* कलेक्टर ने अस्पताल के अंदर जाकर देखी व्यवस्थाएं
खरगोन (पंकज ठाकुर) - कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी शुक्रवार को फिर अस्पताल के अंदर पहुंची। यहां उन्होंने कई मरीजों के स्वास्थ्य व व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली और कई मरीजों के कहने पर ऑक्सीजन सेच्युरेशन भी जांचा। इस दौरान कई ऐसे मरीज देखे गए जिनका सेच्युरेशन 95 से 97 भी निकला और वे स्वयं ऑक्सीजन मास्क लगाकर बैठे है। डॉ. दिलीप सेप्टा ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड में कई मरीजों का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है, इनकों सीसी सेंटर में रेफर किया है, लेकिन ये लोग जाना नही चाहते है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए कि सभी वार्ड में तीन घंटे में सफाई नियमित हो। साथ ही शौचालय के बाहर स्वीपर का ड्यूटी चार्ट भी अनिवार्य रूप से लगाएं। कलेक्टर ने एक मरीज के साथ 3-3 अटेंडर देख कर नाराजगी व्यक्त करते हुए 2-2 अटेंडरों को बाहर भी कराया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, डिप्टी कलेक्टर ओमनारायण सिंह, सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा, आरएमओ डॉ. दिलीप सेप्टा, हॉस्पिटल मैनेजर डॉक्टर दीपक यादव मौजूद रहे है।
2 दिन में नया आईसीयू वार्ड एचडीयू शुरू करने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने अस्पताल के भ्रमण के दौरान मरीजों की डेटा इंट्री को देखा, ताकि उनकी व्यवस्थित इंट्री हो। इसके पश्चात सारे वार्डों को देखा और निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन डॉक्टर, नर्स व वार्ड बॉय के अलावा जिन्हें ड्यूटी पर तैनात किया गया है, उनके नाम डिस्प्ले के माध्यम से चस्पा करें। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने नया आईसीयू वार्ड एचडीयू को 2 दिन में शुरू करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात ऑक्सीजन की जानकारी भी ली। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सिविल सर्जन डॉ. वर्मा को उनकी बिना अनुमति के डॉक्टरों की ड्यूटी चेंज करने पर शौकॉज नोटिस भी जारी किया है। साथ ही चेतावनी पत्र जारी करते हुए कहा कि भविष्य में बिना कलेक्टर की अनुमति के किसी भी डॉक्टर की ड्यूटी चेंज न की जाएं।
Comments
Post a Comment