ब्लड कलेक्शन वेन का कृषि मंत्री के हाथों हुआ श्री गणेश, अब से गांव गांव जाकर ब्लड को एकत्रित किया जावेगा
हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिले में अब रक्तदान के लिए जिला मुख्यालय के अस्पताल में आने की आवश्यकता नही होगी अब हर गांव गांव हॉकर ब्लड सेम्पल के लिए शासन द्वारा जिले को ब्लड कलेक्शन के लिए वेन मिल गई है जिसका श्री गणेश आज से हुआ।कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले की पहली रक्त संग्रहण एवं परिवहन वेन का लोकार्पण किया। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि रक्त संग्रहण वैन से जिले के किसी भी क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित कर आसानी से रक्त संग्रहण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले ग्रामीण क्षेत्र के अनेक युवा रक्तदान करने के इच्छुक थे, किंतु उसके लिए उन्हें शहर आना होता था। अब वे रक्त संग्रहण वेन के माध्यम से रक्तदान में अपना सहयोग दे सकेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, कलेक्टर संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर जैसानी तथा सिविल सर्जन डॉ शिरीष रघुवंशी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment