीदवार अक्षय बम जो 3 महीने पहले सक्रिय थे, अब बीजेपी में हैं। राजा मंधवानी, पार्षद अर्चना राठौड़ भी भाजपा में शामिल हुए लेकिन मैं भाजपा के खिलाफ लगातार आंदोलन करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।  दरअसल दशहरे पर इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान देवेन्द्र यादव भी उनसे मिलने पहुंचे।...