भोपाल (ब्यूरो) - तूफान ताऊ ते पिछले दो दिन में मध्यप्रदेश में भी काफी असर दिखा गया. तूफान के असर के कारण प्रदेश भर के 49 जिलों में तेज बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ प्रदेश भर के जिलों में मॉनसून की तरह बारिश की झड़ी लगी. मौसम विभाग का कहना है मध्य प्रदेश में 2 से 3 दिन तक तूफान का असर रहेगा. भोपाल सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 5 संभागों के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इन ज़िलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुर कला, शहडोल, रीवा, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद और ग्वालियर जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी मौसम विभाग दे रहा है. इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
दो दिन बाद बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है एक-दो दिन तक ताऊ ते तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी रहेगा. इसके बाद तूफान का असर कम होने की संभावना है. फिलहाल पूर्वी मध्य प्रदेश में चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है. बारिश भी लगातार हो रही है. बारिश होने से नमी बनी रहेगी. हालांकि बीच-बीच में धूप निकलने से तापमान में भी इजाफा होगा. लोकल सिस्टम के कारण शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी होने की संभावना है.
बारिश के आंकड़े
- मंडला 58 मिमी
- सिवनी 58.2 मिमी
- सतना 55 मिमी
- उमरिया 55.4 मिमी
- छिंदवाड़ा 40 मिमी
- गुना 35 .4 मिमी
- दतिया 33.4 मिमी
- नौगांव 24मिमी
- दमोह 18.मिमी
- टीकमगढ़ 23 मिमी
- श्योपुरकलां 18 मिमी
- उज्जैन 4 मिमी
- शाजापुर 5मिमी
- रतलाम 5 मिमी
- होशंगाबाद 15.8 मिमी
- पचमढ़ी 10मिमी
- बैतूल 3.6 मिमी
- सागर 16 मिमी
- रायसेन 1.6 मिमी
- ग्वालियर 15 मिमी
- सीधी 27.4 मिमी
- रीवा 11 मिमी
- नरसिंहपुर 4 मिमी
- मलाजखंड 2.2 मिमी
- भोपाल 2.1 मिमी
- खजुराहो 40 मिमी
- इंदौर 0.4 मिमी
- जबलपुर 23.4 मिमी
- धार 0.2 मिमी
- भोपाल 3.8 मिमी बारिश दर्ज हुई
मंडला-सीधी में तापमान 40 डिग्री
प्रदेश के कई जिले बारिश से तरबतर थे तो कहीं गर्म हवा चल रही थी. मंडला और सीधी में तापमान 40 डिग्री के पार रहा. इन दोनों जगह का पारा 40 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.खण्डवा 37.5डिग्री, खरगोन 37.8डिग्री, सिवनी 36.4 डिग्री, छिंदवाड़ा 35.6 डिग्री, दमोह 35.5डिग्री, जबलपुर 35 डिग्री खजुराहो 36.5 डिग्री, नरसिंहपुर 37 डिग्री और नौगांव में 35 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.
Comments
Post a Comment