ओटी की सारी सामग्री आई, एसी कनेक्शन भी किया, वायरिंग की वजह से नहीं किया चालू
देवास (निप्र) - जिला अस्पताल काे काेविड सेंटर बनाने के बाद वहां से प्रसूति वार्ड काे 10 मई काे शिफ्ट किया गया था। प्रसूताओं काे परिजन ले जाने लगे और अब तक 205 से अधिक नाॅर्मल डिलीवरी भी हाे चुकी हैं। सबसे ज्यादा परेशानी सीजर वाली प्रसूताओं काे रही। तीन दिन से जिला अस्पताल से ओटी काे भी शिफ्ट कर दिया, लेकिन मंगलवार तक भी चालू नहीं हाेने से गंभीर प्रसूताओं के सीजर नहीं हाे पा रहे हैं। महिलाओं की गंभीर स्थिति काे देखकर डाॅक्टर उन्हे इंदाैर एमवायएच रेफर कर रहे हैं। इंदाैर में काेराेना संक्रमण के डर से ज्यादातर सीजर वाले प्रसूताओं काे परिजन देवास के निजी अस्पतालाें में भर्ती कर रहे हैं। बीमा अस्पताल के पहली मंजिल के ओटी काे प्रसूताओं के लिए आरक्षित कर दिया है। यहां तैयारियां भी हो गईं हैं। लेकिन खिड़ी न होने से सपाेकेशन हाे रहा है। हालांकि जिला अस्पताल से एसी निकालकर यहां फिट कर दिया है, लेकिन पुरानी वायरिंग के कारण नहीं चल पा रहा। जिला अस्पताल के प्रसूति ओटी में एक माह में 8 से 12 महिलाओं की सीजर से डिलीवरी हाेती है। गंभीर महिलाओं के सीजर करते समय डाॅक्टराें काे पूरा ध्यान रखना पड़ता है। 15 मई तक डिलीवरी जिला अस्पताल के ओटी में हुई, उसके बाद सामग्री काे शिफ्ट करने का काम चलता रहा। पूरी सामग्री गए मंगलवार काे तीन दिन हाे चुके, लेकिन अभी तक ओटी चालू नहीं हाे सकी है।
जिला अस्पताल से बीमा अस्पताल में प्रसूताओं के सीजर के लिए ओटी शिफ्ट कर दिया है। संभवत: बुधवार काे हम ओटी चालू करवा देंगे, प्रसूताओं काे बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में अब 2 टैंकर प्रतिदिन डलवा दिए जाएंगे, जिससे पानी खत्म नहीं हाे। अन्य व्यवस्था भी करवा दी जाएगी। - डाॅ. एमपी शर्मा, सीएमएचओ देवास
Comments
Post a Comment