Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

कोरोना के साथ लड़ाई निर्णायक दौर में है और हम जीतेंगे - मुख्यमंत्री श्री चौहान

कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को 5 हजार रुपये महीना पेंशन दिया जायेगा, ब्लैक फंगस के मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जायेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान  मुख्यमंत्री ने उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की वेबकास्ट के माध्यम से जिला एवं तहसील स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट गुप के सदस्यों से चर्चा की देवास (पं  रघुनंदन समाधिया) -   प्रदेश में हम कोरोना से जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच गये हैं। प्रदेश में पॉजीटिविटी दर लगभग सात प्रतिशत के आसपास हो गई है। रिकवरी रेट बढ़ रहा है। ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, रेमडीसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था है। ब्लैक फंगस रोग का इलाज भी नि:शुल्क किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ब्लैक फंगस से लड़ाई को जन-आन्दोलन का रूप दिया जायेगा। हम सबको एक होकर इससे लड़ना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को उज्जैन जिले से वेबकास्टिंग के माध्यम से उज्जैन संभाग के सभी जिलों एवं उज्जैन के सभी तहसील स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान देवास के एनआईसी कक्ष में प्रदेश की पर्य...

देवास जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान दूध का विक्रय केवल घर-घर जाकर प्रात: 06.00 से 09.00 बजे तक एवं सायं: 06.00 बजे से 09.00 बजे तक किया जा सकेगा

 कलेक्टर श्री शुक्ला ने जारी किए आदेश देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने पूर्व जारी कोरोना कर्फ्यू के आदेश में आंशिक संशोधन किया हैं। जारी आदेशानुसार जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुक्रम में पूर्व में दिनांक 06.05.2021 को जारी प्रतिबन्धात्मक आदेश की गतिविधियाँ जिन्हें कोरोना कर्फ्यू में प्रतिबंध से छुट रहेगी के अनुक्रमांक में संशोधन करते दूध का विक्रय केवल घर-घर जाकर प्रात: 06.00 से 09.00 बजे तक एवं सायं: 06.00 बजे से 09.00 बजे तक किया जा सकेगा। शेष आदेश यथावत रहेगा।

13 तारीख को जिस मरीज को कोरोना पॉजिटिव बताया गया 14 तारीख को उसी मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - देवास प्रशासन द्वारा किए जा रहे कोवीड परीक्षण में गंभीर  लापरवाही का मामला सामने आया है। पहले दिन जिस  मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जब उस मरीज को कोई लक्षण नहीं नजर आए तो  उसने मानसिक तनाव को कम करने के लिए दूसरे दिन जीडीसी में अपना covid परीक्षण कराया जहां पर उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। आप समझ सकते हैं कि 2 दिन उस व्यक्ति ने कितने तनाव में निकाले होंगे।साथ ही परीक्षण में किस हद तक लापरवाही बरती जा रही है उसका ज्वलंत उदाहरण है यह।

ब्लड कलेक्शन वेन का कृषि मंत्री के हाथों हुआ श्री गणेश, अब से गांव गांव जाकर ब्लड को एकत्रित किया जावेगा

 हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिले में अब रक्तदान के लिए जिला मुख्यालय के अस्पताल में आने की आवश्यकता नही होगी अब हर गांव गांव हॉकर ब्लड सेम्पल के लिए शासन द्वारा जिले को ब्लड कलेक्शन के लिए वेन मिल गई है जिसका श्री गणेश आज से हुआ।कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले की पहली रक्त संग्रहण एवं परिवहन वेन का लोकार्पण किया। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि रक्त संग्रहण वैन से जिले के किसी भी क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित कर आसानी से रक्त संग्रहण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले ग्रामीण क्षेत्र के अनेक युवा रक्तदान करने के इच्छुक थे, किंतु उसके लिए उन्हें शहर आना होता था। अब वे रक्त संग्रहण वेन के माध्यम से रक्तदान में अपना सहयोग दे सकेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, कलेक्टर  संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक  मनीष कुमार अग्रवाल, सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर जैसानी तथा सिविल सर्जन डॉ शिरीष रघुवंशी उपस्थित रहे।

बैंकों के बाहर लगी भीड़ दर्शाती है जमीनी हकीकत से रूबरू नहीं नियम कायदे बनाने वाले

गुना ( पं शिवकुमार उपरिंग) -  कोरोना के इस भीषण काल में जब चारों तरफ कोरोना कर्फ्यू कहीं लॉकडाउन शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों पर भी रोक या कम संख्या में उपस्थित लोगों के बीच में कार्यक्रमों का संपन्न होना अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों में भी कम जनसंख्या में लोगों का जाना सभी धार्मिक सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों पर रोक कुल मिलाकर कृषि उपज मंडियों को भी बंद रखना आदि यही दर्शाता है कि पब्लिक गैदरिंग ना हो भीड़ कहीं भी किसी भी तौर पर इकट्ठे ना हो पर जान के साथ जहान को भी चलाना है इसलिए विशेष परिस्थिति में कई सरकारी ऑफिस प्राइवेट कार्यालय कम  कर्मचारियों के साथ खोले जा रहे हैं जरूरी भी है पर एक अनोखे नियम या उसे हम एक गलत आदेश भी कह सकते हैं उसने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है ऐसे  नियम कायदे बनाने वाले लोग शायद जमीनी हकीकत से कोसों दूर रहते हैं गौरतलब है कि बैंकों का समय घटा कर सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक कर् दिया है इस कोरोना काल में लोगों को कई प्रकार की आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है बैंकों में लेन-देन करने के लिए दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबिता जी (मुनमुन दत्ता) हो सकती हैं गिरफ्तार, दर्ज हुआ केस

 नई दिल्ली (चक्र डेस्क) - ' तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' में ' बबीता जी ' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ मंगलवार शाम को एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया गया है. इतना ही नहीं मुनमुन के खिलाफ दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. इससे पहले भी 14 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. ये कार्रवाई वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने की वजह से हुई है.  एससी-एसटी एक्ट के तहत होगी जांच  मुनमुन दत्ता के खिलाफ दलित नेता मनोज परमार ने शिकायत दर्ज कराई है. डीएसपी भंवर सिंह सिसोदिया ने इस बात की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि एससी-एसटी एक्ट के तहत जांच की जाएगी.  पहले भी दर्ज हुई FIR इससे पहले मुनमुन दत्ता  के खिलाफ नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने FIR दर्ज कराई थी. कलसन ने 11 मई को हांसी पुलिस को सीडी में रिकॉर्ड किए गए वीडियो के साथ शिकायत की थी.  मुनमुन ने मांगी थी माफी एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्ता  ने एक वीडियो में दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्‍द का प्रयोग किया था. इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस की इस हरकत ...

45 दिनों में 12 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान! CAIT ने मांगी सरकार से वित्तीय मदद

  नई दिल्ली (चक्र डेस्क) - कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं, तो दूसरी ओर देश का व्यापार भी दम तोड़ रहा है. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का कहना है कि देश का व्यापार बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कोरोना की दूसरी लहर ने व्यापारियों की कमर ही तोड़ दी है. CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि कोरोनावायरस के प्रकोप से पिछले 45 दिनों में भारत के घरेलू व्यापार को 12 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो एक बड़ा नुकसान है और निश्चित रूप से ऐसे समय में जब लॉकडाउन वापस लिए जाएगा तब व्यापारियों को अपने व्यापार को दोबारा खड़ा करना बेहद मुश्किल होगा. प्रति वर्ष देश भर में  में लगभग 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होता है. देश में लगभग 8 करोड़ छोटे बड़े व्यापारी हैं जो देश के घरेलू व्यापार को चलाते है. किस राज्य में कितना नुकसान  CAIT ने कहा कि कारोबार के लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के व्यापारिक नुकसान में रीटेल व्यापार में लगभग 7.50 लाख करोड़ रुपये और थोक व्यापार में लगभग 4.50 लाख क...

गौतम अडानी की सबसे बड़ी एतिहासिक डील, अडानी ग्रुप ने एसबी एनर्जी इंडिया कंपनी को खरीदा

  नई दिल्ली (चक्र डेस्क) - दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने सॉफ्टबैंक समूह की सहायक एसबी एनर्जी इंडिया को खरीद लिया है. यह डील 3.5 अरब डॉलर यानी करीबन 24,000 करोड़ रुपये मे पूरी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि यह भारत के रिन्यूएबल सेक्टर के इतिहास में सबसे बड़ी डील है. अडानी एनर्जी ने इस कंपनी को सॉफ्टबैंक ग्रुप और भारती ग्रुप से खरीदा है. अडानी ग्रीन ने एसबी एनर्जी में सॉफ्टबैंक ग्रुप और भारती ग्रुप की क्रमशः 80 फीसदी और 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी की तरफ से इस डील की जानकारी बुधवार को दी गई है. क्या कहते हैं गौतम अडानी अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि सॉफ्टबैंक और भारती समूह ने जो संपत्ति बनाई है वह "excellent" है और कंपनी को उनकी विरासत को आगे ले जाने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि यह डील जनवरी 2020 में बताए गए हमारे विजन की दिशा में एक और कदम है. इसमें हम 2025 तक दुनिया की सबसे बड़ी सौर कंपनीबनने और उसके बाद 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय कंपनी बनने की योजना बनाई है. बता दें कि एसबी एनर्जी इंडिया के पास भारत के चार राज्यों...

सेंसेक्स 290 अंक गिरकर 49,902 पर हुआ बंद, निफ्टी 15,012 पर क्लोज, रियल्टी शेयरों में मजबूती

  नई दिल्ली (चक्र डेस्क) - बुधवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स  290.69 अंक यानी 0.58 फीसदी गिरावट के साथ 49,902.64 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52 फीसदी गिरावट के साथ 15,030.15 पर बंद हुआ. आज सबसे ज्यादा सनफार्मा, नेस्ले इंडिया के शेयर में उछाल रहा. वहीं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर में गिरावट रही. बीएसई मिडकेप और बीएसई स्मालकेप में बढ़त रही. इससे पहले सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था. इन शेयरों में रही तेजी बीएसई पर मार्केट बंद होते समय, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, बजाज आटो, टेक महिन्द्रा, एक्सिस बैंक, एसबीआई, रिलायंस, डा. रेड्डी, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक के शेयर में बढ़त रही. वहीं, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एलटी, इंफोसिस, टीसीएस, इंडसइंड बैंक में गिरावट देखी गई है. ये हैं आज के टाॅप -5 गेनर्स और लूजर्स कोल इंडिया, सिप्ला, सनफार्मा, युपीएल और नेस्ले इंडिया के शेयर लाभ...

आंकड़ो का खेल कहीं कर ना दे रणनीति फेल

चक्र डेस्क (पं प्रमोद मेहता) - सरकार महज दावों के सहारे यह दिखाने की कोशिश में लगी है कि वह कोरोना के खिलाफ कारगर लड़ाई लड़ रही है। जबकि जमीन पर दशा यह है कि शहरों में तबाही मचाने के बाद कोरोना विषाणु अब राज्य के गांवों का रुख कर चुका है और वहां से भी संक्रमण फैलने की खबरें आने लगी हैं। कोरोना के आंकड़ों में कमी राहत की बात है। कुछ दिन पहले संक्रमितों का रोजाना आंकड़ा चार लाख से ऊपर बना हुआ था। यह अब तीन लाख के नीचे आ गया है। हालांकि इसकी एक वजह जांच में कमी को माना जा रहा है। जब जांच कम होगी तो मामले भी कम निकलेंगे। पर इससे भी इनकार नहीं किया जाना चाहिए कि ज्यादातर राज्यों ने जो पूर्ण या आंशिक बंदी की है, उसका असर जरूर पड़ा होगा। फिर, पिछले साल के मुकाबले इस बार दूसरी लहर को लेकर लोगों के भीतर खौफ भी कम नहीं है। लोग घर से निकलने से बच रहे हैं। ऐसे में संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद तो मिली है। बहरहाल, आंकड़ों के हिसाब से तो हालात में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। पिछले छह दिनों में उपचाराधीन मामलों में भी साढ़े तीन लाख से ज्यादा की कमी दर्ज की गई। जाहिर है, मरीजों के ठीक होने की दर भ...

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने बताया बॉलीवुड का सच, जानिए क्यों नहीं की फिल्में

  चक्र डेस्क - टीवी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली असल लाइफ में भी अपने किरदार की तरही ही काफी सिंपल हैं. रुपाली 20 सालों टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. रुपाली गांगुली को साराभाई वस साराभाई में उनके किरदार मोनिशा से घर-घर में पहचान मिली. अब रुपाली 'अनुपमा' के किरदार से घर-घर में बहुओं की चहेती बनी हुई हैं. रुपाली भी 'अनुपमा' का रोल प्ले कर के काफी खुश हैं. उनका मानना है कि टीवी पर उन्हें अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिला. रुपाली जो भी किरदार निभाती हैं उसमें पूरी तरह ढ़ल जाती हैं. फिर लोग उन्हें उस किरदार के नाम से ही जानने लगते हैं. रुपाली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वे दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को अपनी प्रेरणा मानती हैं और कई मौको पर उनकी तुलना भी श्रीदेवी से की गई श्रीदेवी से तुलना होने पर रुपाली ने कहा, 'मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं क्योंकि वह एक आइडल रही हैं. उन्हें देखते हुए हम बड़े हुए हैं. मैंने उनकी सभी फिल्में 25-30 बार देखी हैं. मैंने उनकी 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज', 'चांदनी', ...

49 जिलों को तरबतर कर गया ताऊ ते तूफान, 31 इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी

  भोपाल (ब्यूरो) - तूफान ताऊ ते पिछले दो दिन में मध्यप्रदेश में भी काफी असर दिखा गया. तूफान के असर के कारण प्रदेश भर के 49 जिलों में तेज बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ प्रदेश भर के जिलों में मॉनसून की तरह बारिश की झड़ी लगी. मौसम विभाग का कहना है मध्य प्रदेश में 2 से 3 दिन तक तूफान का असर रहेगा. भोपाल सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 5 संभागों के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इन ज़िलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुर कला, शहडोल, रीवा, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद और ग्वालियर जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी मौसम विभाग दे रहा है. इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. दो दिन बाद बढ़ेगा तापमान मौसम विभाग का कहना है एक-दो दिन तक ताऊ ते तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी रहेगा. इसके बाद तूफान का असर कम होने क...

कोविड-19 गर्भवती महिलाओ का ईलाज सिर्फ जेएमडी हॉस्पिटल में, महिला ने लड़के को जन्म दिया

 हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा में जहा कोविड संक्रमण में अस्पतालों में कई बीमारियों का इलाज रुका हुआ है वही गर्भवती महिलाओं के लिए डिलेवरी करवाना एक चिंता की बात हो चली है इसी बीच 5 निजी अस्पतालों को कोविड सेंटर बनाया तो गया है पर महिलाओं के इलाज में रूचि न लेते हुए टालमटोल जवाब देकर उन्हें इधर से उधर भेजा जा रहा है वही मिली जानकारी अनुसार अभी हाल ही में खुले निजी जेएमडी हॉस्पिटल महिलाओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए आगे आया और अपने स्टाफ के साथ मिलकर सुरक्षित तरीके से पहली कोविड जांच में महिला जिसकी सीआरपी बढ़ी हुई थी उसकी डिलेवरी सफलता पूर्वक हुई सबसे बड़ी बात की जहा कोविड के ईलाज में सब व्यस्त है वही जेएमडी हॉस्पिटल कोविड 19 से पीड़ित  गर्भवती महिला का ईलाज किया गया और महिला ने लड़के को जन्म दिया जानकारी अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है एवं जो महिलाए पॉजीटीव है व गर्भवती है उनका ईलाज ऑपरेशन व सीजर दोनों से इसी अस्पताल में किया जा रहा है ! एव सिर्फ कोविड ईलाज के लिए आयुष्मान योजना अंतगर्त जेएमडी अस्पताल भी अधिकृत किया गया है !

25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 5200 लीटर महुआ लहान बरामद, 07 प्रकरण दर्ज

मूल्य 265000 रुपए की सामग्री जब्त, सियापुरा एवं प्रताप नगर में अल सुबह की गई कार्यवाही  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -   कलेक्टर महोदय श्री चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सिंह सांगर के मार्गदर्शन में  देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध  सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौनके नेतृत्व में आबकारी वृत-देवास ए, बी एवं सी  में संयुक्त कार्यवाही  ग्राम सियपुरा एवं प्रताप नगर में की गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियमम1915 की धारा 34(1)  क के तहत  07 प्रकरण  कायम   किए  उक्त प्रकरण में 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 5200 लीटर महुआ लाहन जप्त किया गया, महुआ लाहन का मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया । मदिरा व लाहन का बाजार मूल्य 265000 रुपए है।  कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी पी सिंह, हर्षलता मंडलोई एवं प्रेम यादव मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया,राजाराम रैकवार , विष्णु प्रसाद कलोसिया आरक्षक नितिन सोनी , बालकृष्ण जायसवा...

स्वास्थ्य सेवाओं को करेंगे मजबूत, कोरोना की जांच के लिए जल्द उपलब्ध होगी मशीन : कलेक्टर

बडवाह (निप्र) - कोरोना की दूसरी लहर के शुरू होने के महीनो बाद बडवाह पहुंची कलेक्टर अनुग्रह पी ने आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के कंटेमेंट एरिये को भी देखा। करीब आधे घंटे उन्होंने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में कोविड ट्रीटमेंट सेंटर से लेकर ओटी तक की जानकारी ली। मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान यहाँ की स्वास्थ्य सुविधाओ की कमी को समझते हुए उन्होंने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाया जाएगा। कोविड की जांच, एक्सरे, एसीआर सिस्टम, ब्लड टेस्ट की मशीन को ब्लाॅक अस्पताल में उपलब्ध कराएंगे। इन सभी मशीनों के ऑर्डर भी दिए जा चुके हैं। ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की योजना है। दो एनटीपीसी व चार ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं। जो कोरोना के बाद भी अन्य गर्भवती महिलाओं, दुर्घटना में घायल मरीजों को उपलब्ध हो पाएगी।  विधायक निधि से सनावद व बड़वाह अस्पताल में लग रहे प्लांट सरकारी फेर में फंसती नजर आ रही। इस पर कलेक्टर ने कहा- विधायक निधि का उपयोग होता है तो प्लांट रोगी कल्याण समिति के माध्यम से खरीदना जरूरी अन्यथा जनभागीदारी से क्रय कर सक...

सरकारी गेहूं से भरी बोरियां में मिली रेत, वेयर हाउस पर पकड़ाया ट्रक

 होशंगाबाद के बनाड़ा खरीदी केंद्र का गेहूं, 3 दिन पहले भी मिली थी रेत,  कार्रवाई से बच रहे अधिकारी होशंगाबाद (निप्र) - होशंगाबाद जिले के बानापुरा में समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी में बड़ी लापरवाही सामने आई है। खरीदी करने वाली संस्था के कुछ लोग गेहूं में मिलावट कर रहे। इसका खुलासा मंगलवार को बानापुरा में रेत मिले गेहूं की बोरियों से भरे ट्रक से हुआ है। सर्वेयर को वेयर हाउस पर बनाड़ा केंद्र से आए एक ट्रक में गेहूं से भरी बोरियां में रेत मिली। सर्वेयर ट्रक को खड़े कराकर तत्काल विपणन संघ व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। कुछ देर में ही एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ट्रक में कुछ बोरियों में गेहूं के साथ रेत मिली। करीब पौन घंटे तक नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों का एसडीएम, तहसीलदार इंतजार करते रहे। ट्रक में गेहूं की 193 बोरी भरी हुर्ह है। बनाड़ा खरीदी केंद्र से बानापुरा के वेयर हाउस भेजा गया था। वेयर हाउस में रखने से पहले सर्वेयर ने ट्रक में रखे गेहूं की जांच की। चार-पांच बोरियों में गेहूं के साथ रेत मिली दिखी। उसने गेहूं को रिजेक्ट कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इस संबंध में बान...

सिंचाई के लिए जलदान करने आगे आए किसान, साेनखेड़ी के किसानों की पहल से हुए प्रभावित

  हरदा (निखिल रुनवाल) - जिले के सोनखेड़ी गांव के पांच किसानों की मूंग फसल को बचाने ट्यूबवेल व तालाब से नहर में पानी छोड़ने की छोटी सी पहल अब साकार हो रही है। कुछ किसान उनसे प्रेरित होकर पहल को आगे बढ़ा रहे है। हरदा जिले के आलनपुर, भुनांस व होशंगाबाद जिले के डोलरिया के किसान भी अपने-अपने तालाब व ट्यूबवेल से नहर में पानी देने लगे। इससे आखिरी छोर में तीसरे पानी की राह देख रहे किसान मूंग में सिंचाई करने में जुट गए है। किसानों के इस सहयोग का सकारात्मक संदेश जा रहा है। जिससे कई किसान प्रभावित होकर पहल में जुड़ जलदान कर अपना योगदान दे रहे। सोनखेड़ी के किसानों से पहल से हुआ आकर्षित ग्राम डोलरिया के किसान ललित राजपूत ने बताया मैंने 28 एकड़ में मूंग की फसल बोई है। तीन पानी दे चुका हूं। ग्राम सोनखेड़ी के पांच किसानों द्वारा पानी छोड़ने की खबर पढ़ी। उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ। डोलरिया में मेरे खेत से थोड़ी दूर खेतों में किसान मूंग फसल में तीसरा पानी नहीं दे पाएं। सोनखेड़ी जैसा काम मैंने भी अपने व्यय से किया। अपने खेत के ट्यूबवेल से छोटे से नाले में मंगलवार से पानी छोड़ा। दो किसानों ने करीब पांच एकड़ खेत म...

ब्लैक फंगस के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में 30 और निजी अस्पतालों में 28 मरीज भर्ती

उज्जैन (निप्र) - ब्लैक फंगस के मरीज उज्जैन में बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 58 तक पहुंच गया है। इनमें से 30 मरीज तो आरडी गार्डी में ही पहुंचे हैं। यहां 20 मरीजों की सर्जरी हुई है। चार मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया है। इनके अलावा 28 मरीज शहर के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं। यह वे मरीज हैं जो कोरोना पॉजिटिव थे और जिन्हें शुगर थी या स्टेरॉयड दवाई दी गई थी। मरीज कोरोना से तो ठीक हो गए लेकिन अब उन्हें ब्लैक फंगस हो रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉक्टर्स की मंगलवार को बैठक लेकर मरीजों की जांच करने के लिए कहा है। सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को भी कहा गया है कि वे कोरोना पॉजिटिव मरीज की फंगस की जांच करें। डॉक्टर्स ने कहा है कि आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों की एंडोस्कोपिक जांच की जाना चाहिए ताकि फंगस को रोकने में मदद मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी मंगलवार को ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. सुधाकर वैद्य से ब्लैक फंगस के मरीजों के बारे में चर्चा की थी। इसमें दवाइयों की कमी से अवगत कराया था। दवाई का शार्टेज : बेटे की गुहार- पिता को दवाई दिलवा...

इंजेक्शन गायब, ब्लैक में देने के नाम पर 2 लोगों से 40 हजार रुपए की ठगी

 फंगस के मरीज बढ़कर 58 हुए, 20 की सर्जरी और 4 डिस्चार्ज सोशल मीडिया पर इंजेक्शन का मैसेज देख किसी को रुपए न दें उज्जैन (निप्र) - कोरोना महामारी पीड़ितों पर दोहरा वार कर रही है। पहले लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में लुटाए। अब ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज के लिए इंजेक्शन को लेकर धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं। एक ठग ने तो सोशल मीडिया पर इंजेक्शन के लिए मैसेज वायरल किया हुआ है और जो लोग इंजेक्शन के लिए उससे संपर्क कर रहे हैं उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बना रहा है। धोखाधड़ी करने वालों ने सोशल मीडिया पर सेवा ग्रुप मंदसौर के नाम से मैसेज डाला है। ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के परिजन इंजेक्शन के लिए संबंधित सेवा ग्रुप के मोबाइल पर संपर्क करने के बाद धोखाधड़ी के शिकार हो गए। सतीगेट निवासी राकेश से ठग ने गूगल-पे से खाते में 26 हजार रुपए डलवा लिए। फ्रीगंज के डॉक्टर सोहेब पटेल ने भी परिचित के लिए इंजेक्शन को लेकर उक्त नंबर पर बात की तो ठग ने खाते में 14 हजार रुपए डलवा लिए और इंजेक्शन भी नहीं भेजे।  ठग खुद को डिस्ट्रीब्यूटर बताने के साथ ही मंदसौर की संस्था से जुड़ा होने का हवाला दे रहा है,...

मनमानी वसूली पर नोटिस जारी हुए तो पुरानी शिकायतें लाने लगे लोग

 15 दिन इलाज, बिल 4.19 लाख, मरीज बोला- काम बंद, इतनी राशि कहां से लाएं, कलेक्टर वापस दिलवाएं उज्जैन (निप्र) - कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा कोविड मरीजों के इलाज की दरें तय करने के बावजूद प्राइवेट अस्पताल मरीजों से मनमाने चार्ज वसूल रहे हैं। इसका एक और मामला सामने आया है। मरीज महेंद्र कक्कड़ उम्र 66 साल निवासी विवेकानंद कॉलोनी की तबीयत खराब होने पर 31 मार्च को गुरुनानक हॉस्पिटल में भर्ती किया था। यहां उनका 15 दिन तक इलाज चला। उन्हें 15 अप्रैल को डिस्चार्ज किया गया। मरीज को हॉस्पिटल प्रबंधन ने 4 लाख 19 हजार 400 रुपए का बिल थमा दिया गया। इसमें 1 लाख 94 हजार 400 रुपए हॉस्पिटल के चार्ज और दो लाख 25 हजार रुपए की दवाइयों का बिल दिया गया। कक्कड़ ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन द्वारा तय की गई दरों से करीब 31 हजार रुपए ज्यादा लिए गए हैं। ज्यादा ली गई राशि को लेकर हम लोगों ने हॉस्पिटल प्रबंधन से बात की तो उनका कहना था कि राशि रिटर्न नहीं होगी, आपसे जो बने वह कर लेना। कक्कड़ का कहना है कि लॉकडाउन के चलते पहले ही काम-धंधे बंद हैं और इलाज का इतना महंगा खर्च कैसे उठाएं। उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह को श...

किसी के पहिए टूट गए हैं, तो किसी के लोहे के पाइप अलग हो गए, अब कर रहे सुधार

कुछ महीने पहले खरीदे स्ट्रेचर और व्हीलचेयर टूटे बुरहानपुर (निप्र) - जिला अस्पताल में कुछ ही माह पहले खरीदे गए स्ट्रेचर-व्हीलचेयर खस्ता हो गए हैं। मंगलवार को आधा दर्जन संसाधनों का सुधार किया गया। जिला अस्पताल में खराब उपकरणों के उपयोग को लेकर हमेशा सवाल उठते हैं। अस्पताल में कुछ महीने पहले ही मरीजों को वार्ड पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर और व्हील चेअर दी गई थी, लेकिन इसमें से ज्यादातर की हालत खराब हो गई है। किसी के पहिए टूट गए हैं, तो किसी के लोहे के पाइप अलग हो गए हैं। इन सभी का मंगलवार को सुधार किया गया। सर्जिकल और मेडिकल वार्ड में जाने के लिए लिफ्ट बंद है, इसलिए रेलिंग से मरीजों को पहली मंजिल पर ले जाना पड़ता है। इससे स्ट्रेचर के पहिए खराब हो रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. शकील खान कहते हैं जो उपकरण टूट गए थे, उनकी मरम्मत का काम किया जा रहा है। ताकि मरीजों को परेशानी न हो।

12 लाख की शराब लेकर इंदौर जा रही आयशर सनावद-ओंकारेश्वर रोड पर पकड़ाई

 आबकारी अधिकारी बोले ट्रक कहां से निकला ये क्लिनर को नहीं पता, ड्राइवर फरार ओंकारेश्वर (निप्र) - आबकारी विभाग ने सोमवार की रात शराब से भरी आयशर पकड़ी है। आयशर में 12 लाख कीमत की 288 पेटी देसी शराब भरी हुई थी। आबकारी विभाग के अफसरों के अनुसार शराब से भरी आयशर इंदौर जा रही थी। विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी रामप्रकाश किरार ने बताया सोमवार की रात्रि सनावद-ओंकारेश्वर रोड पर आबकारी एसआई शेरसिंह मौर्य रात्रि गश्त कर रहे थे। तभी एक आयशर वाहन (एमपी 09 जीएफ 1798) रोड से निकलते हुए दिखा। वाहन को रोका तो ड्राइवर भाग निकला। संदेह होने पर तलाशी ली तो आयशर में शराब भरी हुई थी। करीब 288 पेटी शराब पाई गई, आबकारी कीमतों के अनुसार यह शराब 12 लाख 32 हजार रुपए की है। आबकारी पुलिस ने गांव कुडैल निवासी क्लिनर प्रवीण पिता आनंदीलाल को गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में बताया कि संबंधित शराब माफिया को वह नहीं जानता है। वह तो उसी के गांव के ड्राइवर राहुल जायसवाल के साथ आया था। शराब माफिया मेन रोड पर आयशर वाहन छोड़कर गए थे। किरार के अनुसार मामले में विभाग जांच कर रहा है। इंदौर पासिंग ...

सीएम का रतलाम दौरा निरस्त: उज्जैन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के अधिकारियों की लेंगे बैठक

  खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री का रतलाम दौरा हुआ निरस्त रतलाम (निप्र) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज होने वाला रतलाम दौरा निरस्त हो गया है । ताऊ ते तूफान की वजह से खराब हो रहे मौसम के चलते सीएम आज रतलाम नहीं आ पाएंगे। मुख्यमंत्री उज्जैन से ही वीसी के माध्यम से रतलाम के अधिकारियों को कोरोना की रोकथाम के लिए दिशा निर्देश देंगे। रतलाम जिले में कोरोना की रोकथाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्वयं मुख्यमंत्री आज रतलाम पहुंचने वाले थे। जिसके लिए आज सीएम के आगमन कि तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। सीएम दोपहर 12:45 पर हैलीपेड से सीधे कलेक्ट्रेट पहुचकर अधिकारियों कि मीटिंग लेने वाले थे लेकिन मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने से जिले के अधिकारी सीएम की विडिओ कांफ्रेंसिंग की बैठक की तैयारियों में जुट गए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण काल मे अपने दौरे के दौरान जिले के आला अधिकारियों को आगवानी करने नहीं आने के निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री इस दौरे के दौरान 70 मिनट तक रतलाम में रहकर कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने वाले थे। लेकिन ताऊ ते तूफान की...

मेरा दावा सही साबित हुआ, मंत्री का परिवार इंजेक्शन बेच रहा, सीएम तत्काल अपने मंत्री से इस्तीफा लें - विधायक संजय शुक्ला

इंदौर (निप्र) - रेमडेसिविर की कालाबाजारी में प्रभारी मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का नाम आने के बाद राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने आरोप लगाया है कि मंत्री का परिवार इंजेक्शन बेच रहा है। उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट से तत्काल इस्तीफे की मांग की है। वहीं, मंत्री सिलावट का कहना है कि गोविंद ट्रेवल एजेंसी का ड्राइवर है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। उसने ये इंजेक्शन कहां से लिए ये जांच का विषय है। पुलिस निष्पक्षता से जांच कर कार्रवाई करे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय नगर पुलिस द्वारा सोमवार को आरोपी पुनीत अग्रवाल को इंजेक्शन बेचते पकड़ा गया था। पुनीत ने दावा किया है कि जो इंजेक्शन वह बेचने के लिए लाया था, वह उसे ट्रेवल एजेंसी इम्पैक्ट के ही एक अन्य ड्राइवर गोविंद राजपूत ने 14 हजार रुपए में दिया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि पुनीत का दो दिन का रिमांड मिला है, लेकिन अभी उसके आधिकारिक बयान नहीं हो पाए हैं। पुनीत इम्पैक्ट ट्रेवल एजेंसी पर काम करता है और छह महीने से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया की गाड़ी चला रहा है। सोमवार को विजयनगर पुलिस ने उसे 15 हजार रु...

तेज रफ्तार जीप ने कार को टक्कर मारी, 2 नर्सों की मौत

खरगोन (ब्यूरो) - असंतुलित हुई जीप ने डिवाइडर लांघते हुए दूसरी ओर से जा रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार में सवार जिला अस्पताल बड़वानी की दो नर्सों की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना हाईवे मोबाइल टीम और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस 108 से ठीकरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रैफर किया गया। मृतकों में एक नर्स बड़वानी के प्रतिष्ठित डॉ. जगदीश यादव की बहू थीं। वहीं दूसरी मृत महिला की बेटी और भतीजी हादसे में गंभीर घायल हुई हैं। मंगलवार दोपहर 2 बजे डॉ. जगदीश यादव की बहू सुलोचना पति विवेक यादव (35) निर्मला मंशाराम राठौर (62), निर्मला की बेटी प्रियंका और भतीजी तनीषा कार एमपी-10 सीए-3389 से बड़वानी से महेश्वर की ओर जा रही थीं। मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर मुकुंदपुरा के पास इंदौर की ओर से आ रही जीप एमपी-46 टी-0933 तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर संभाल नहीं पाया और जीप हाईवे के डिवाइडर को लांघती हुई...

3 दिन से नहीं हुए सीजर, गर्भवतियों की परेशानी बढ़ी

 ओटी की सारी सामग्री आई, एसी कनेक्शन भी किया, वायरिंग की वजह से नहीं किया चालू देवास (निप्र) - जिला अस्पताल काे काेविड सेंटर बनाने के बाद वहां से प्रसूति वार्ड काे 10 मई काे शिफ्ट किया गया था। प्रसूताओं काे परिजन ले जाने लगे और अब तक 205 से अधिक नाॅर्मल डिलीवरी भी हाे चुकी हैं। सबसे ज्यादा परेशानी सीजर वाली प्रसूताओं काे रही। तीन दिन से जिला अस्पताल से ओटी काे भी शिफ्ट कर दिया, लेकिन मंगलवार तक भी चालू नहीं हाेने से गंभीर प्रसूताओं के सीजर नहीं हाे पा रहे हैं। महिलाओं की गंभीर स्थिति काे देखकर डाॅक्टर उन्हे इंदाैर एमवायएच रेफर कर रहे हैं। इंदाैर में काेराेना संक्रमण के डर से ज्यादातर सीजर वाले प्रसूताओं काे परिजन देवास के निजी अस्पतालाें में भर्ती कर रहे हैं। बीमा अस्पताल के पहली मंजिल के ओटी काे प्रसूताओं के लिए आरक्षित कर दिया है। यहां तैयारियां भी हो गईं हैं। लेकिन खिड़ी न होने से सपाेकेशन हाे रहा है। हालांकि जिला अस्पताल से एसी निकालकर यहां फिट कर दिया है, लेकिन पुरानी वायरिंग के कारण नहीं चल पा रहा। जिला अस्पताल के प्रसूति ओटी में एक माह में 8 से 12 महिलाओं की सीजर से डिलीवरी ह...

सतना, सागर, दतिया, होशंगाबाद में लाखों क्विंटल गेहूं खरीदी केंद्रों पर भीगा

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में भी तूफान ताऊ ते का असर दिख रहा है। भाेपाल में दिनभर बादलों का डेरा रहा। तेज हवाएं चली। देरशाम में गरज-चमक के साथ बारिश को दौर शुरू हुआ। वहीं दूसरी ओर खरीदी केंद्रों पर खुले में रखा लाखों क्विंटल गेहूं भीग गया। सतना, सागर, दतिया, होशंगाबाद, गुना समेत कई जगहों पर खुले में खरीदी केंद्राें पर रखा लाखों क्विंटल गेहूं भीग गया। अकेले विंध्य के दो जिले सतना और रीवा में 120 करोड़ रुपए के गेहूं को नुकसान पहुंचा है। तीन दिन से प्रदेश के कई हिस्साें में रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेतों में प्याज को भी नुकसान पहुंचा है। प्याज भीगने के कारण खराब होने लगी है। किसानों की मेहनत पर पानी अफसरों की लापरवाही से फिरा है। गेहूं खरीदी के बाद केंद्रों से नागरिक आपूर्ति निगम के अफसरों ने गेहूं का उठवाया ही नहीं। परिवहन की व्यवस्था न होने के कारण गेहूं भीगा है, जबकि एक सप्ताह से सबको पता था कि तूफान की वजह से बारिश होने वाली है। इसके बाद भी अफसर सोए रहे। सतना में भारी नुकसान के बाद टूटी नींद सतना जिले के खरीदी केेंद्रोंं पर हजारों क्विंटल गेहूं भीगा है। किसान संगठनों के अनुम...

कोरोना से अनाथ बच्चों को 21 साल की उम्र तक मिलेगी हर माह 5 हजार पेंशन

30 मार्च 2021 से पहले के पीड़ितों को लाभ नहीं भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को राहत देने के लिए नियम तैयार हो गए हैं। श्रम विभाग ने मुख्यमंत्री कोविड-19 जन कल्याण (पेंशन, शिक्षा व राशन) योजना का आदेश श्रम विभाग ने जारी कर दिया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि काेरोना से अनाथ हुए बच्चों को 21 साल की उम्र तक हर महीने 5 हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी। यह योजना 30 मार्च 2021 से 31 जुलाई 2021 तक लागू रहेगी। इस अवधि के दौरान ही कोरोना से मृत्यु होने पर अनाथ आश्रितों को योजना का लाभ मिलेगा। श्रम विभाग के आदेश के मुताबिक कोविड से माता-पिता या अभिभावक की मौत होने पर अनाथ हुए बच्चों के पालन-पोषण की योजना का लाभ लेने के लिए शहरी क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त अथवा नगर पालिका या नगर परिषद के सीएमओ और ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत के सीईओ को आवेदन करना होगा। इसके बाद कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति इसे मंजूर करेगी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार पात्रता न होते हुए भी हर माह राशन और पहली से पीएचडी तक निशुल्क शिक्षा देने का प्रविधान किया गया...

निगेटिव रिपोर्ट के बावजूद किशोरी को कोविड सेंटर में किया भर्ती

 भीकनगांव (निप्र) - नगर से बार-बार शिकायतें मिल रही थी कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस कारण परिवार के साथ-साथ दूसरों को भी संक्रमित कर रहे हैं। मंगलवार को एसडीएम के आदेश के बाद प्रशासनिक टीम ने होम क्वारंटाइन किए गए लोगों के घर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान टीम की लापरवाही से एक किशोरी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया, जबकि उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी। दोपहर में दर्जी मोहल्ले स्थित एक घर पर टीम पहुंची। यहां दो किशोरियों को कोविड संक्रमित बताकर उन्हें कोविड सेंटर ले जाने की बाद कही। इसी दौरान लड़कियों के स्वजन ने कहा कि दो में से एक बेटी निगेटिव है। उसे सेंटर में न ले जाया जाए। दोपहर में 16 साल की लड़की को भी सेंटर में भर्ती कर दिया गया। उसके स्वास्थ्य के रिकार्ड के लिए फाइल बना दी गई। इसके बाद स्वजन कोविड वार्ड पहुंचे और हंगामा किया। इसके बाद लड़की को सेंटर से घर जाने दिया गया। स्वस्थ होने के बाद लेने पहुंचे व्यक्ति को नगर के गुलमोहर कालोनी स्थित एक व्यक्ति की के सैंपल 30 अप्रैल को हुए थे, जिसके बाद से ही वह व्यक्ति होम क्वारंटाइन था। मंग...

कोरोना प्रबंधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाया मध्यप्रदेश का जन भागीदारी मॉडल

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - कोरोना महामारी प्रबंधन में मध्य प्रदेश के जन भागीदारी मॉडल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर नगरीय निकायों में वार्ड स्तर तक आपदा प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है। इनमें पक्ष-विपक्ष के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जोड़ा गया है। यह जनता से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका है। जन-प्रतिनिधियों को जोड़कर उनकी ऊर्जा का उपयोग कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में कर सकते हैं। गांवों में कोरोना का सामना बिना जनशक्ति और जन-सहयोग के नहीं किया जा सकता। कोरोना के खिलाफ जंग में राजनीतिक दलों के लोगों को जोड़ने की दिशा में मध्य प्रदेश जैसा कार्य अन्य राज्य भी करें तो यह प्रभावी होगा। प्रधानमंत्री मंगलवार को राज्यों और जिले के अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी के दौरान उनके अनुभवों के बारे में वीडियो कांफ्रेंसिंग से संवाद कर रहे थे। इनमें वे जिले शामिल थे, जहां संक्रमण अधिक है। इसमें कलेक्टरों द्वारा अपनाई गई रणनीति, नवाचार और जिलों व राज्यों द्वारा अपनाई गई रणनीति की जानकारी भी दी गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसमें शामिल हुए। उन्ह...

कमलसिंह डावर उप जिला मीडिया अधिकारी को जिला मीडिया अधिकारी देवास का दिया प्रभार

सुरेश सिंह सिसोदिया स्वास्थ्य विभाग देवास के जिला मीडिया अधिकारी 30 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन  लोक स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण विभाग के अंतगर्त स्वास्थ्य विभाग देवास में जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी (जिला मीडिया अधिकारी) के पद पर पदस्थ सुरेश सिंह सिसोदिया 30 अप्रैल 2021 को  सेवानिवृत्त हुए।  भारत शासन,मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी  कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए  श्री सिसोदिया का विदाई समारोह  आयोजित नही किया गया उनके सेवानिवृत्त होने पर जिले में पदस्थ उप जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर को जिला मीडिया अधिकारी का प्रभार दिया गया है।  आपके द्वारा इस विभाग में विभिन्न पदों पर रहकर 37 वर्ष 3 माह  सेवाएं दी गई। आप बी. एस-सी. ,सेनेटरीइंस्पेक्टर डिप्लोमा ,एम ए (समाजशास्त्र ),पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन हेल्थ एजुकेशन, एम.बी.ए .(हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) योग्यता धारित व राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रशिक्षण प्राप्त किये...

कोविड के संकट काल में जनप्रनितिधि, संस्थाएं एवं औद्योगिक इकाई मदद के लिए आ रही है आगे

 कमीन्स टेक्नालॉजी प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कोरोना की लड़ाई में सहयोग के लिए जिला अस्पताल को डोनेट की गई 05 ऑक्सीजन कन्सनटेटर, 250 पीपीई कीट एवं 10 पल्स आक्सीमीटर देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी जिससे लगभग पूरा विश्व प्रभावित है कोरोना की जंग के असली हीरो वह है जो बिना डरे अपना फर्ज निभा रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन के साथ प्रत्येक व्यक्ति एक सिपाही की तरह मैदान में डटा हुआ है जो व्यक्ति घर पर है वह भी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कोरोना की जंग में भाग लेकर के कोरोना को हराने में लगा है। जिससे हमारा जीवन सुरक्षित हो सके। कोरोना की दूसरी लहर में आम लोगों को आवश्यक संसाधनों एवं सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता हेतु जिले के जनप्रतिनिधि, उद्योगपति एवं आम नागरिकों का लगातार सहयोग मिल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निरंतर प्रयासों से जिले के नागरिक एवं जनप्रतिनिधि, उद्योगपति द्वारा कोरोना काल में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग को निरंतर सहयोग कर रहे है। इसी कडी में कमीन्स टेक्नालॉजी प...

कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का करे पालन, घरों से बाहर नहीं निकले - एडीएम महेंद्र सिंह कवचे

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कन्नौद: दौरे पर आए देवास एडीएम महेंद्र सिंह कवचे ने मंगलवार को कन्नौद कोविड सेंटर का दौरा किया, कोविड सेंटर पर भौतिक स्थिति का जायजा भी लिया व मरीजों के मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी कोविड सेंटर प्रभारी डॉ राजकुमार बारवाल, डॉ आनंद अग्रवाल ने अवगत कराया।  डॉ राजकुमार बारवाल ने कोविड सेंटर के मरीजों की ओर से एडीएम महेंद्र सिंह कवचे से निवेदन किया कि मरीजों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन यहां पर है लेकिन बंद पड़ा होने के कारण मरीजों को मनोरंजन का साधन उपलब्ध हो  जिस पर से तत्काल नगर परिषद सीएमओ को मौखिक निर्देश किया। जिसके बाद पूरा अमला जनपद सभागृह में एडीएम महेंद्र सिंह कवचे, के मौजूदगी में कोरोना प्रबंधन की रणनीति एवं व्यवस्थाओं पर बैठक की गई बैठक में सूर्यकांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद, नागेश्वर प्रसाद पानिका तहसीलदार, प्रभांशु कुमार सिंह सीईओ जनपद पंचायत, विकास खंड शिक्षा अधिकारी डॉ लोकेश मीणा,अविनाश सोनानिया नायाब तहसीलदार कन्नौद, सतवास नायाब तहसीलदार, महेंद्र सिंह परमार थाना प्रभारी,अनिल जोशी सीएमओ नगर परिषद, शिवम गुप्ता...

श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

ग्वालियर में पत्रकारो के साथ की गई  घटना को लेकर आक्रोश में पत्रकार संघ देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कन्नौद आये दिन मप्र मे पत्रकारो के साथ घटनाए एवं झूठे कार्रवाई हो रही है, जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, व देश के प्रधानमंत्री के नाम कई बार ज्ञापन भी दे चुके है, उसके बाद भी आये दिन पत्रकारो पर घटनाएं व झूठे केस बढ़ते जा रहे है। ज्ञापन का वाचन अतुल गुप्ता ने किया, इस दौरान विनोद भूतड़ा ने बताया की बीते दिनों ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन होने पर पत्रकारो का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन देने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने पत्रकारो को ज्ञापन देने से रोका तथा अंग्रेजो की भांति दमन पूर्वक उनको गिरफ्तार कर लिया, जो पत्रकार संघ कतई बर्दाश्त नही करेगा। जबकि लोकतन्त्र मे जनता को भी अपनी बात रखने का व अपने हक के लिए लड़ने का अधिकार दिया गया है। लेकिन यहाँ तो ज्ञापन तक नही देने दिया, और पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया। इतना अत्याचार तो अग्रेजों के शासन में भी नही हुआ करता था, मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद व्दारा मुख्यमंत्री के नाम तैहसीलदार न...

देवास में जल्द से जल्द शुरू होगी किराना के सामान और आटे की होम डिलेवरी

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - देवास शहर में भी इंदौर उज्जैन की तर्ज पर किराना व्यवसायियों को होम डिलेवरी की सुविधा प्रदान की जा सकती है । देवास प्रशासनिक अधिकारियो ने ली देवास किराना व्यवसाइयो की मीटिंग में बोले निगमायुक्त विशालसिंह चौहान - किसी को भी काउंटर खोलने की अनुमति नही दी जायेगी,दुकान खोलकर कोई भी सामान नही बेच पायेगा । होम डिलेवरी की सुविधा जल्द शुरू की जायेगी। थोक किराना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर पमनानी ने कहा की । इंदौर उज्जैन की तर्ज़ पर देवास में भी कुछ छूट दी जाना चाहिए।

क्या पुलिस प्रशासन से व्यव्स्था नही संभल पा रही है? - शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी

 देवास की यातायात और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने उठाए सवाल देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - देवास शहर कांग्रेश के अध्यक्ष श्री मनोज राजानी ने कहा की मुख्य मार्ग एबी रोड़ को बंद करके किस तरह की व्यवस्था देना चाह रहा है प्रशासन ये समझ से परे है जबकि अधिकांश हॉस्पिटल एबी रोड़ पर ही है। ऐसे में स्थानीय एवं आसपास के ग्रामींण इलाकों से आने वाले मरीज कैसे उन हॉस्पिटलो तक पहुँच पाएंगे। क्या इसकी कोई व्यवस्था की है। बिना कारण घुमने वालो से पूछताछ कीजिए उन पर सख्ती कीजिए किसने रोका है, किंतु इस तरीके से शहर के बीचो बीच निकलने वाले मुख्य मार्ग को बंद करके कैसे कोरोना मुक्त होगा देवास ? क्या जिला अस्पताल तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता चिन्हित किया है यदि मरीज इंदौर जाना चाहे या उज्जैन की ओर जाना चाहे तो वह क्या करेगा या उसे फिर शहर से बाहर निकल बाईपास पर जाना होगा ऐसे में यदि कोई गंभीर मरीज है और इलाज नहीं मिला तो किसकी जवाबदेही होगी। एक ओर फैक्ट्रियां चालू है और उनमें काम करने वाला स्टाफ मजदूर कैसे वहाँ जा पाएगा। रास्ते बंद कर क्या सन्देश देना चाहते है आप।