नई दिल्ली (चक्र डेस्क) - बुधवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 290.69 अंक यानी 0.58 फीसदी गिरावट के साथ 49,902.64 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52 फीसदी गिरावट के साथ 15,030.15 पर बंद हुआ. आज सबसे ज्यादा सनफार्मा, नेस्ले इंडिया के शेयर में उछाल रहा. वहीं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर में गिरावट रही. बीएसई मिडकेप और बीएसई स्मालकेप में बढ़त रही. इससे पहले सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था.
इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई पर मार्केट बंद होते समय, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, बजाज आटो, टेक महिन्द्रा, एक्सिस बैंक, एसबीआई, रिलायंस, डा. रेड्डी, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक के शेयर में बढ़त रही. वहीं, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एलटी, इंफोसिस, टीसीएस, इंडसइंड बैंक में गिरावट देखी गई है.
ये हैं आज के टाॅप -5 गेनर्स और लूजर्स
कोल इंडिया, सिप्ला, सनफार्मा, युपीएल और नेस्ले इंडिया के शेयर लाभ में रहे. वहीं आज लूजर्स में टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम , एचडीऍफसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर रहे.
3,232 कंपनियों के शेयरों में हुआ कारोबार
आज बाजार बंद होते समय बीएसई पर कुल 3,232 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुए. इनमें 1,797 में बढ़त और 1,261 में गिरावट रही. आज का कुल मार्केट कैप 2 करोड़ 16 लाख रुपये रहा. सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज PSU में बढ़त, आटो और मेटल में गिरावट रही. पावर सेक्टर में 1 फीसदी की बढ़त रही. सबसे अधिक REALTY में 2% से ज्यादा बढ़त देखने को मिला.
Comments
Post a Comment