हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा में जहा कोविड संक्रमण में अस्पतालों में कई बीमारियों का इलाज रुका हुआ है वही गर्भवती महिलाओं के लिए डिलेवरी करवाना एक चिंता की बात हो चली है इसी बीच 5 निजी अस्पतालों को कोविड सेंटर बनाया तो गया है पर महिलाओं के इलाज में रूचि न लेते हुए टालमटोल जवाब देकर उन्हें इधर से उधर भेजा जा रहा है वही मिली जानकारी अनुसार अभी हाल ही में खुले निजी जेएमडी हॉस्पिटल महिलाओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए आगे आया और अपने स्टाफ के साथ मिलकर सुरक्षित तरीके से पहली कोविड जांच में महिला जिसकी सीआरपी बढ़ी हुई थी उसकी डिलेवरी सफलता पूर्वक हुई सबसे बड़ी बात की जहा कोविड के ईलाज में सब व्यस्त है वही जेएमडी हॉस्पिटल कोविड 19 से पीड़ित गर्भवती महिला का ईलाज किया गया और महिला ने लड़के को जन्म दिया जानकारी अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है एवं जो महिलाए पॉजीटीव है व गर्भवती है उनका ईलाज ऑपरेशन व सीजर दोनों से इसी अस्पताल में किया जा रहा है ! एव सिर्फ कोविड ईलाज के लिए आयुष्मान योजना अंतगर्त जेएमडी अस्पताल भी अधिकृत किया गया है !
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment