निःशुल्क शव वाहन की सुविधा में वृद्धि
शव वाहन में 30 से अधिक सवारी बैठने की रहेगी सुविधा
बड़वाह (निप्र) - नगर में विगत कई दिनों से शव वाहन की मांग जारी थी ।जिसके तहत विगत वर्षों पहले नगर के समाजसेवी बाबूलाल जैन एवं जैन बस परिवार के अन्य सदस्यों ने नगर के लिए एक शव वाहन देने की घोषणा की थी ।जो महावीर स्वामी की जयंती के शुभ अवसर पर जैन बस परिवार ने स्वर्ग रथ की सौगात नगरवासियो को दी ।उलेखनीय है कि बड़वाह नगर में समाज सेवा में अग्रसर रहने वाले बाबूलाल जैन,कैलाश चंद जैन, दीपक जैन, मनीष जैन आशीष जैन, रोहन जैन एवं उनके परिवार सदस्यो ने उनके छोटे भाई स्वर्गीय दिलीप कुमार जैन की स्मृति में शव वाहन निःशुल्क सेवा के साथ आम नागरिक के लिए उपलब्ध करवाया है ।जो शव दाह संस्कार के लिए हमेशा निःशुल्क उपलब्ध रहेगा । बतादे की इस स्वर्ग रथ वाहन में शव के साथ करीब 30 व्यक्ति वाहन में सवार होकर अंतिम संस्कार के लिए नर्मदा घाट तक जा सकते है ।इस वाहन के लिए पहेली प्राथमिकता नगरवासियो के लिए रहेगी ।इसके अलावा इमरजेंसी के लिए केवल नगर से तीन किलोमीटर दूरी के लिए इसकी सुविधा का लाभ मिल सकेगा ।इस वाहन की सुविधा लेने के लिए मोबाईल नम्बर 98265-05959,98260-55103,99770-38444 पर सम्पर्क कर अपने समय अनुसार वाहन बुक करवा सकते है ।
Comments
Post a Comment