- देवास जिले में कोरोना वॉलेंटियर द्वारा चलाया जा रहा है जन-जागरूकता अभियान
- अभियान के अन्तर्गत कोरोना वॉलेंटियर दीवार लेखन के माध्यम से आमजन को कोरोना के प्रति कर रहे हैं जागरूक
- कोरोना वॉलेंटियर उचित मूल्य दुकान पर मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की दे रहे हैं समझाइश
देवास (पं रघुनंदन समाधियां) - मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार मप्र जन अभियान परिषद जिला देवास द्वारा लगातार बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए " मैं कोरोना वालेंटियर" पोर्टल पर पंजीकृत स्वयंसेवक साथियों के सहयोग से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ कोरोना वॉलेंटियर भी योगदान दे रहे हैं। जिले में पंजीकृत सभी वॉलेंटियर अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जनजागरुकता अभियान चला रहे हैं। इसके साथ ही कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं और टीकाकरण केन्द्र पहुंचाने में मदद भी कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों तथा पुलिस द्वारा जिले में रोको-टोको अभियान के तहत नि:शुल्क मास्क वितरण तथा चालानी कार्यवाही की जा रही है। कन्नौद विकासखंड के ग्राम पुनर्वास बड़ौदामाफी के कोरोना वॉलेंटियर दीपक सोनेर द्वारा उचित मूल्य की दुकान पर लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में समझाइश दे रहे हैं। वे वहां उपस्थित लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा बार-बार हाथ धोने की समझाइश दे रहे हैं। कोरोना वॉलेंटियर द्वारा लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि वे बिना वजह घर से नहीं निकलें, जब भी घर से जाएं तो मास्क लगाकर ही निकलें।
रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना वॉलेंटियर दे रहे हैं मास्क लगाने की समझाइश
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् नगर समिति हाटपीपल्या एवं कोरोना वॉलेंटियर लगातार सक्रियता के साथ रोको टोको अभियान चलाकर लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि जब भी घर से निकले तो मास्क पहनकर ही निकलें, बिना मास्क पहने नहीं निकलें। कोरोना वॉलेंटियर द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, बार-बार हाथों को धोने की समझाइश भी दे रहे हैं तथा मास्क का वितरण भी कर रहे हैं। कोविड-19 के संबंध में जारी गाइड लाइन का पालन करे, कोरोना वॉलेंटियर कर रहे हैं अपील वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के संबंध में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला देवास की इकाई लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। इसी कड़ी में मप्र जन अभियान परिषद खातेगांव कोरोना वालेंटियर नारायण सेन लगातार कार्य कर रहे हैं। कोरोना वॉलेंटियर नारायण सेन क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखना जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखने हेतु लोगों को जागरुक कर रहे है। हाथों को बार-बार धोना है और सफाई का पूरा ध्यान रखना है। चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है। यदि आपकी चेहरे को बार-बार टच करने की आदत है तो इसे तुरंत बदल डालें। मास्क नहीं तो बात नहीं, दीवार लेखन कर मास्क पहनने की कर रहे हैं अपील इसी कड़ी में कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए मप्र जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कालीरातड़ी विकासखंड कन्नौद में समिति द्वारा लगातार दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। उनके सहयोगी सदस्यगण ग्रामीणों के घर-घर जाकर उन्हें कोरोना संक्रमण के संबंध में जागरूक कर रहे हैं तथा उन्हें हमेशा मास्क पहने, दो गज की दूरी रखने तथा हाथों को बार-बार धोने की समझाइश दे रहे हैं।
Comments
Post a Comment